Ad

Tag: Chankaya

राष्ट्रीय एकता के लिए पहले गृह मंत्री को लेकर १५ वें पीएम नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

[नई दिल्ली]राष्ट्रीय एकता के लिए पहले केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया |सरदार पटेल अमर रहे और भारत माता की जय के साथ राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ लगभग १५००० आम और विशिष्ठ लोगों ने दिल्ली में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया |स्वतंत्र भारत के साढ़े छह दशक के इतिहास में पहली बार पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया |
पी एम श्री मोदी ने सफ़ेद झंडी पर बने तिरंगे को दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया |यह दौड़ राजपथ से इंडिया गेट तक थी |इससे पूर्व उन्होंने आह्वाहन किया कि सरदार पटेल ने हमें ”एक भारत” प्रदान किया-आओ हम सब मिलकर ”श्रेष्‍ठ भारत” का निर्माण करें|
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती एक प्रेरक क्षण है। जो राष्‍ट्र इतिहास को भूल जाता है वह इतिहास का निर्माण नहीं कर सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत की गौरवशाली विरासत इसके महत्‍वाकांक्षी युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्‍होंने लोगों को याद दिलाया कि भारत की समृद्ध विरासत को वैचारिक आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने श्रीमती इंदिरा गांधी का भी स्‍मरण किया और कहा कि आज उनकी पुण्‍य तिथि है। स्‍वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने सरदार पटेल की तुलना स्वामी विवेकानन्द और चाणक्य से करते हुए बताया कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद के बगैर स्वामी परमहंस अधूरे है उसी प्रकार महात्मा गांधी भी सरदार पटेल के बगैर अधूरे हैं उहोने उदहारण देते हुए बताया कि गांधी की सफलता में दांडी यात्रा का विशेष महत्व हैं इस यात्रा का आयोजन स्वयं सरदार पटेल ने ही किया था |जिस प्रकार चाणक्य ने मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया था ठीक उसी प्रकार सरदार पटेल ने भी साढ़े पांच सौ से अधिक निरंकुश रियासतों को मिला कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया | उन्होंने राष्ट्रीय एकता को समर्पित ये शब्द भी कहे
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,


भाषा अनेक, भाव एक.+राज्य अनेक, राष्ट्र एक+पंथ अनेक, लक्ष्य एक.+बोली अनेक, स्वर एक…
रंग अनेक, तिरंगा एक +समाज अनेक, भारत एक+रिवाज अनेक, संस्कार एक…
कार्य अनेक, संकल्प एक+राह अनेक, मंज़िल एक+चेहरे अनेक, मुस्कान एक…
श्री मोदी स्वयं मंच से नीचे उतरकर जनता के बीच आए और दौड़ में हिस्सा ले रहे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री भी समान दूरी तक कदम ताल की ।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi flagging off Run for Unity, at the Rajpath on the occasion of Rashtriya Ekta Diwas Celebrations, in New Delhi on October 31, 2014.
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu, the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and other dignitaries are also seen.