Ad

Tag: CGDA

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी
प्रधान मंत्री कार्यालय से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सी एस डी कैंटीन सुविधा के लिए संघर्षरत रक्षा पेंशनरों में नई आशा जगी है|
प्रधान मंत्री कार्यालय के दिनाक २२ जनवरी के पत्रांक पी एम ओ/आई डी/पी एम ओ/पीएमपी /१४/०००६३४९७ के अनुसार रक्षा सचिव को नियमों के अनुसार कार्यवाही के लिए लिखा गया है |यदपि यह एक सामन्य प्रक्रिया है और पेंशनरों की समस्या को केवल संबंधित विभाग में फारवर्ड ही किया गया है|इसके अलावा रक्षा सचिव से दो माह पश्चात भी कोई जवाब नहीं आया है इस पर भी सीएसडी विभाग द्वारा ठगे गए लाखों रक्षा पेंशनरों में आशा जगी है|
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय के लाखों रिटायर्ड डिफेन्स सिविलियन स्टाफ के लिए सीएसडी कैंटीन ने सामान बेचने की सदियों से चली आ रही सुविधा को जारी रखने से इंकार कर दिया है |ढाई सौ साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के साथ ही सभी सहयोगी विभागों के सेवा निवृत कर्मियों के साथ अन्याय हुआ |
सभी चैनलों से निराश होकर सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति ने पी एम को २४ नवम्बर को शिकायत भेजी थी | समिति के अध्यक्ष लोकेश मूर्ति के अनुसार यूं पी ऐ सरकार के दौरान लिए गए अनुचित निर्णय को पलटने की आशा जगी है

,

IAF Received Shot in Arm by Launch of e-audit Initiative at PCDA[AF] in Dehradun

ARVIND KAUSHAL RANA [IDAS]CGDA

ARVIND KAUSHAL RANA [IDAS]CGDA

IAF Received Shot in Arm by Launch of e-audit Initiative at PCDA[AF] in Dehradun
The Integrated Material Management Online System (IMMOLS) of the Indian Air Force (IAF) received a shot in the arm by the launch of the e-audit initiative at the PCDA[AF]in Dehradun,
The audit function of IMMOLS, which had hitherto not been digitised, was launched formally by Shri Arvind Kaushal,[IDAS] Controller General of Defence Accounts (CGDA) along with Shri AN Saxena, Addl CGDA (IT).
Air Marshal Sukhchain Singh , Air Officer-in-charge Maintenance (AOM) with Air Vice Marshal RP George, Asst Chief of Air Staff (ACAS) (Logistics) and the team of officers from Directorate of IMMOLS, Air Headquarters. The software partner M/s Tata Consultancy Services was represented by Shri KV Narayanan.
The digitisation of the audit function is a huge step in the direction of enhancing transparency and probity in various functions related to stores, financing and accounting of the logistics chain management system of the IAF. The digitised system has now replaced the manual system of originating vouchers and sending them through mail to PCDA [AF]Dehradun. Now the entire information and data required by these offices for audit would be made available on the digital medium at all times.
The two key offices of Defences audit i.e the Principal Controller of Defence Accounts, Air Force (PCDA, AF) Dehradun and the Joint Controller of Defence Accounts (JCDA), Nagpur have now been provided online connectivity with the IMMOLS system of IAF.
The Defence Accounts Department (DAD) which has lived through more than two and half centuries is one of the oldest departments under the Government of India. The Defence Accounts Department (DAD) which is headed by Controller General of Defence Accounts(CGDA) is at present responsible for the Financial Advice, Payments, Accounting and Internal Audit of the Expenditure and Receipts of the Defence Services and other Defence-related Organizations

Victimized Pensioners Of Raksha Mantralaya,Knocks,For CSD,PM’s Doors

Million Victimized Pensioners Of Ministry Of Defence Have Now Knocked The Doors Of PM And Defence Minister Of India
Pensioners Have Demanded Restoration Of Canteen Store Department [CSD]Facilities Immediately
Seva Nevrit Karmchari Kalyan Samiti [Regd]Has Written Letters To P M Sh Narendra Modi And Raksha Mantri for the said cause.
It May Be Recalled That C S D Canteen facilities are withdrawn from Civil Defence pensioners Including 250 years old DAD department
The restoration of CSD Canteen facility to Defence civilian pensioners was examined by defence ministry four years ago and case DDG CSD Wasasked to take a favorable decision .
On 24 may 2012 this valid demand of pensioners was rejected on various Fabricated constraining factors .Like Man power+Budget etc
If It is true then present staff should have been declared surplus and budget would have been reduced rears ago But nothing has happened.Neither Budget Nor Man power is Erased
So this gesture will not put any burden on the exchequer
President of the samiti Lokesh Murti says that This wrong decision ,Of UPA Govt, if corrected by Present NDA may win the hearts of More then 2 Lakh disciplined pensioners and their families .

I A F Veterans Organised First Rally For Resolving Pension Anomalies

Indian Air Force. Veterans Organised First Rally Today
This Rally ,Inaugurated By I A F Chief, was organised to resolve pension anomalies of the air veterans.
The 1st Air Veteran rally held today at Air Force Auditorium, Subroto Park, New Delhi was organised by the Directorate of Air Veterans, Air Headquarters.
[2]Air Chief Marshal Arup Raha, Chief of the Air Staff (CAS) inaugurated this event .Air Veterans and four retired Chief of the Air Staff. also blessed this event
Senior officials from internal audit department Controller General of Defence Accounts (CGDA) also witnessed this beginning
Officials of pension disbursing banks were also available. This event was organised to resolve pension anomalies of the air veterans.
[3]The programme commenced with the lighting of the lamp by Air Chief Marshal Arup Raha, Chief of the Air Staff (CAS).
The inaugural address was given by Air Commodore AK Patra, Principal Director, Directorate of Air Veterans, Air HQs.
The programme continued for the entire day with an aim to harmonise efforts in resolving payment issues to pensioners.
Photo Caption
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha lighting the lamp to inaugurate the ‘1st Air Veterans Rally’, in New Delhi on September 07, 2014.

रक्षा लेखा विभाग [DAD]की ट्रांसफर पालिसी के खिलाफ एक बार फिर से असंतोष के स्वर उठने लगे

[नई दिल्ली]रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा लेखा विभाग [ CGDA ]की स्थानांतरण नीति [विशेषकर हार्ड स्टेशन] के खिलाफ स्टाफ में एक बार फिर से असंतोष के स्वर उठने लग गए हैं |कठिन स्टेशनों पर निर्धारित टेन्योर पूरा कर चुके कर्मियों को उनके एैच्छिक स्टेशनों पर तत्काल ट्रांसफर की मांग की जा रही है |
गौरतलब है कि चार दशकों के पश्चात इस वर्ष की मार्च २८ को विभागीय स्थानांतरण नीति को फार्मूलेट किया जा चूका है जिसमे अनेकों बदलाव के दावे भी किये जा रहे हैं लेकिन स्टाफ एसोसिएशन्स का आरोप है कि विभागीय मनमानी चलाने के लिए अनेकों आदेश/परिपत्र ऐसे निकाले गए है जिनसे ट्रांसफर नीति की मूल भावना की हानि हो रही है|इसीके फलस्वरूप पीड़ित कर्मियों को को न्याय नहीं मिल पा रहा है|
आल इंडिया डिफेन्स एकाउंट्स एम्प्लाइज एसोसिएशन [कलकत्ता] के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्द्र चौधरी ने विभाग से यह मांग की है कि कठिन छेत्रों में अपना टेन्योर पूरा कर चुके कर्मियों को तत्काल उनके एैच्छिक स्टेशन पर ट्रांसफर किया जाये |इस विषय में कानूनी कार्यवाही के लिए कानून विशेष्ज्ञों से सलाह मशविरा भी प्रारम्भ हो गया है|
इसके अलावा मेरठ कार्यालयों से बाहर कार्यरत कर्मियों के साथ भी अन्याय के आरोप हैं| एसोसिएशन का मानना है कि एकेडेमिक सेशन में ही कर्मियों के ट्रांसफर होने चाहिए| अन्यथा उनके बच्चों के शैक्षिक सत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जोकि अमानवीय है और पूरे परिवार का उत्पीड़न है | इसीके फलस्वरूप एसोसिएशन द्वारा अकेडमिक सेशन के अलावा किया गए ट्रांसफर को तत्काल निरस्त किये जाने की मांग भी उठाई गई है| इसके अलावा महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए उन्हें नजदीक के कार्यालयों में ही ट्रांसफर किया जाना चाहिए |एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि यदि मेरठ में कार्यरत महिला कर्मियों को ट्रांसफर करना बहुत आवश्यक ही हो तो उन्हें केवल और केवल नजदीक के मुरादनगर में ट्रांसफर किया जाना चाहिए|

सी डी ऐ[आर्मी]+सी डी ऐ[फंड्स]की टीम खेलेंगी फ़ाइनल राउंड :डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट

[मेरठ]सी डी ऐ [आर्मी]और सी डी ऐ[फंड्स]की टीमों ने फ़ाइनल राउंड में जगह बनाई अब ये दोनों टीम अगले माह लखनऊ में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड में खेलेंगी |सी डी ऐ आर्मी के बेलवेडियर काम्प्लेक्स में चल रहे दो दिवसीय डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट का आज विधिवत समापन किया गया |इस जोनल राउंड के आज दूसरे मैच में सी डी ऐ [पी डी] सीधे तीन के मुकाबिले शून्य से हारी| किसी मैच में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी | सी डी ऐ [निधि] ने सी डी ऐ [पी डी] को सीधे [१]२५==७[२] २५==८[३]२५==९ से हराया |
इसके अलावा सी डी ऐ [आर्मी] ने पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को[१] २५==८[२]२५==१६[३]२५==२० से और सी डी ऐ [निधि] को [१]२५==१८[२]२५==१७[३]२५==१७ से हराया |र ले नियंत्रक [सेना] + [पी डी] डी आर नेगी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया|१४ सिख रेजिमेंट के बैंड ने मधुर धुनों से समा बांधा | गौरतलब है कि बुधवार को इसका टूर्नामेंट का शुभारम्भ नियंत्रक [निधि ] जे एस आर्या ने कराया था |

अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ

[मेरठ]नियंत्रक[फंड्स] जे एस आर्या ने अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया | उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में खिलाडियों को निरंतर खेलने और फिट रहने को प्रेरित भी किया |
अयुद्ध पथ स्थित ऐतिहासिक खुले आकाश [ बेलवेडियर काम्प्लेक्स]में आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन रक्षा लेखा विभाग के खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीम भाग ले रही हैं|नियंत्रक [फंड्स] जे एस आर्या +नियंत्रक[ सेना] डी आर नेगी [भ. र .ले अ ] संयुक्त नियंत्रक श्रीमती स्वर्ण कौर +सहायक नियंत्रक प्रवीण रंजन विकास ओझा आदि ने तिरंगे गुब्बारे भी हवा में छोड़े |
आज तीन मैच खेले गए जिनमे सी डी ऐ[ आर्मी] और सी डी ऐ [फंड्स] ने अलग अलग मैचों में पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को हराया |जबकि एक अन्य मैच में देहरादून ने सी डी ऐ[ पी डी] को हराया|
स्कोर निम्न रहा
[अ][=================सी डी ऐ [आर्मी] V/Sसी डी ऐ [पी डी]
[१]===================२५===================६
[२]==================२५===================५
[३]==================२५===================४
[आ]================सी डी ऐ [फंड्स] V/S पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स देहरादून]
[१]===================२०=======================२५
[२]===================२५=======================१८
[३]===================२५=======================१२
[४]===================२५=======================१८
[इ]==================सी डी ऐ पी डी V/S एयर फ़ोर्स देहरादून
[१]====================१६======================२५
[२====================]२०======================२५
[३]====================११======================२५
कल बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेले जायेंगे और विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को आदेश जारी

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को ईएसडब्ल्यू,[ ESW ] रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किये गए | रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने महत्कांक्षी ओआर ओ पी की योजना को लागू करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक को ईएसडब्ल्यू, रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिवार पेंशनभोगियों और विकलांगता पेंशनभोगियों को भी इसमें शामिल किए जाने पर जोर दिया है। श्री एंटनी ने कहा कि इस सेवा में भूतपूर्व सैनिकों से भी उचित रूप से विचार-विमर्श किया जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री .एंटनी ने कहा है कि सरकार ‘एक रैंक, एक भुगतान’ नीति (ओआरओपी) क्रियान्वित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक धन सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी। बुधवार को रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ और सैन्य सेवा के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री एंटनी ने बताया कि इस नीति की क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने 500 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने का संकेत दिया है।
ओआरओपी नीति के क्रियान्वयन के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए श्री एंटनी ने यह बैठक बुलाई थी। रक्षा राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षा सचिव श्री आर.के माथुर, भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) सचिव श्रीमती संगीता गेरोला, सचिव रक्षा वित्त श्री अरूणव दत्त और तीनों सैन्य सेवाओं के उप प्रमुख और सैन्य मुख्यालय से एडजुटेंट जनरल भी इस बैठक में शामिल हुए। लेकिन इस बैठक में रक्षा लेखा महानियंत्रक की उपस्थिति का उल्लेख नहीं किया गया| गौरतलब है कि रक्षा पेंशन का कार्य रक्षा लेखा विभाग द्वारा किया जाता है और रक्षा लेखा महानियंत्रक इस विभाग के अध्यक्ष हैं| इस विभाग भी बरसों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है|
इसमें स्पष्ट किया गया कि ओआरओपी के तहत समान सेवाकाल औऱ समान रैंक वाले सशस्त्र सैन्य बल के सभी सेवानिवृत कर्मियों को एक समान पेंशन मिलेगी और इसी तरह पहले से ही पेंशनभोगी कर्मी भी स्वतः पेंशन की दर में भविष्य में किसी भी तरह के बदलाव से लाभान्वित होंगे। एक रैंक एक पेंशन नीति मौजूदा पेंशनभोगियों और पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन दर के अंतराल को खत्म करेगी।
उल्लेखनीय है कि रक्षा सेवाओं में पेंशन सुधार के मुद्दे को सरकार वर्ष 2006, 2010 और 2013 में यानि तीन मौकों पर प्रभावित कर चुकी है। इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप वर्ष 2006 के पहले और इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन अंतराल काफी हद तक खत्म हो चुका है। इस तरह अंततः सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षित रक्षा सेवाओं में ‘एक रैंक, एक भुगतान’ की मांग पर मुहर लगा दी है।
फ़ाइल फ़ोटो सी डी ऐ [पी डी]मेरठ

यतेन्द्र चौधरी ने अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारियों को नववर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की

यतेन्द्र चौधरी ने अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारियों को नववर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की
अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता]के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्दर चौधरी ने विभाग के १३६९१ सदस्यों को नव वर्ष कि शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि किसी फल कि इच्छा से पहले उसके लायक बनना जरूरी है[First Deserve Than Desire] उन्होंने कहा कि पहले लायक बनो फिर इच्छा करो
उन्होंने बताया कि जन कल्याण कार्यक्रमो में यदि कहीं कोई बाधा है तो वह केवल यह है कि दोनों स्तरों पर पढने की अरुचि है |इसी कारन विषय की जानकारी का अभाव है|एसोसिएशन और जे सी एम् सम्बन्धी जानकारी और उचित प्रशिक्षण के आभाव में जहां एक और कभी कभी प्रशासन में लचीलापन की कमी खलती है वहीँ दूसरी और रीडिंग के प्रति उदासीनता के कारण एसोशिएशन के प्रतिनिधि गण भी कभी कभी उन बातों में उलझ जाते हैं जो शायद उनके कार्य छेत्र में आता ही नहीं|
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि मांग में ईमानदार और तर्क संगत होने पर उसका निदान भी शीघ्र होता है|एसोसेशन के प्रयासों से अब विभाग के वेब साईट [CGDA]पर बैठकों की मिनट्स अप लोड होने लग गई हैं|रक्षा लेखा विभाग में कुल संख्या १३६९१ है जिनमे से पूना मुख्यालय की संख्या ७४४० है चूंकि अपनी कमीज सबको सफ़ेद लगती है इसीलिए अपील करता हूँ कि कलकत्ता मुख्यालय कि सदस्यता ग्रहण करके उत्साह वर्धन करें ताकि जनकल्याण के अधिक से अधिक कार्य कर सकें |