Ad

Tag: CMOfHaryana

खट्टर साहब हरियाणवी आरटीओ के अंदर भ्रष्टाचार और बाहर गन्दगी का साम्राज्य है

RTO FARIDABAD2[फरीदाबाद,हरियाणा]खट्टर साहब हरियाणवी आरटीओ के अंदर भ्रष्टाचार और बाहर गन्दगी का साम्राज्य है |
खट्टर साहब आप आज कल स्वच्छ भारत और जीरो भ्र्ष्टाचार के के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग कर रहे हैं और करवा भी रहे हैं लेकिन दुर्भागयवशहरियाणा प्रदेश के आर टी ओ[रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय] में अंदर और बाहर भ्रष्टाचार और गन्दगी का साम्राज्य स्थापित है|
आर टी ओ के भविष्य का फैसला तो उसी दिन हो गया था जब आपने अशोक खेमका जैसे व्हिसलब्लोवर को बीते साल मात्र चार महीनों के पश्चात ही ट्रांसपोर्ट महकमे से[बेशक दबाब में ही सही]बाहर कर दिया था |सम्भवत इसीकारण यह महकमा आज भी जनता को चूसने में लगा हुआ है |दलालों और विभागीय कर्मियों की मिली भगत तो आपके पड़ौसी यूपी और दिल्ली में भी विराजमान है शायद इसीलिए आपका राज्य भी इसका अपवाद नहीं है |
आप ने [केजरीवाल वाला आप नहीं]हरियाणा प्रदेश से करप्शन और गन्दगी को दूर करने का भाजपाई संकल्प लिया है इसीलिए स्वाभाविक रूप से आपसे अधिक अपेक्षाएं हैं |आर टी ओ कार्यालय में दलाली प्रथा के चलते काले धन का अर्जन चरम पर है |लाइसेंस+परमिट आदि के लिए जो राशि जमा करवाई जाती है उसकी जानकारी कही भी नहीं दी जाती यहाँ तक की दलाल के माध्यम से जमा करवाई गई राशि की प्राप्ति रसीद भी देने की प्रथा नहीं है |इससे ट्रांजेक्शन की प्रमाणिकता पर प्रश्न चिन्ह स्वाभाविक है |
स्वछता अभियान की स्थिति भी कुछ प्रशंसनीय नहीं है प्रधान मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं स्वछता अभियान और इसपर अंकित है महात्मा गांधी का चश्मा|
इसीलिए इस अभियान का महत्त्व बढ़ जाता है |लेकिन दुर्भागयवश लघु सचिवालय में स्थापित सरकारी दफ्तरों में भी कूड़े के ढेर लगे हैं और व्यवस्था को मुंह चिड़ा रहे हैं |
फरीदाबाद के आर टी ओ की फोटो से तो यही प्रतीत हो रहा है|

दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला

[चंडीगढ़]दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला
हरियाणा में दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोगों के कुचले जाने के समाचार हैं |इनमे से एक सड़क दुर्घटना सीएम के काफिले के कारण हुई है
करनाल के तरौड़ी[ Taraori] में ३० वर्षीय एक युवक की उस असमय मौत हो गई जब सीएम मनोहर लाल खट्टर के मोटर काफिले की एक गाडी ने उसे कुचल दिया |पोलिस स्टेशन में इस विषय में ऍफ़आईआर संबंधी जानकारी प्राप्त नही हुई न ही अभी तक कोई मुआवजे की घोषणा ही हुई है
इसके आलावा यमुनानगर में पांच लोग मारे गए |
सड़क से फिसलकर एक कार के एक पेड़ से टकरा जाने के कारण आज सुबह पांच युवकों की मौत हो गई । यह घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर किजाराबाद के नजदीक हुई बताई गई है ।
कार में सवार युवक मुजाफतपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे |