Ad

Tag: CeaseFireViolationsAtPakistanBorder

भारत और पाकिस्तान को कश्मीरी अलगाववादियों ने एक बार फिर अलग किया: वार्ता स्थगित

भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप को लेकर पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित वार्ता स्थगित कर दी गई है|पाकिस्तान ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है|पाकिस्तानी सेनाओं दवारा सीमाओं पर सीज फायर का लगातार उल्लंघन किये जाने के बावजूद रिश्ते सुधारने के लिए सचिव स्तर की वार्ता पर सहमति बन गई थी जिसके लिए भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह 25 अगस्त को इस्लामाबाद जाने वाली थी लेकिन अब नहीं जाएंगी। भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए यह कदम वापिस लिया है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान उच्चायुक्त ने कथित कश्मीर के अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात का अपना निर्णय नहीं बदला |
यह विवादित मुलाकात आज दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में हुई |इसीके फलस्वरूप पाकिस्तान के उच्चायुक्त से कहा गया है कि भारत के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है । बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में अंदरूनी हालत विस्फोटक स्थिति में पहुंचे हुए हैं जिस कारण यह कूटनीति खेली गई है
भारत के इस निर्णय पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है कि पूर्व में भी हमेशा भारत से वार्ता से पूर्व कश्मीरी नेताओं से बात की जाती रही है इसीलिए भारत सरकार का यह निर्णय एक सेट बैक है |भारतीय विदेश सचिव के अनुसार पाकिस्तान कि यह हरकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए रचनात्मक कूटनीतिक संपर्क को नजरअंदाज करना है |उधर सीमाओं पर लगातार पाकिस्तान द्वारा संघषर्विराम का उल्लंघन किया जा रहा है बीती रात भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में 20 सीमा चौकियां+ नागरिक इलाकों पर मोर्टार बम दागे गए |अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की गई |इसमें एक ग्रामीण के घायल होने का समाचार है
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने भारतीय सेनाओ की हौंसला अफजाई के लिए अमृतसर जिले में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते डेरा बाबा नानक इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

पाकिस्तान के दो महीनों में सीजफायर तोड़ने पर सवाल पूछ कर गुलाम नबी आज़ाद स्वयं ही घिर गए

[नई दिल्ली]सीमा पर पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे सीजफायर के उल्ल्ंघन पर प्रश्न करके कांग्रेस आज ,मंगलवार,स्वयं ही घिर गई|रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सीज फायर के उललंघन के आंकड़े प्रस्तुत करके ना केवल यूं पी ऐ सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया वरन पाकिस्तान को भी करारा जवाब दे दिया| कांग्रेस के राज्य सभा में नेता गुलाम नबी आजाद आज राज्य सभा में अपने प्रश्न पर ही निरुत्तर हो गए|
सम्भवत एन डी ऐ सरकार को पाकिस्तान के मुद्दे पर घेरने के उद्देश्य से गुलाम नबी आजाद ने चुनावों के दौरान पाकिस्तान के सामने सर नहीं झुकाने के नरेंद्र मोदी के दावे पर तंज करते हुए मोदी सरकार के दो महीने के कार्यकाल के दौरान हुए सीज फायर उललंघन के आंकड़े मांगे |
इस पर अरुण जेटली ने जवाब दिया कि हमारा सर ना कभी झुका है और ना ही कभी इसे झुकने देंगे
पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर जेटली ने बताया कि अटल बिहारी वाजपई की सरकार से जब सत्ता कांग्रेस को मिली थी तब केवल एक सीज फायर का उल्ल्ंघन हुआ था लेकिन जब यूं पी ऐ ने सत्ता छोड़ी तो ुयह आंकड़ा साढ़े तीन सौ पर था और वर्तमान मोदी सरकार के दो महीने के कार्यकाल में [१७ जुलाईतक ] सीजफायर तोड़ने के केवल १९ मामले हैं और सभी में हमलावर को करारा जवाब दिया गया है|
गौरतलब है कि१६ वीं लोक सभा के लिए चुनावी भाषणों में नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ यूं पी ऐ की सरकार को कमजोर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी| लेकिन आजलगता है कि राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद पूरी तैयारी के बगैर ही प्रश्न पूछ बैठे तभी उन्हें जवाब आने पर निरुत्तर होना पड़ गया