Ad

Tag: CMOfHaryanaMLKhattar

खट्टर सरकार ने ८०९ दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रूपये रिलीज किये;जाट कोटा

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों अंतरिम राशि रिलीज की |
भाजपा की हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों की अंतरिम सहायता रिलीज की यह राशि ५ मार्च तक दी जानी है |यह क्षतिपूर्ति पीड़ितों के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी जिसके लिए स्थानीय डी सी से सम्पर्क करना होगा |रोहतक के ७८५ पीड़ितों के लिए 12,31,50,044 और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के . 24 पीड़ितों के लिए १० ,९९ ,३९९ दिए गए हैं इसके अलावा खट्टर सरकार ने ३५५ पीड़ितों के लिए 4.57 करोड़ रुपये दिए हैं

Khattar Govt Suspends 3 Senior Police Officers+Transfers 6 In Riot Hit Areas

[Chandigarh,Haryana] Khattar Govt Punishes 3 Senior Police Officers In Rohtak
Khattar Govt Today Suspended Jadhav+Dahiya+Bhatia
Haryana government today suspended senior IPS officer and former IGP Rohtak, Shrikant Jadhavand two DSPs following allegations of omission and commission in containing the Jat reservation agitation and related violence in Rohtak.
“Former Rohtak IG
[1]Shrikant Jadhav and two Rohtak DSPs
[2]Amit Dahiya and[3]
Amit Bhatia
have been suspended with immediate effect,”
On February 21, the Haryana government had shifted IG of Rohtak Range Shrikant Jadhav amid the Jat agitation in the state which claimed 28 lives.
Jadhav had later been posted as IG State Crime Record Bureau, Madhuban.
Rohtak, Jhajjar and Meham, which fall under Rohtak Range, had been the worst-hit areas of Jat stir, with miscreants torching several shops, vehicles and commercial establishments and causing heavy damage to property, besides indulging in vandalism.
The Haryana Government today also transferred six police officers with immediate effect including those who were posted in the worst-hit areas like Rohtak and Meham.
The DSPs of Meham, Rohtak and Gohana–Surinder Singh, Sukhbir Singh and Vinod Kumar have been shuffled.
On February 23, Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar had faced “hostile” crowd when he visited violence-hit Jat dominated Rohtak district to take stock of the situation.
The Chief Minister had said that the state government would also take strict action against those officers be it from district administration or police department for dereliction in duty.

Haryana CM ML Khattar To Promote Organic Farming On 10% Cultivable Land

[Chandigarh]Haryana CM ML Khattar To Promote Organic Farming On 10% Cultivable Land
Sh Khattar ,Released a Book on Organic Farming also
During the inaugural function of 5th National Organic Farming Convention at Chandigarh Sh Khattar ,Released a Book on Organic Farming also
Chief Minister Manohar Lal Khattar said today That his government will promote organic farming in the state and 10 % of the total cultivable area will be brought under it,
Sh Khattar said “For giving advice in this direction, an advisory committee of specialists will be constituted soon”,

हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे कर लिए यदपि किसी भी सरकार के कार्यकाल को तोलने के लिए यह अवधि अपर्याप्त होती है लेकिन मुख्य मंत्री अपनी १०० दिवसीय उपलब्धियों का बखान करते हैं तो विपक्ष भी अपना राग जरूर अलापते हैं और मीडिया को सुर्खियां मिल जाती है|
वैसे लोक तंत्र में हर पॉजिटिव के नेगेटिव पहलु भी देखे जाने जरूरी हैं | मंगलवार को मनोहर लाल खटटर ने मीडिया के समक्ष अपने १०० दिन की सरकार के रिपोर्ट कार्ड को गर्व के साथ प्रस्तुत किया और १६ पेजों की बुकलेट भी जारी की |
योगशाला+गौशाला+पाठशाला+चिकित्सालय आदि के लिए कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया| शिक्षण संस्थाओं द्वारा ८० गाँव गोद लिए जाने की |जानकारी दी गई |
इस विजन डॉक्यूमेंट में कुछ किये जा चुके कार्यों का वर्णन है तो कुछ किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का वायदा है जबकि केंद्र के वित्तीय सहयोग से किये जाने वाले कार्यों की सूची लम्बी है |विपक्ष में बैठे कांग्रेस और इनेलो ने मीडिया के माध्यम से किसानो की उपेक्षा और अपराध वृद्धि को जोर शोर से उठाया है
देखा जाये तो मनोहर लाल खट्टर की पूर्ण बहुमत वाली इस सरकार ने अपने १०० दिन के कार्यकाल में सियासी उपलब्धि जरूर प्राप्त की है
[अ]पड़ौसी राज्य दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरह ४९ दिन में सत्ता छोड़ कर भागे नहीं
[आ]अपनी पार्टी को एक जुट रखा
[इ]अपने विपक्षियो ,जिनमे शक्ति शाली इनेलो और महा शक्ति शाली कौंग्रेस हैं, को किसी बढे आंदोलन करने का का मौका नहीं दिया
कांग्रेस के नेता गण विशेष कर किरण चौधरी+अशोक तंवर + बी एस हुड्डा के अंतर्विरोध खुल कर सामने आने भी लग गए हैं |इनेलो वाले केवल मीडिया के सहारे ही अपनी भड़ास निकालने में व्यस्त हैं |
मनोहर लाल खट्टर ने जो उपलब्धियां गिनाई उनमे से कुछ निम्न हैं
[१]११० करोड़ की लागत से १३ नये भवनों का निर्माण कार्य शुरू
[२]पानीपत में 31 करोड़ की लागत से बनेगा २०० बैड का अस्पताल
[३]केंद्र ने हरियाणा की छह सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
[४]रेलवे मंत्रालय से मिलकर १० नये रेलवे ओवरब्रिज करवाए मंजूर
[५]कुंडली से पलवल वाया मानेसर एक्सप्रेस-वे का ठेका नई कंपनी को देने का निर्णय
[६]किसानों को ५६ ,५५५ सॉयल हेल्थ कार्ड निशुल्क दिये गये
[७]जींद, भिवानी व हिसार के सूखाग्रस्त किसानों को 123 करोड़ की मदद
[८]सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों को १०० करोड़ की राशि
[९]६५९ किमी लंबी सड़कों के निर्माण एवं सुधार पर २५५ करोड़ खर्चविभिन्न विभागों में ४३ ,७०७ पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
[१०] यमुनानगर से पंचकूला तक की सड़क फोरलेन बनाने पर काम शुरू
[११]पानी समस्या से सम्बंधित एसवाईएल नहर पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही गई
वृद्धावस्था पेंशन को प्रति वर्ष २०० रुपये बढ़ाने+सुकन्या कोष+बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ + ई फ़ालिङ्गई रेजिस्ट्रेशन +उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने+टेल तक पानी पहुंचाने+नई सड़कों + हाईवे का निर्माण+ओवरब्रिज बनाने+लाडली योजना का विस्तार, लिंगानुपात में सुधार+पुलिस के लिए 500 मोटरसाइकिलें खरीदने का भी वादा भी किया गया है।
पंजाब के समान वेतनमान दिये जाने की मांग+क्राइम की रोकथाम+समस्या निवारण व्यवस्था की खामियों के साथ+रोबर्ट वढेराजमीन विवाद+उनके विजन डाक्यूमेंट में दिखाई नहीं दिए ।बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कोई रणनीति की घोषणा नहीं हुई |
विपक्ष के हाथ लगे धान+कपास की कीमत में गिरावट और+यूरिया की किल्लत के साथ १०% से अधिक अपराध वृद्धि के मुद्द्दों पर भी सरकार का मौन कुछ सोचने पर मजबूर करता है |बैंक में डकैती के साथ सरकार का स्वागत किये जाने के पश्चात अब ऐटीएम भी तोड़े जाने लगे हैं एक विशेष वर्ग को लूट का निशाना बनाया जा रहा है |
कृषि+शिक्षा+ स्वास्थ्य के छेत्र में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए कोई विशेष जाँच दल की घोषणा भी नहीं की गई |जबकि हाल ही में मेवात में ही २७६०० फर्जी छात्रों पर बुक किया गया करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है
यहाँ तक के ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम में आ रही शिकायतों की संख्या का ग्राफ कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है|
उदहारण के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी कार्यालय में दिनाक २ जनवरी को भेजी गई और मात्र संख्या दो पर सूचीबद्ध शिकायत अभी तक असुनी ही हैं इसका अभिप्राय है के इस विभाग में एक माह में दो शिकायतों का निवारण तो दूर सुनवाई तक नहीं हुई जबकि मुख्य मंत्री ने सत्ता सँभालते ही यह दावा किया था के एक माह के भीतर शिकायत पर सुनवाई हो जाएगी
फाइल फोटो

After Landslide Defeat Trembling”AAP”Party Condemns Retrograde Statements Against Women In Haryana

[New Delhi] To Find a Base In Haryana Trembling “AAP” Party Condemns Retrograde Statements Against Women in Haryana
After Having Landslide Defeat In Haryana The AAP Party demands that the Haryana government should immediately ban the meeting of Hindu Mahasabha to be held on Sunday, in which it wants to declare a dress code for women and a ban on their carrying mobile phones.
Party Says, It is shocking that the new BJP state government of Haryana is allowing such elements to give statements openly, which are in clear violation of law and breach all norms of the society.Even C M M L Khattar Is speaking on the subject
Mr Khattar, in an interview during elections had advised girls to dress decently and their freedom must be bound by some limits. He had gone on to praise the khaps for promoting Indian culture.
Though he has not repeated these views again, but the ministers of his cabinet appear to have emboldened organizations like Hindu Mahasabha to spread regressive views in the society.
Haryana agriculture minister OP Dhankar, who is no stranger to controversies, is on a Khaps promoting spree and his utterances seem to be encouraging organizations which pose a danger to the society.
The AAP is of the view that such talk and diktats against women are a deliberate attempt to push back the efforts for women equality. It is an attempt to restrict women to private spaces and continue their exploitation. Such diktats justify the use of force and violence against women and need to be strongly resisted.