Ad

Tag: CBI Director Alok Kumar Verma

Congress Seeks Removal of CVC: CBI Director Row

[New Delhi]Congress Seeks Removal of CVC: CBI Director Row
Congress spokesperson Abhishek Manu Singhvi at a press conference at the AICC headquarters said, CVC K V Chowdary is being made to “act like a puppet” of the government, and lobbying for Asthana (CBI Special Director Rakesh Asthana).
Singhvi on Saturday had alleged that the government stood exposed after Justice (retd) A K Patnaik claimed that he had not seen the commission’s recommendations against Verma and not accorded his assent.
He said the Selection Committee removed Verma based on Asthana’s charges, whose plea to quash the FIR against him was dismissed by the Delhi High Court.

Fmr CBI Chief Alok Verma Resign,Current Tenure Was Upto 31st January

[New Delhi]Fmr CBI Chief Alok Verma Resign,Current Tenure Was Upto 31st January
Former CBI chief Alok Verma submitted his resignation from service on Friday, a day after he was removed from his post by a high powered committee.
He was Granted extension to serve Government as Director, CBI till January 31, 2019,
He has already crossed the superannuation age for DG Fire Service, Civil Defence and Home Guards.
Verma, a 1979-batch IPS officer from AGMUT cadre, was transferred from the position of CBI Director to Director General, Fire Service, Civil Defence and Home Guards under the home ministry Thursday.
The move came after a high powered selection committee comprising Prime Minister Narendra Modi, Justice A K Sikri and leader of Congress in Lok Sabha Mallikarjun Kharge, in a split verdict, decided to transfer him 21 days ahead of the completion of his tenure.

कांग्रेस ,दागी आलोक वर्मा को सीबीआई से हटाने के बहुमत के फैसले के खिलाफ

[नयी दिल्ली] कांग्रेस दागी आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाने के फैसले के खिलाफ
सी आई एस एफ से सी बी आई में लाये गए अलोक वर्मा को अग्नि शमन विभाग में भेज दिया गया है| वर्मा पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप बताये जा रहे हैं जिनकी जांच जारी है|
एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष अपनी जन सभाओं और संसद में लगातार स्वयं को करप्शन के खिलाफ यौद्धा के रूप में प्रस्तुत करने में लगे हैं लेकिन दूसरी तरफ अलोक वर्मा जैसे दागी अधिकारियों को बचाने में भी लगे हुए है| कांग्रेस द्वारा बार बार राफेल के साथ अलोक वर्मा का नाम जोड़ा जा रहा है|राहुल गाँधी के अनुसार अलोक वर्मा राफेल की जांच करना चाहते थे, इसीलिए उन्हें सीबीआई से बाहर किया गया लेकिन दुसरे पक्ष के अनुसार वर्मा के अधीनस्थ अस्थाना द्वारा वर्मा पर करप्शन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनकी जांच चल रही है जांच प्रभावित न हो इसीलिए इसीलिए वर्मा को भी जबरन छुट्टी पर भेजा गया था लेकिन वर्मा सुप्रीम कोर्ट के मार्ग से निदेशक पद पुनः प्राप्त करने में सफल हो गए |पद पर पहुँचते ही आनन् फानन में ट्रांसफर करने शुरू कर दिए| नवीनतम घटना अकरम के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन सदस्यीय सलेक्ट कमिटी ने बहुमत के आधार पर अलोक वर्मा को सी बी आई के लायक नहीं समझा और उन्हने अग्नि शमन विभाग में भेज दिया|
आलोक वर्मा के भविष्य पर विचार करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्चाधिकार प्राप्त सलेक्ट कमिटी की बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक को पद से हटाने के कदम का विरोध किया।
सलेक्ट कमिटी ने वर्मा को पद से हटाने का फैसला किया है। दो दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने वर्मा को इस पद पर बहाल किया था।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान समिति के सदस्य खड़गे ने कहा कि वर्मा को दंडित नहीं किया जाना चाहिये और उनका कार्यकाल 77 दिन के लिये बढ़ाया जाना चाहिये। इस अवधि के लिये वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया था।
यह दूसरा मौका है जब खड़गे ने वर्मा को पद से हटाने पर आपत्ति जताई।
तीन सदस्यीय समिति में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के तौर पर न्यायमूर्ति ए के सीकरी भी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि वर्मा के खिलाफ कुछ आरोप हैं, इसपर खड़गे ने कहा, ‘‘आरोप कहां हैं।’’
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘आलोक वर्मा को उनका पक्ष रखने का मौका दिये बिना पद से हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एकबार फिर दिखा दिया है कि वह जांच–चाहे वह स्वतंत्र सीबीआई निदेशक से हो या संसद या जेपीसी के जरिये– को लेकर काफी भयभीत हैं।’’
वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया। इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं।

Top Court Reinstates Alok Verma as CBI’s Director:Parrot Freed

[New Delhi]Top Court Reinstates Alok Verma as CBI’s Director:Parrot Freed Verma’s Tenure Ends On 31st January
The Supreme Court on Tuesday set aside the Centre’s October 23 decision divesting CBI Director Alok Kumar Verma of his powers and sending him on leave.
The top court reinstated Verma but restrained him from taking any major policy decision till the Central Vigilance Commission inquiry into corruption charges against him is over.
The apex court also said that any further decision against Verma would be taken by the high-powered committee which selects and appoints the CBI Director.This Includes Opposition Leader Also
The court also set aside the Centre’s decision to appoint senior IPS officer M Nageswara Rao, who was the joint director, as the interim chief of the agency.
The judgment on Tuesday was penned by Chief Justice of India Ranjan Gogoi. However, the CJI didn’t attend the court and the judgment was pronounced by Justices S K Kaul and K M Joseph.
Verma’s two-year tenure as CBI Director ends on January 31.
file photo