Ad

Tag: Chief Minister Captain Amarinder Singh

पँजांब में माहिरों का विलक्षण समूह फिर भी मृत्यु दर सबसे अधिक

झल्लीगल्लां
पंजाबसरकारकाचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दर सिंह जी की दूरदर्शिता में सीएस विनी महाजन और डॉ के के तलवार की निगरानी में बनाये गए माहिरों के विलक्षण समूह ने कोरोना मरीजों की देखभाल सम्बन्धी उल्लेखनीय कार्य करते हुए एक साल पूरा कर लिया।ओए इनके सुझावों से बहुत लाभ हुआ है।
यह समूह नियमित तौर पर हर मंगलवार, गुरूवार और रविवार शाम 7.30 बजे प्रशिक्षण और विचार-विमर्श संबंधी सैशन करवाता है। अब तक 50 से अधिक सैशन किये जा चुके हैं।
इन सैशनों के दौरान माहिरों द्वारा अमृतसर और पटियाला के जी.एम.सीज़, जी.जी.एस.एम.सी. फरीदकोट, डी.एम.सी. लुधियाना, सी.एम.सी. लुधियाना और निजी अस्पतालों में दर्मियाने से लेकर गंभीर मरीज़ों बारे विचार-विमर्श किया गया और मरीज़ों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया गया।झल्ला
ओ भा जी!
मन मे दूने मन मे तीने मन मे रह गए आधे
वोह आधे भी कोविड अस्पतालों में नही दीखे
इतने माहिरों के होते हुए भी किसान आंदोलन से फैले कोविड को भांपा नही जा सका।ऑक्सीजन के उत्पादन में पँजांब को आत्म निर्भर नही बनाया जा सका।चिकित्सकों की कमी को पूरा नही किया गया।कोविड से हुई मृत्यु दर देश मे सबसे अधिक और आप माहिरों की महारत की गल कर रहे हो
भा जी!पँजांब में माहिरों का विलक्षण समूह फिर भी मृत्यु दर सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्पादन में शून्य
टीकाकरण में फिसड्डी।

पँजांब में कोविड ने गति पकड़ी, बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टेन अमरिन्दर सिंह ने पँजांब में कोविड बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई पहले यहबन्दिशें 31 मार्च तक ही लगाई गई थी।
पँजांब में कोविड के कारण मृत्यु दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।24 घण्टे में 79 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। जिसके फलस्वरूप मृत्यु का आंकड़ा 6749 पर पहुंच चुका है नए इन्फेक्टेड लोगों की संख्या भी चिंताजनक रूप से उछाल ले रही है।इस बिगड़ती स्थिति को काबू पाने के लिए मंगलवार को नए आदेश जारी किए गए हैं।
नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पाॅजिटिव पाये जाने को देखते हुये मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश किये।
सीएम ने मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा।ताजा आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यू.के. स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरुआत में एन.सी.डी.सी. को भेजे 401 कोविड पाॅजिटिव सैंपलों में से 326 केस यू.के. वायरस के पाये गए। बाद में आई.जी.आई.बी. को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यू.के. स्ट्रेन के पाये गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने कोविड महामारी की ताजा दशा और योग्य वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति भी सांझा की। बढ़ते मामलों सम्बन्धी इस रुझान के अनुसार 6 अप्रैल, 2021 को शिखर पर होगा। अनुमानों के अनुसार मई, 2021 के अर्ध या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी। इसके इलावा यह भी बताया गया कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के नौजवानों में यह केस सबसे अधिक होंगे।
अपने आदेशों पर अमल कराने में प्रदेश सरकार की सफलता का अनुमान इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि 90,360 व्यक्तियों के चालान और कोविड टैस्ट किये गए हैं। प्रत्येक शनिवार को एक घण्टे का स्वतः कर्फ्यू भी बेकार साबित हुआ।यहां तक कि किसान आंदोलनकारी भी एकट्ट से बाज नही आ रहे।
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा सलाहकार डा. के. के. तलवाड़ के अनुसार कुछ चुनिंदा प्राईवेट अस्पतालों में कोविड के इलावा अन्य मरीजों के इलाज को 2-4 हफ्तों के लिए स्थगित किया जा सकता है और जहाँ कोई मैडीकल कालेज नहीं है, उन जिला अस्पतालों में और ऐंबूलैंसें उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।

Capt Led Punjab Govt Caped Covid Treatment Rates to ₹10 K

(Chd,Pb) Capt Led Punjab Govt Caped Covid Treatment Rates
After a Covid review Video Conference (VC) meeting rates, finalized for Private Hospitals and Medical Colleges by Dr. K.K. Talwar Committee, cover isolation beds, ICU treatment and hospitalisation charges, per day of admission.
For Moderate Sickness requiring Isolation Beds, including supportive care and oxygen, the rates per day of admission are fixed at: Rs 10,000 for all Private Medical Colleges / NABH Private Hospitals with teaching programme from NBE, Rs 9000 for NABH accredited Hospitals (Including Private Medical Colleges without PG/DNB Course) and Rs. 8000 for Non- NABH accredited Hospitals.
The rates across these categories of hospitals for Severe Sickness (ICU without need for ventilator) have been capped, respectively, at Rs. 15000, Rs. 14000 and Rs 13000, while for Very Severe or Critical patients, these are fixed at Rs 18000, Rs, 16500 and Rs 15000 respectively.
All these rates are inclusive of PPE cost, according to an official spokesperson.
The move comes amid several complaints received by the state government of private hospitals charging exorbitantly for Covid treatment.

Capt Govt Showers Rs 12K Monthly Over Punjab’s Journos

[Chd,Pb]Capt Govt Showers Rs 12K Monthly Over Punjab’s Journos
The Punjab Cabinet led by Chief Minister Captain Amarinder Singh on Saturday gave approval to grant financial assistance of Rs.12000/- per month to the state’s journalists who are accredited to the Department of Information and Public Relations.
With this decision, the government has conceded a long-pending demand of the journalist fraternity.
journalists working with the State of Punjab, who are above 60 years of age and who have been accredited for five years out of the last six years, shall be given a financial assistance of Rs.12,000/- per month.

Punjab Govt To Fecilitate Air Ambulance To High Court Judges & Family

[Chd,Pb]Punjab To Fecilitate Air Ambulance To High Court Judges & Family
The Punjab Cabinet, led by Chief Minister Captain Amarinder Singh, on Sunday decided \that Employees of the High Court including High Court Judges, who have adopted Punjab government rules, are provided medical reimbursement by UT Administration, Chandigarh.
Notably, during a meeting in the Punjab and Haryana High Court on January 28, 2019, the Chief Justice and other Judges had sought amendment to the Punjab Services (Medical Attendance) Rule, 1940, for providing facility of air ambulance in case of emergency to sitting and retired Judges and their dependents

Pb Govt Inks MoU with IOC for Setting up Bio-Gas & Bio-CNG Plants

[Chandigarh,Pb]Pb Govt Inks MoU with IOC for Setting up Bio-Gas & Bio-CNG Plants
This Rs 5000 crore project will check stubble burning And provide jobs to 4000 people
The Punjab government led by Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Indian Oil Corporation Ltd for setting up of bio-gas and bio-CNG plants in the state,
The project will be initiated with 42 plants becoming operational in 2018, probably before the paddy season. It will be scaled up to 400 plants over the next 3-4 years, making it the one of the biggest such projects in the country.
According to IOC officials, the technology requires no or negligible energy input and nutrient requirements. It requires a smaller footprint area compared to composting and the entire process takes places in a closed vessel system, thus causing no greenhouse emissions and no problem of odor and birds/rodents.