Ad

Tag: Civil Lines police station Amritsar

आप”के”खोजी”नेता आशीष खेतान के खिलाफ “गुरु ग्रन्थ साहब”की बेअदबी का मामला दर्ज

[अमृतसर,पंजाब]”आप” पार्टी के “खोजी” नेता आशीष खेतान के खिलाफ पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज|खेतान ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की तुलना धार्मिक ग्रंथों से की थी
पुलिस ने आप नेता आशीष खेतान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है।
खेतान के खिलाफ यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा युवाओं के लिए अपने घोषणापत्र को जारी करने के दौरान इसे धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बताने के लिए माफी मांगे जाने के एक दिन बाद दर्ज किया गया।
अमृतसर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में बीती रात खेतान के खिलाफ आई पी सी की धारा 295 ए :के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।यह धारा किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान कर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को अंजाम देने पर लगाईं जाती है
पुलिस आयुक्त :अमृतसर: अमर सिंह चहल के अनुसार यह मामला अखिल भारतीय सिख छात्र संघ [एआईएसएसएफ]के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद की शिकायत पर कल दर्ज किया गया।
शिकायत के अनुसार, आप नेता ने अपने ‘युवाओं के लिए घोषणापत्र’ को अमृतसर में जारी करते समय इसे ‘गुरूग्रंथ साहिब’ तथा अन्य धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बता कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
फाइल फोटो

,