Ad

Tag: CCSUniversity

मेरठविश्वविद्यालय के छात्रों ने भी मोर्चा संभाला

(मेरठ,यूपी) सीसीएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी मोर्चा संभाला
विश्वविद्यालय में #नेगेटिवमार्किंग शुरू की गई है जिसके विरुद्ध छात्रों में आक्रोश है
प्रदर्शनकारी छात्रों के अनुसार नेगेटिवमार्किंग का निर्णय आननफानन में लिया गया है जिसके लिए कोई परीक्षण तक नही दिया गया जो कि उनके नतीजों को प्रभावित करेगा

छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त किया

ccs university main samajwadi party ka pradhan mantri pakoda rojgar yojna (4) (1)[मेरठ,यूपी] छात्रों ने विश्वविद्यालय में पकौड़े के स्टाल लगाकर बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त कियासमाजवादी पार्टी के छात्र सदस्यों ने आज विश्वविद्यालय में “पकौड़ा” स्टाल लगाए
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज लाल टोपी लगाए छात्रों ने पकौड़े के स्टाल लगा कर बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया |स्टाल पर लगे एक प्ले कार्ड पर एक छात्रा लाल टोपी लगाए पकौड़े काट रही है और इसी प्ले कार्ड के माध्यम से कह रही है के मैंने एम बी ऐ किया है मुझे पकौड़े नहीं बेचने मुझे रोजगार चाहिए |
इसके अलावा बैनर भी टाँगे गए जिनमे पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और अतुल प्रधान के चित्रों के साथ स्थानीय छात्र नेताओं के फोटो हैं जिन पर लिखा है “प्रधान मंत्री पकौड़ा रोजगार योजना”
भाजपा के राष्ट्रवाद का भी मजाक उड़ाते हुए लिखा है “भाजपा के राष्ट्रवादी पकौड़े”

शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज में ८५% छात्र अनुत्तीर्ण :सीसीएस विश्विद्यालय में पुनर्मूल्यांकन की मांग

[मेरठ,यूपी]शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज में ८५% छात्र अनुत्तीर्ण :सीसीएस विश्विद्यालय में पुनर्मूल्यांकन की मांग
शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज के अनुत्तीर्ण किये छात्रों ने आज सीसीएस विश्विद्यालय में प्रदर्शन किया और उत्तर पुस्तिकाओं के पुनः मूल्यांकन की मांग की| छात्र संघ अध्यक्ष गौरव गुज्जर के न्रेतत्व में गाजियाबाद स्थित शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज के अनुत्तीर्ण किये छात्रों ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन भी सौंपा |ज्ञापन में बताया गया के गाजियाबाद स्थित शम्भू दयाल डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम और बी ऐ द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में ८५% छात्र +छात्राओं को फेल कर दिया गया है|छात्रों ने दावा किया है के उनकी परीक्षाएं ठीक हुई थी|इसी के मध्यनजर कापियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग की गई|

संभागीय परिवहन कार्यालय [आरटीओ] में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया

[मेरठ,यूपी]संभागीय परिवहन कार्यालय [आरटीओ] में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया
सी सी एस यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विनीत चपराना ने अपने साथियों के साथ आर टी ओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया |आर टी ओ को भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए दलाल प्रथा समाप्त किये जाने की मांग की गई
कार्यालयाध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा को प्रेषित ज्ञापन में निम्न मांगे भी रखी गई
[१]विभाग में दलाल प्रथा को समाप्त किया जाये
[२]डग्गामार वाहनों को बंद किया जाये
[३]बड़े वाहनों की फिटनेस की पारदर्शी नियमित जांच हो
[४]स्कूली बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले टेम्पो और स्कूलों पर कार्यवाही हो

मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए छात्रों ने प्रदेश सरकारको भैंस बना कर उसके समक्ष बीन बजाई

[मेरठ]मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए छात्रों ने प्रदेश सरकारको भैंस बना कर उसके समक्ष बीन बजाई
मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए आज छात्रों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाये और व्यंगात्मक रूप से भैंस के आगे ट्रम्पेट[बीन] भी बजाये| मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में राज्य सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए मेरठ के छात्रों ने अनूठी पहल की|नेता विनीत चपराना के न्रेतत्व में चो चरण सिंह . विश्व विद्यालय के छात्रों ने भैंस के आगे ट्रम्पेट[बीन] बजा कर रोष प्रगट किया |छात्रों ने कहा की मेरठ के साथ धोखा हुआ है लेकिन स्मार्ट सिटी उनका हक है जिसे लेकर रहेंगे

शिक्षण संस्थानों में कालाधन ,तरलता का गुण पलट कर, नीचे से ऊपर की तरफ बहना शुरू हो गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित छात्र

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? ओये ये कुकुरमुत्तों से खुलते जा रहे स्कूल+कॉलेज+यूनिवर्सिटीज निरंकुश होते जा रहे हैं इन पर कोई नियंत्रण नहीं रहा देख तो डिग्रियां बिक रही हैं ग्रेजुएट्स बेकार माउस पर भिड़ने को अभिशिप्त हैं |गलगोटिया कॉलेज के मालिकों पर धोखा धडी का केस दर्ज हो गया है |सी सी एस यूं के ३ कालेजों के एल एल बी कोर्स अवैध हो गए हैं |दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ अब इन तीनों कालेजों में पिछले वर्षों में दी गई लॉ की डिग्री गैर कानूनी घोषित कर दी गई है |इस डिग्री से बने वकील नीम वकील बना दिए गए हैं|बी एड वालों को कोई बारह के भाव भी नहीं पूँछ रहा |ओये हसाडे फ्यूचर का क्या होगा?
JamosCartoon

झल्ला

बाउ जी यूनिवर्सिटी में डॉक्ट्रेट का ठप्पा लगाने से लेकर अब तो स्कूलों में फेल होने वाले छात्रों को एडमिशन देकर “अपर्याप्त शिक्षक संख्या से ” बोर्ड एक्साम्स पास कराने का ठेका लेने वाले स्कूलों+कॉलेजों का भी चलन चल निकला है|कॉलेजों में बेचारे छात्र संगठनों को राजनीती सेही फुर्सत नहीं मिलती ऐसे में काला खजाना तरलता का गुण बदल कर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाभाविक रूप से बहता है |काले की छाया में सफ़ेद धन भी अदृश्य होने लग पढ़ा है|

आई.आई.एम.एस. बना ई0 कूपन वितरण केन्द्र

[मेरठ]गढ़ रोड़ स्थित इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज,[ IIMS ] मेरठ को चौधरी चरण सिंह[ CCS ] वि.वि. के यू.जी UGकोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक ई -कूपन के वितरण केन्द्र बनाया गया है|इसके साथ ही IIMS को आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन केन्द्र भी बनाया गया है।
यह केन्द्र आगामी 16 जून से सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेगा। इच्छुक छात्र/छात्राओ द्वारा यह सुविधा निशुल्क प्राप्त की जा सकेगी
संस्थान के चेयरमैन के निजी सचिव डॉ अमित शर्मा के अनुसार आई0आई0एम0एस0 कालिज मे ही आगामी 16 जून से बी.एड.[BEd ] की काउन्सीलिग भी शुरु होगी।

विनायक विद्यापीठ ने प्रतिभाओं में नवीन ऊर्जा संचार के लिए ४३६ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

[मेरठ]विनायक विद्यापीठ में आज[ मंगलवार] को प्रतिभाओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से ४३६ मेधावी छात्र+छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया|

विनायक विद्यापीठ ने प्रतिभाओं में नवीन ऊर्जा संचार के लिए ४३६ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

विनायक विद्यापीठ ने प्रतिभाओं में नवीन ऊर्जा संचार के लिए ४३६ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया


मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ में इंटर पास और विभिन्न प्रतिभाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया |
सी सी एस यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति डॉ जे के पुंडीर द्वारा प्रारम्भ कराये गए इस सम्मान प्रतिभा समारोह में सी एम ओ दिल्ल्ली डॉ एस के काकरान +राजपाल काकरान+ चैयरमेन डॉ सोमेंद्र तोमर +डॉ सुमन श्रीवास्तव+मनोज कुमार+उर्मिला मोरल+बिना रावत+अदिति सोनी+संदीप+सचिन अहलावत+वीर सिंह सैनी+प्रदीप नागर+कपिल विकास +अरुण+आदि उपस्थित थे|
संस्थान के बी सी ऐ के टॉपर्स अजित+शिखा+रूपा+बी बी ऐ के गुलिस्ता+आँचल+प्रियंका+बी एस सी होम्स साइंस के रश्मि+दीपिका+सिमरन+एकता+ माइक्रोबायोलॉजी+बायोटेक्नोलॉजी+एम बी ऐ+आदि के टॉपर्स को मेडल+प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया|