झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
हड़ताली मजदूर नेता
ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हमने पूरे देश में चक्का जाम करके मोदी सरकार की जड़े हिला दी हैं ओये ये सरकार सरकारी कामगारों का कल्याण सुनिश्चित करने के तमाम दावे करती रहे|हड़ताल से प्रभावित हुए जनजीवन से मुह मोड़ती रहे ,लेकिन हमने लाल निशान को फिर से सुर्ख़ियों में ला दिया हैओये अब बिहार के चुनावों में हसाड़ी हो जानी है बल्ले बल्ले और भाजपाई हो जाने हैं थल्ले थल्ले
झल्ला
ओ मेरे चतुर कामरेड !ये अपने विकास के लिए राष्ट्र की विकास धारा में रोधी अटकाने की नीतियों के चलते ही आपके लेफ्टिस्ट दल हाशिये आ गए हैं |पार्लियामेंट में चर्चा करने के बजाये सड़कों पर हाय हल्ला करने लग गए हैं |ओ मेरे कामरेड! ये इंडियन जनता भी अब जब हड़ताला के कारण परेशान होती है तो किसी लेफ्ट या राइट को नही छोड़ती
Recent Comments