Ad

Tag: CMManoharLalKhattar

“हरियाणा ट्रस्ट भाजपा”:प्रधान मंत्री “मोदी” :नगर निगम के चुनाव

[चंडीगढ़,हरियाणा,दिल्ली]”हरियाणा ट्रस्ट भाजपा”:प्रधान मंत्री “मोदी” : नगर निगम के चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में पाँचों नगर निगम में विजय परचम फहराने वाली भाजपा की टीम को मुक्त कंठ से सराहा
प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट करके हरियाणा के मुख्य मंत्री के न्रेतत्व वाली विजेता टीम की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया “हरियाणा ट्रस्ट भाजपा ” “Haryana trusts BJP! ”
तीन विधान सभाओं में मिली हार के भाजपाई गम को हरयाणा के 5 नगर निगम जीतने पर मिली जीत ने धो डाला है |मेयर से सीएम और पीएम तक सभी प्रफुल्लित हैं क्योंकि मनोहर लाल खट्टर के अनुसार यह चुनाव BJP v/s All Parties था और इसका रिजल्ट पांच के मुकाबिले शून्य रहा है|
मोदी ने ट्वीट किया “Under the leadership of Shri @mlkhattar Ji, the state government has been providing corruption-free and people-friendly governance to the state. BJP’s development agenda is being widely appreciated.
Haryana trusts BJP!
I thank the people of Haryana for continuously reposing their faith in @BJP4Haryana.
We derive great strength from the people’s blessings and reaffirm our commitment to work for Haryana’s progress commend the @BJP4Haryana team for assiduously working for people’s welfare.”

खट्टर सरकार लाएगी हरियाणा में २० नई वातानुकूलित लग्जरी बसें

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार लाएगी हरियाणा में वातानुकूलित २० नई लग्जरी बसें
हरियाणा सरकार ने २० नई बसें हायर करने का निर्णय लिया है| ये चंडीगढ़ दिल्ली और गुडगाँव आदि मार्ग पर चलेंगी|मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है|वर्तमान में ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा ३९ सुपर लक्ज़री मर्सडीज़ बेंज /वॉल्वो बसें चंडीगढ़ गुडगाँव आदि रूट पर चलाई जा रही हैं

खट्टर ने अपनी कैबिनेट का दायरा बढ़ाया,केबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई १४

[चंडीगढ़,हरियाणा ]खट्टर ने अपनी कैबिनेट का दायरा बढ़ाया,तीन मंत्री किये शामिल,केबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई १४
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट में फेर-बदल करते हुए कैबिनेट रैंक के एक मंत्री और दो राज्य मंत्रियों [स्वतंत्र प्रभार] को शामिल किया है ।
इसके साथ ही कैबिनेट में अब 14 मंत्री हो गए हैं।
फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल को कैबिनेट रैंक का मंत्री बनाया गया है, जबकि
रोहतक से विधायक मुनीष ग्रोवर और
बवाल से विधायक बनवारी लाल को राज्य मंत्री [स्वतंत्र प्रभार]बनाया गया है।
राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने तीनों नए मंत्रियों को शपथ दिलायी।
नए मंत्रियों को अभी तक विभाग आवंटित नहीं हुआ है

खट्टर साहब हरियाणवी आरटीओ के अंदर भ्रष्टाचार और बाहर गन्दगी का साम्राज्य है

RTO FARIDABAD2[फरीदाबाद,हरियाणा]खट्टर साहब हरियाणवी आरटीओ के अंदर भ्रष्टाचार और बाहर गन्दगी का साम्राज्य है |
खट्टर साहब आप आज कल स्वच्छ भारत और जीरो भ्र्ष्टाचार के के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग कर रहे हैं और करवा भी रहे हैं लेकिन दुर्भागयवशहरियाणा प्रदेश के आर टी ओ[रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय] में अंदर और बाहर भ्रष्टाचार और गन्दगी का साम्राज्य स्थापित है|
आर टी ओ के भविष्य का फैसला तो उसी दिन हो गया था जब आपने अशोक खेमका जैसे व्हिसलब्लोवर को बीते साल मात्र चार महीनों के पश्चात ही ट्रांसपोर्ट महकमे से[बेशक दबाब में ही सही]बाहर कर दिया था |सम्भवत इसीकारण यह महकमा आज भी जनता को चूसने में लगा हुआ है |दलालों और विभागीय कर्मियों की मिली भगत तो आपके पड़ौसी यूपी और दिल्ली में भी विराजमान है शायद इसीलिए आपका राज्य भी इसका अपवाद नहीं है |
आप ने [केजरीवाल वाला आप नहीं]हरियाणा प्रदेश से करप्शन और गन्दगी को दूर करने का भाजपाई संकल्प लिया है इसीलिए स्वाभाविक रूप से आपसे अधिक अपेक्षाएं हैं |आर टी ओ कार्यालय में दलाली प्रथा के चलते काले धन का अर्जन चरम पर है |लाइसेंस+परमिट आदि के लिए जो राशि जमा करवाई जाती है उसकी जानकारी कही भी नहीं दी जाती यहाँ तक की दलाल के माध्यम से जमा करवाई गई राशि की प्राप्ति रसीद भी देने की प्रथा नहीं है |इससे ट्रांजेक्शन की प्रमाणिकता पर प्रश्न चिन्ह स्वाभाविक है |
स्वछता अभियान की स्थिति भी कुछ प्रशंसनीय नहीं है प्रधान मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं स्वछता अभियान और इसपर अंकित है महात्मा गांधी का चश्मा|
इसीलिए इस अभियान का महत्त्व बढ़ जाता है |लेकिन दुर्भागयवश लघु सचिवालय में स्थापित सरकारी दफ्तरों में भी कूड़े के ढेर लगे हैं और व्यवस्था को मुंह चिड़ा रहे हैं |
फरीदाबाद के आर टी ओ की फोटो से तो यही प्रतीत हो रहा है|

Haryana All Set To Go kerosene Free :CM Khattar

[Chandigarh,Haryana]Haryana All Set To Go kerosene Free From Next Year:CM Khattar. Chandigah has Already been declared Kerosene Free
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today announced that the state will be made kerosene free next year.
“For this, gas (LPG) cylinders will be given to every household and families using kerosene for cooking will be given gas chullahs so that they do not have to cook amid smoke from wood or kerosene,” he said while addressing a ‘Mewat Vikas Maharally’ at Chandraka village in Mewat.
Khattar also accused the previous Congress regime of not being serious about the development of Mewat.
He said “During Congress rule, not even a single meeting of Mewat Development Authority (MDA) was held which shows their callous attitude towards the development of the area. On the other hand, after BJP took over, two meetings of MDA have already been held,”
In the rally, the Chief Minister made a number of announcements for development of the district including renovation of Kotla lake,
opening of a college,
setting up of a driving school with the help of Maruti Suzuki India ltd,
construction of park in village Sakras,
upgradation of 50 schools besides opening 19 new primary schools.
On the demand of linking Mewat with Railway line, the Chief Minister assured that efforts were being made in this direction. He also said a survey was being carried out for four laning of National Highway from Nuh to Rajasthan border.
Referring to the demand of filling up the vacant posts of teachers in Mewat, Khattar said recruitment of 10,000 teachers was underway.
He said a transfer policy has been prepared by the education department which will be soon implemented in the state.
This policy has already been implemented in Mewat district. At the same time, in order to overcome the shortage, the teachers who opt to serve in Mewat and Morni would be paid 10 per cent extra salary, he added.

हरियाणवी मुख्य मंत्री खट्टर ने स्वस्थ्य रहने का आह्वाहन किया:विश्व स्वास्थ्य दिवस

[चंडीगढ़,हरियाणा] मुख्य मंत्री खट्टर ने स्वस्थ्य रहने का आह्वाहन किया: विश्व स्वास्थ्य दिवस
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वयं को स्वस्थ रखने का आह्वाहन किया
खट्टर ने ट्वीट किया
“विश्व स्वास्थ्य दिवस का उदेश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। आओ आज प्रण लें कि स्वयं को स्वस्थ रखने का हर सम्भव प्रयास करेंगे”

Khattar Slaps Another”Plot Allotment Probe”On Predecessor Cong CM Hudda

[Chandigarh,Haryana]Khattar Govt Slaps Another Probe On His Predecessor Cong CM Hudda
CM Khattar has Recommended Probe In Panchkula Plot Allotment
: Khattar has recommended CBI probe
Chief Minister Manohar Lal Khattar has recommended CBI probe into the alleged irregularities in the allotment of industrial plots in Panchkula during the previous Congress government’s regime.
The move came after the State Vigilance Department found alleged irregularities in the allotments.
“After the vigilance inquiry found irregularities in the allotment of plots, the Chief Minister has recommended a CBI probe for further inquiry,”
The ruling BJP had charged the former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda with allotting plots to candidates who were either his relatives or his close associates and friends.
OSD Jawahar Yadav said Khattar ordered registration of an FIR
In May, the BJP Government had ordered a Vigilance inquiry into the allotment of the industrial plots by previous Bhupinder Singh Hooda-led Congress government in Industrial Estate, Panchkula in December 2011 to the alleged “undeserving candidates”.
State Vigilance Bureau later registered a case for regular inquiry in the case in which industrial plots ranging from 496 square metres to 1,280 square metres were allegedly allotted to the candidates who were either relatives of the then Chief Minister (Hooda) or those of his close associates and friends.
State Vigilance Bureau probe was ordered by the BJP government after it received several complaints drawing its attention towards alleged irregularities committed in allotment of industrial plots, including the charge-sheet submitted by Indian National Lok Dal to the Governor.

खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया

[चंडीगढ़]खट्टर सरकार का पुलिस में बड़े बदलाव का दावा मगर गुडगाँव में 2आईपीएस के विवाद पर रुख नरम ही दिखाया |चुनाव आचार सहिंता अवधि के पूर्ण होते ही प्रदेश में तबादलों का दौर भी शुरू हो गया है |बृहस्पतिवार तक 10 आईपीएस और हरियाणा प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चूका है
शुक्रवार शाम सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पहली बार इस विवाद को लेकर मुंह खोला।उन्होंने विवाद को जांच के घेरे में धकेलते हुए कहा कि जो भी गलत होगा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। किसी को बचाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक-क्राइम को सात दिन के भीतर जांच करने को कहा गया है।
वैसे एसीपी राजेश कुमार का तबादला होने के बाद पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क और संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा दोनों के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश की हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस में बड़ा बदलाव का दावा भी किया है।
अभी तक राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के चलते तबादलों पर रोक थी लेकिन आचार संहिता खत्म होने के बाद अब सरकार ने तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है।
लेकिन गुड़गांव में विवादित दोनों पुलिस अधिकारियों [१]नवदीप सिंह विर्क [२] भारती अरोड़ा को छेड़ा नहीं गया है
कम से कम पहली सूची में उनका नाम नही है।

हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से होगी शुरुआत

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से शुरुआत
हरियाणा सरकार ने आज घोषणा की है कि वह प्रदेश के सभी 21 जिलों में एक-एक महिला थाना खोलेगी और इनकी शुरूआत शुक्रवार को ‘रक्षाबंधन’ की पूर्व संध्या पर की जाएगी।
इन थानों की स्थापना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें सुरक्षा तथा विश्वास की भावना जगाने के लक्ष्य से की जाएगी। ये शनिवार सुबह ‘रक्षाबंधन’ के दिन से काम करने लगेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं पंचकुला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
अन्य जिलों के महिला थानों का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्रियों+राज्य के कैनिबेट मंत्रियों+राज्य मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों द्वारा किया जाना है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई.पी.सिंघल ने कहा कि इन थानों के खुलने के बाद प्रदेश में महिलाएं एक नयी तरह की सुरक्षा प्रणाली तक पहुंच सकेंगी। ऐसी सुरक्षा प्रणाली जो उन्हें बिना डरे शिकायत करने और उनके खिलाफ हुए अपराधों की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनशील जांच के वातावरण का वादा करती है।
सिंघल ने कहा, ‘‘सभी 21 थानों में नियुक्त की जाने वाली महिला कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें इस संबंध में सीआरपीसी के तहत अधिकारों के उपयोग की शक्ति दी गयी है।’’