Ad

Tag: CENTRAL GOVT

मोदीभापे!बोनस के लिए धन्यवाद,लेकिन डी ए कित्थे ?

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया मुबारकां!
ओए केंद्र सरकार के 30 लाख निम्न श्रेणी के कर्मियों के बैंक खातों मे सीधे 3737 करोड़ ₹ का बोनस जा रहा है ।इस प्रोडक्टिविटी और नॉन प्रोडक्टिविटी बोनस से अब तो बाजारों की रौनक लौटे ही लौटे
#झल्ला
सेठ जी! वाकई घर मे दाम बढ़ने से दोनों हाथों उलीचना ही स्यानोंकाम हैं इससे बाबू खुश +बाबुआईन भी खुश +लाला जी की तोंद की खुशी भी कायम
लेकिन #डीए का भी तो कुछ दस्सो

Centre May Provide LTC to 48 L Employees to go Abroad

[New Delhi] Centre May Provide LTC to 48 L Employees to go Abroad on LTC
This plan, has been mooted by the Ministry of External Affairs (MEA), proposes to include five central Asian countries — Kazakhstan, Turkmenistan, Uzbekistan, Kyrgyzstan and Tajikistan — under the Leave Travel Concession [LTC] scheme
The move to allow central government employees to visit these countries is aimed at increasing India’s footprint in the strategically important Central Asian region
Earlier in March, the government said that it has shelved a proposal to allow LTC to its employees to visit SAARC countries.

Centre Extends DefenceCanteen[csd] Facilities To Family Pensioners Also

[New Delhi]Defence Canteen Facilities Extended To Family Pensioners Also
As per Col,MP Varghese,OIC Smart Card Cell ,Canteen Services, Govt of India, On 04 Mar 2016 has extended Canteen facilities to family pensioners of retired Defence Civilian employees..Further Canteen Officer Added,The procedure for processing of applications will be as per this Dte letter No 96301/Q/DDGCS/Policy dated 12 Aug 2015.
The applicant must write Family Pensioner of retired defence civilian on the application form.3. All Fmns/Units/URCs Are Issued Instructions Accordingly.Last Year Canteen Facilities Were Restored To Defence Civilian Pensioners

Download signed copy here

Delhi Assures all Help to jammu &Kashmir Govt to Cope up with Floods

[Srinagar,New Delhi]Central Govt assures all help to J & K Govt to cope up with floods
The Central Govt. has assured the state Govt. to make available all possible help.Over past 2-3 days due to excessive rains in Jammu and Kashmir a flood like situation has developed in many parts of the state. Jhelum water Started Receding But Budgam landslide has taken 16 Precious Lives So Far
The State Govt. has an amount of Rs.209.70 crores available under SDRF (as on 13.02.2015). Out of this amount state govts can disburse input subsidy to farmers in respect of crops which have suffered more than 50% losses. The officials of Department of Agriculture and Cooperation are in constant touch with state Govt. officials. As soon as flood waters recede, the central govt. officials will assess the losses.
6 bodies were recovered today in Budgam district taking the death toll to 16 in Jammu and Kashmir as several areas of the Valley and parts of Jammu were in deluge caused by heavy rain over the weekend. The six bodies were recovered today from the debris in Laden village in Chadoora of Budgam, State Witnesses unprecedented devastating flood only After seven months As authorities declared a flood situation in Kashmir, the Centre and the state government swung into action, with eight teams of National Disaster Response Force (NDRF) being rushed to the Valley to help in rescue and relief.

धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाला कार्यालय भी कर्मचारियों की कमी से अभिशिप्त है

धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाला कार्यालय भी कर्मचारियों की कमी से अभिशिप्त है
देश में बेशक धोखाधड़ी के गंभीर मामलों का ग्राफ ऊपर जा रहा है लेकिन धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाले कार्यालय में कर्मचारियों की बेहद कमी होती जा रही है |वर्तमान में लगभग ५०%कर्मियों की कमी स्वीकार की जा चुकी है| इस कमी को दूर करने के लिए भर्ती नियमों में संशोधन करने का प्रस्‍ताव अभी तक कार्मिक मंत्रालय में लंबित है|
कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री सचिन पायलट ने आज राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि धोखाधड़ी के गंभीर मामलों के जांच कार्यालय में कर्मचारियों की काफी कमी है। 95 तकनीकी कर्मचारियों के मुकाबले 53 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। इनके अलावा रिक्‍त स्‍थानों पर काम करने के लिए अनुबंध पर सात कर्मचारी रखे गए हैं।
श्री पायलट ने कहा कि इस कार्यालय के गठन के समय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार कार्यालय में कर्मचारी मुख्‍य रूप से प्रतिनियुक्ति पर रखे जाते हैं। सरकार विभिन्‍न संगठनों से कर्मचारी लेने के प्रयास कर रही है। इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिए जाते हैं।
श्री पायलट ने कहा कि कर्मचारियों की कमी को दूर करने के‍ लिए कार्मिक मंत्रालय को भर्ती नियमों में संशोधन करने का प्रस्‍ताव भेजा गया है, ताकि प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी न मिलने की स्थिति में इनकी सीधी भर्ती की जा सके। अवकाश प्राप्‍त सरकारी अधिकारियों को कन्‍सलटेंट के रूप में रखने के बारे में भी अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।

मनरेगा के तहत १६२ रुपये प्रति मानव दिवस की दर से भुगतान करने वाला पहला प्रदेश बिहार

[पटना]मनरेगा के तहत भारत सरकार द्वारा मजदूरी दर १३८/= प्रति मानव दिवस तय है लेकिन श्रम विभाग ने १६२/=प्रति मानव दिवस तय किया है|२४/की कमी को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जात है|यह दावा आज बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सचिव अमृत लाल मीणा ने किया|
मनरेगा+इंदिरा आवास यौजना+जीविका+प्रखंड प्रशासन +,सामजिक आर्थिक+जाति आधारित कार्यों के निष्पादन में उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए सचिव श्री मीणा ने बताया कि मनरेगा के अधिनियम ६ के तहत भारत सरकार द्वारा मजदूरी दर मात्र १३८/=तय की गई है लेकिन श्रम विभाग ने नियत न्यूनतम मजदूरी दर के आधार पर १६२/= प्रति मानव दिवस दिया जाना चाहिए|ऐसे में २४/=प्रति मानव दिवस[१६२-१३८=२४/=] का भुगतान प्रदेश सरकार द्वार किया जा रहा है|उन्होंने दावा किया कि मनरेगा के तहत १६२/= प्रति मानव दिवस का भुगतान करने वाला बिहार पहला राज्य है|

केंद्र सरकार अपने रक्षा सचिव को कैग के बजाय अकाउंटेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकता है ;जनहित याचिका

नए कैग की न्युक्ति को लेकर आर टी आई के बाद अब पी आई एल दाखिल कर दी गई है| राष्ट्रपति डा, प्रणव मुखर्जी ने देश के लेखानियंता[ Comptroller ]& [ AuditorGeneral ] के रूप में केंद्र सरकार के रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को शपथ दिला दी है लेकिन इसको चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को एक जनहित याचिका भी दायर कर दी गई।याचिका में कहा गया है कि वह खुद रक्षा सचिव के रूप में काम कर चुके हैं और हाल के दिनों में रक्षा सौदे में अनेकों घोटालों की बात सामने आई है। कहा गया है कि रक्षा विभाग के एक पक्षकार द्वारा किया जाने वाला लेखा आडिट निष्पक्ष कैसे हो सकता है|।इस जनहित याचिका की सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होने की प्रबल संभावना है।
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा ने आज ही सीएजी[ CAG ] के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री शर्मा का कार्यकाल 24 सितंबर 2017 तक होगा। उन्होंने विनोद राय का स्थान लिया है जो कल सेवानिवृत्त हो गए। श्री शर्मा इससे पहले रक्षा सचिव थे।
आम आदमी पार्टी के प्रशांत भूषण ने भी यह आरोप लगाया है कि ‘शर्मा ने 2003 से 2010 तक रक्षा मंत्रालय में संयुक्त +अतिरिक्त सचिव के रूप में अलग-अलग पदों पर काम किया है । इसके बाद 2011 में रक्षा सचिव बने। इस दौरान लाखों-करोड़ों के रक्षा सौदे हुए।इन सौदों पर आपत्ति कि जा रही है और इनका आडिट किया जाना है|
1976 बैच के बिहार कैडर से आईएएस अफसर शशिकांत शर्मा जुलाई 2011 से रक्षा सचिव हैं। और फिलहाल सर्विस एक्सटेंशन पर हैं|यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले हैं। रक्षा सचिव बनने से पहले वे वित्त मंत्रालय में सचिव (वित्त सेवाएं) थे। उसके पहले 2003 से 2010 के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्रालय में ही संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (खरीद) पदों पर भूमिका निभाई है।
कैग न्युक्ति की प्रक्रिया
इस न्युक्ति पर पहले भी आर टी आई के माध्यम से आपत्ति उठाई जा चुकी है|जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने यह स्वीकार किया है कि कैग की न्युक्ति के लिए योग्यता का कोई माप दंड नही है|परम्परा को ही न्युक्ति का आधार बनाया गया है|बताया गया है कि
[१]कैग की नियुक्ति 6 साल या 65 वर्ष की आयु तक के लिए होती है।
[२]वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव पर सरकार राष्ट्रपति को सिफारिश भेजती है।
[३]इसके लिए कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं है। पुरानी परंपरा का ही पालन होता है।
[४]कैग के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता के संबंध में कोई शर्त नहीं है।
[५]इसके लिए कोई सलेक्शन कमेटी नहीं । सरकार जिसे चाहे उसे बना सकती है।