Ad

Tag: ChildBirthRatio

मेरठ+मवाना+रोहटा में चाइल्ड लिंगानुपात सबसे कम

[मेरठ]जिलाधिकारी ने चाईल्ड लिंगानुपात सुधारने के लिए जनमानस को जागृत करने का आहवाहन किया|इसके लिए उन्होंने लोक गीत+मुहावरों+लोकोक्तियाँ +विज्ञापन+मेले+प्रभात फेरी +पोस्टर प्रदर्शनी आदि का प्रयोग करने की सलाह भी दी|कलेक्टोरेट स्थित बचत भवन में आयोजित बेटी पढ़ाओ+बेटी बचाओ योजना की बैठक में जिलाधिकारी पंकज यादव ने लड़कियों को सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन को प्रेरित किया |जिलाधिकारी ने एकल कन्या परिवारों को सम्मानित करने और कन्या उत्पन्न होने पर मिठाई वितरण करने की बात भी कही |जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुसार यूं पी में १७ जनपदों में लिंगानुपात कम है |मेरठ+मवाना+रोहटा में सबसे कम है |