Ad

Tag: CaptAmrinderSingh

Congress Capt In Punjab Amarinder Promises to Investigate ‘Fake’ Encounters

[Mohali,Punjab] Congress Captain In Punjab Amarinder Promises to Investigate ‘Fake’ Encounters
Capt Amarinder Singh said that If Congress comes to power in Punjab, the “fake” encounters during militancy as claimed by a former cop will be investigated, Capt Is party’s state unit chief .
The PCC president said what Gurmeet Singh Pinky, an alleged militant-turned-policeman, has alleged appears to be the “tip of the iceberg” only and the Congress government will find out the entire truth.
Pinky, who was released from jail in May after serving a sentence for murdering a youth, has alleged that he was witness to at least 50 “fake” encounters and that the bodies had been disposed of as “unidentified”.
“As a civilised society, we cannot allow such things to happen and those who did it must face the music,” the former Chief Minister said after participating in a ‘dharna’ staged by ‘Shikhya Providers’ (Education Providers) for their regularisation.
He said Pinky had made “shocking” claims which cannot be accepted in a constitutional and democratic society. “We will reach the root of the matter and ensure that the guilty are punished,”
About the ‘Shikhya Providers’, Amarinder said all of them will be regularized if the Congress forms government.
He questioned why the government was not regularising their services when it had announced to recruit one lakh people in the government jobs.
The PCC President claimed that his party was “far ahead” of the ruling SAD-BJP alliance and was certain to form the next government.
He said Aam Aadmi Party may be able to cause some noise but when it comes to elections, it really did not have any scope in Punjab leave aside forming the government.
He said Punjab had suffered during the 10 years of Akali “misrule” and it cannot afford another five years of “chaos”.
“People are wise enough to make a distinction as what we did between 2002 and 2007 and what Akalis did in ten years and what the AAP has done in Delhi,” Amarinder said.
He said Punjab needs a government which has both competence and experience and only Congress can provide that government.

पंजाब बंद के दौरान जालंधर में भी सिख संगठनों ने कराया बंद

[जालंधर]जालंधर में सिख संगठनों ने कराया बंद|कांग्रेस ने इसके पीछे राज्य सरकार का हाथ बताया
पंजाब के फरीदकोट की घटना के खिलाफ विभिन्न सिख संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया जिसके मध्यनजर जालंधर में बंद से बाजार खासा प्रभावित रहा| सरकारी दफ्तरों+बैंकों में रोजाना की तरह काम काज हुआ।
पंजाब बंद के दौरान विभिन्न सिख संगठनों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने आज जालंधर में बंद के दौरान दुकान, बाजार बंद करवाये तथा जालंधर लुधियाना मुख्य सडक एवं शहर की अन्य सडकों को जाम कर दिया।
बंद के दौरान शहर में दुकान, बाजार तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। सुबह कुछ लोगों ने अपनी अपनी दुकानें खोली थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने जबरन उनके दुकान बंद करवा दी। शहर के ज्योति चौक इलाका पूरी तरह बंद रहा।
शहर में सडकों पर सिख कार्यकर्ता हाथ में कृपाण लेकर चलते दिखाई दिए |
इस बंद के कारण दिल्ली लाहौर बस सेवा भी थोडी देर के लिए प्रभावित हुई।
पुलिस के जवानों ने दिल्ली से आ रही सदा ए सरहद बस को पीएपी से वापस रामामंडी की ओर ले जाकर वहां से रांग साइड से अमृतसर बाइपास पहुंचवाया और आगे की ओर रवाना किया।पुअर सी एम और कांग्रेस लीडर कप्तान अमरिंदर सिंह ने इस के पीछे प्रदेश सरकार का हाथ बताया उन्होंने आरोप लगाया के समस्यायों से ध्यान भटकाने के लिए यह विवाद पैदा किया गया है

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया

[चंडीगढ़] कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख फॉर जस्टिस के आरोपों को खारिज किया
पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विवादित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’[एसऍफ़जे] द्वारा अमेरिकी एटॉर्नी जनरल से अपने खिलाफ की गयी एक शिकायत में लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। एसएफजे ने उनपर उन पुलिस अधिकारियों को बचाने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिनके खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें हैं।
कैप्टेन अमरिंदर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस शिकायत को खारिज करता हूं क्योंकि यह केवल सस्ता प्रचार पाने के उद्देश्य के दायर की गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि उक्त संगठन ने उन अधिकारियों के नाम का उल्लेख किया होता जिनको मैंने बचाया और बढ़ावा दिया।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा पंजाब पुलिस आतंक के खिलाफ लडाई लड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एसएफजे के आरोपों का उपहास करते हुए कहा, ‘‘क्या वह यह कहना चाहता हैं कि मुझे पूरे पुलिस बल को बख्रास्त कर देना चाहिए था।’’ अमरिंदर ने कहा, ‘‘इसके अलावा मुझे पूछना है कि क्या अमेरिकी सरकार अपने देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करेगी?’’ उन्होंने कहा कि यह शिकायत पूरी तरह से प्रेरित है और कुछ निहित स्वाथरें और पंजाब के राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर की गयी है जो उन्हें अमेरिका जाते नहीं देखना चाहते।
अमरिंदर ने कहा, ‘मुझे दोहराने दीजिए कि कुछ भी हो जाए मैं उत्तरी अमेरिका के अपने दौरे पर जाउंगा।’’