Ad

Tag: CEORajivShrivastva

मेरठ की छावनी के नए सीईओ भी पुराणों की तरह चले ही जायेंगे

Meerut Abulane

Meerut Abulane

[मेरठ,यूपी ] मेरठ की छावनी के नए सीईओ भी पुराणों की तरह चले ही जायेंगे क्योंकि “जय माई दुर्गे कई आये ते कई तुर गए”
जी हाँ यह वाक्य ऐतिहासिक मेरठ की छावनी में चरितार्थ होता है
नए सीईओ ने जोर शोर से आबूलेन की सेन्ट्रल पार्किंग को खत्म करवा कर
यहां का सौन्द्रीयकरण करने की घोषणा कर दी
आनन फानन में डीवाइडर बन गया+गमले लग गए+तोप के महंगे मॉडल लॉग दिए गए +यहां तक बीच सड़क में फुव्वारा भी लग गया
पार्किंग के लिए कब्जाए गए बंगलों में पैसा फूँका गया
CEO MEERUT लेकिन दुर्भाग्य से बोर्ड के काले इतिहास ने अपने को ही दोहराया+अतिक्रमण कब हटेगा -ज्ञात नहीं+ झुग्गियां कब हटेंगी -जानते नहीं
फव्वारा कब चलता है- पता नहीं+तोप के मॉडल कब साफ़ होतें है -मालूम नहीं+पार्किंग में गाड़ियां क्यूँ नहीं खड़ी की जाती -जानकारी नहीं
कहने का भाव है के गाड़ियां भी आबूलेन पर ही खड़ी हो रही है+फव्वारा कभी चलता नहीं है+टॉप के मॉडल अपनी रौनक खोने लगे हैं|
वैसे जानकारी के लिए बताते चलें के आबूलेन को मेरठ का कनाट प्लेस कहा जाता है |और यहां की छावनी देश की प्रतिष्ठित छावनियों में से एक है |ऐसी प्रतिष्ठित मेरठ छावनी परिषद की चुनौतियों का सामना करने को राजीव श्रीवास्तव ने सीईओ पदभार ग्रहण किया था

मेरठ छावनी परिषद की चुनौतियों का सामना करने को राजीव श्रीवास्तव ने सीईओ पदभार ग्रहण कर ही लिया

Rajiv Shrivastava

Rajiv Shrivastava

[मेरठ] मेरठ की ऐतिहासिक छावनी की परिषद में व्याप्त चुनौतियों का सामना करने के लिए राजीव श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को सीईओ पद भार ग्रहण कर लिया |कार्यवाहक अधिकारी नरेंद्र नाथ ने जबलपुर से आये श्रीवास्तव को यह कार्यभार सौंपा|
नए युवा सीईओ के आने से ठहरी हुई छावनी में विकास होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है | गौरतलब है के बीते छह महीनों से छावनी का विकास रुका हुआ है | नए चुने हुए बोर्ड की बैठक भी अटकी हुई है |
Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

परिषद की अनेकों मल्टी लेवल पार्किंग+कम्युनिटी सेंटर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को परवान चढ़ाने के साथ छेत्र में सुरसा से फैले अतिक्रमण से निबटने में नए सी ई ओ को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी होगी इसके अलावा स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं में छावनी को भी शामिल करने में अहम भूमिका निभानी होगी