Ad

Tag: CMManoharLalKhattar

Khattar Govt,To Award Rs11 Lakhs To Panchayats Elected Unanimously

[Chandigarh,Haryana]Khattar Govt,To Enhance Harmony,Will Award Panchayats Elected Unanimously In Haryana.
Panchayats Elected Unanimously Will Get Award @ Rs 11 Lakhs
To promote “harmony and unity” Haryana government has decided to award up to Rs 11 lakh each to panchayats and other local bodies which are elected unanimously during the upcoming panchayat elections in the state.
The sum would be used for the development of the respective villages,
Similarly, the government will award Rs five lakh each and Rs two lakh each respectively to Zila parishads and Panchayat Samitis elected unanimously,.
The decision to give away such rewards was taken because uncontested elections ensure harmony and unity in the society, apart from fewer conflicts,It would also lead to lower election expenses,

Punjabis Demand Legal Action Against SJKM Chief For His Anti-National Activities

[Jind]Punjabis Demand Legal Action Against SJKM Chief For His Anti-National Activities
Accusing Sarv Jat Khap Mahapanchayat (SJKM) chief Nafe Singh Nain of dividing the society, representatives of the Punjabi community demanded that a case against him be registered for “anti-national” activities.
At an SJKM meeting a few days ago, Nain had made casteist remarks against Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar and Prime Minister Narendra Modi. Such remarks may incite communal passions, ex-district chief of Panchnad Smarak Samiti Mulkhraj Katyal said while presiding over a congregation of Punjabi Community here today.
Haryana government should register a case of anti-national activities against Nain for his remarks and take stern action against him, Katyal said.

Manohar Lal Khattar Reiterated His Demands For Separate High Court for Haryana

[Chandigarh,Rohtak,Haryana]Manohar Lal Khattar Reiterated His Demands For Separate High Court for Haryana
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today reiterated his demand for a separate High Court for the state and set up of an additional bench in south-western districts of the state.
The Chief Minister,speaking at a Students Legal Literacy Mission organised by Haryana State Legal Services Authority at Maharshi Dayanand University,said that a separate High Court would be of great help to the people of Haryana.
Khattar said that in Haryana about 1.40 lakh cases and in Punjab 1.25 lakh cases are pending in various Courts,
The CM, also, said that Haryana is ahead of Punjab in many aspects but in terms of recruitment of judges the ratio of Haryana and Punjab is 40:60 whereas this should be 50:50,
Meanwhile, the Chief Minister Advocated Live telecast Of proceedings of Courts
Khattar suggested that judicial proceedings of high courts should be telecast live And In Hindi
.

योग गुरू बाबा रामदेव ने हरियाणा का मंत्री पद तो ठुकराया मगर सीएम को मोमेंटो भेंट किया

[चंडीगढ़ ]योग गुरू बाबा रामदेव ने हरियाणा का मंत्री पद तो ठुकराया मगर सीएम को मोमेंटो भेंट किया
योग गुरू बाबा रामदेव ने केबिनेट मंत्री पद को ठुकरा कर सीएम को मोमेंटो भेंट किया
हरियाणा सरकार की ओर से की गई कैबिनेट मंत्री के दर्जे की पेशकश को ठुकराते हुए योग गुरु ने कहा कि वह मंत्री पद के आकांक्षी नहीं हैं और ‘बाबा’ ही रहना चाहते हैं। बाबा राम देव को योग और आयुर्वेद के प्रमोशन के लिए हरियाणा प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है इसी सिलसिले में बाबा को केबिनेट मंत्री पद देने की घोषणा की गई थी जिसके लिए आज बाबा के सम्मान में भव्य आयोजन किया गया लेकिन इन वक्त में बाबा ने मंत्री पद ठुकरा कर बाबा बने रहने की अभिलाषा व्यक्त की |दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर राई में उनको सम्मानित करने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में रामदेव ने यह घोषणा की। पानीपत में आचार्यकुलम एंड योगदीक्षा उद्घाटन समारोह में बाबा राम देव ने सीएम खट्टर को मोमेंटो भेंट किया|
गौरतलब है के विपक्ष ने भी बाबा को मंत्री पद दिए जाने की कवायद पर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रामदेव को खुश करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा हैलेकिन आज मंत्री पद ठुकरा कर बाबा ने सबके मुंह बंद कर दिए|
मुख्य मंत्री श्री खट्टर ने पानीपत के डिकाधला गांव में हरियाणा के प्रथम आचार्यकुलम का शिलान्यास भी किया।

अशोक खेमका को हरियाणा में व्हिसल ब्लोअर का तमगा नहीं बल्कि अब तो”गांडीव”चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई हरियाणवी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये अशोक खेमका को कौन सी कीड़ी ने फिर से काट लिया आये दिन हसाड़ी सोणी नई नवेली सरकार के भी पीछे पढ़ गए ओये कभी गवर्नर से शिकायत रहे हैं तो कभी सीएम को उलाहना दे रहे हैं जब कोई नहीं मिलता तो ट्वीट करके अपनी भड़ास निकालने में लगे हुए हैं अब हमें ही गीता का पाठ पढ़ाने में जुटे हुए हैं अरे भाई इनका ट्रांसफर ही तो किया है कोई जेल थोड़े ही भेज दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सेठ जी अशोक खेमका ने अपने ट्वीट में बता दिया है कि भाजपाई सरकार महाभारतकालीन भीष्मपितामह की असहाय भूमिका का निर्वाह कर रही है और अपराधी कौरव दुर्योधन जैसे कुचक्र रचने में व्यस्त हैं ऐसे में अशोक ने चेतावनी दी है कि अब उनके लिए केवल व्हिसल ब्लोअर का तमगा पर्याप्त नहीं हैं |अब तो पांडव पुत्र अर्जुन की तरह कौरवों के समूल नाश के लिए गाण्डीव उठाना जरूरी हो गया है

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर एक ही हफ्ते में दूसरा श्वेतपत्र बम फोड़ा

[नई दिल्ली]हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एकही हफ्ते में दूसरी बार श्वेत पत्र [WhitePaper] बम फोड़ा और कांग्रेस के दस सालों के शासन पर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े किये |इस पत्र में हरियाणा को उत्तम राज्य बनाये जाने के कांग्रेस के दावों की पोल खोलने का भरपूर प्रयास किया गया है |
श्री खट्टर द्वारा जारी श्वेत पत्र के दूसरा भाग में पूर्वर्ती कांग्रेस की सरकार की नीतियों और प्रदेश की खस्ता आर्थिक स्थिति का खुलासा किया गया है।इससे पूर्व तीन मार्च को श्वेत पत्र का पहला भाग जारी किया था।
पत्र में सहकारी संस्थाओं और स्थानीय निकायों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है।
प्रेस कांफ्रेंस में श्री खट्टर ने दोहराया कि यह श्वेत-पत्र से किसी पर दोषारोपण करने का इरादा नहीं है|लेकिन इसमें असंतुलित+भेदभाव पूर्ण विकास के साथ ही मूलभूत संरचना विकसित करने और श्रमिक कल्याण के प्रति पिछली सरकार की असंवेदनशीलता और अरूचि को बखूबी उजागर किया गया है
एच.आर.डी.एफ. से संसाधनों के वितरण +हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण+मूलभूत संरचना विकास के लिए धनराशि +श्रमिक कल्याण के लिए सैस में भेदभाव को इंगित किया गया |
श्री खट्टर ने आरोप लगाया कि झज्जर, रोहतक, सोनीपत जिलों में एच.आर.डी.एफ. फीस से हुई आय की तुलना में कई गुणा अधिक राशि खर्च की गई। इसके विपरीत सिरसा, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों से एच.आर.डी.एफ. फीस से आय तो बहुत अधिक हुई, लेकिन इन जिलों में राशि बहुत कम खर्च की गई।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 10 वर्षों के खातों पर भी सवालिया निशान लगाया गया है

हरियाणवी लंच डिप्लोमेसी का कमाल:अनिल विज बीमारी के बावजूद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ दौड़े

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी एवेयीं हसाड़ी अच्छी खासी चलती सरकार को गद्दीघेड़ में डालने के लिए अंदरुनी दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हसाडे नेताओं ने भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेली इन्होने एक ही झटके में सबको समयानुसार माकूल जवाब दे दिया |ओये बीमार के बावजूद हसाडे सोणे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ अम्बाला में दौड़लगा कर साबित कर दिया कि हसाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक ठाक है कोई घरैड नहीं

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो लंच डिप्लोमेसी का कमाल है |इससे सीख लेकर आम आदमी पार्टी वालों को घर घर जाकर नमक फ़ैलाने से अच्छा होगा कि एक छत के नीचे सबको बुला कर हरियाणवी नमक चटा देते