Ad

Tag: Coal and New and Renewable Energy

पीएम ने एमपी के सीएम के जन्मदिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया

[खंडवा]पीएम ने एमपी के सीएम के जन्म दिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना के चरण-2 (2×660 मेगावाट) का शिलान्‍यास किया |इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं किसानों के एक विशाल समूह को संबोधित भी किया|
खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली संयंत्र के चरण-1 को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन बेहद आवश्‍यक है|
प्रधानमंत्री श्रीमोदी ने कहा कि वर्तमान भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, गरीबों के लिए मकानों, विद्यालयों, अस्‍पतालों एवं सिचांई परियोजनाओं जैसे बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के सृजन के लिए अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री ने राज्‍यसभा के सभी सदस्‍यों से केंद्र सरकार की पहलों को समर्थन करने की जोरदार अपील की जो भारत के लोगों द्वारा विकास के लिए दिए गए जनादेश को पूरा करने में समर्थ बनाएगा। उन्‍होनें किसानों से विपक्ष के किसान विरोधी नारों से भ्रमित न होने की भावपूर्ण अपील की
प्रधानमंत्री ने कहा कि होली जैसे त्‍यौहार के अवसर पर भी एक बिजली संयंत्र को राष्‍ट्र को समर्पित करने के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से इतने बड़े जनसमूह का एकत्र होना यह प्रदर्शित करता है कि विकास के प्रयोजन के लिए लोग कितने प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने ऊर्जा को विकास की कुंजी बताया। ऊर्जा को आधुनिक जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बताते हुए प्रधानमंत्री ने सभी को बिजली की आपूर्ति करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्‍होंने कहा कि पिछले 9 से 10 महीनों में जब से नई सरकार ने पदभार ग्रहण किया है, बिजली उत्‍पादन लगभग 11 % बढ़ गया है। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा की बचत करने के महत्‍व पर बल दिया और घरों तथा गलियों में प्रकाश के लिए एलईडी बल्‍बों की सरकारी योजना का जिक्र किया।
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्‍होंने कोयला ब्‍लॉकों की सफल नीलामी का उदाहरण दिया जिससे मध्‍य प्रदेश को भी काफी लाभ पहुंचेगा।
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय बिजली राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
आज मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान का जन्म दिन भी है इस अवसर पर पी एम ने सीएम को जन्म दिन की बधाई भी दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the Stage I of Shri Shingaji Thermal Power Project to the nation and lays foundation stone for Stage II, in Madhya Pradesh on March 05, 2015.
The Chief Minister of Madhya Pradesh, Shri Shivraj Singh Chouhan, the Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal and other dignitaries are also seen.

भारत को एलईडी[Light-Emitting Diode]से कम खर्च में चमकाने के लिए आज से हुई शुरुआत

The Prime Minister, launching the National Programme for LED Street Lighting and LED Home Lighting, in New Delhi on January 05, 2015.

The Prime Minister, launching the National Programme for LED Street Lighting and LED Home Lighting, in New Delhi on January 05, 2015.

[नई दिल्ली]भारत को एलईडी[Light-Emitting Diode]से ,कम खर्च में, चमकाने की आज से हुई शुरुआत |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में घरेलू बिजली बचत योजना और राष्ट्रीय स्तर पर घरों और सड़कों पर एलईडी [light-emitting diode]बल्ब लगाए जाने संबंधी योजनाओं की शुरूआत की|
पीएम ने प्रोडक्ट की गुणवत्ता और मार्च, 2016 तक100 शहरों में घरों +सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने की परियोजना पूरी करने के लिए इसके प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया| दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब 10 रुपए के शुरूआती भुगतान पर दिए जाएंगे और 12 महीने तक प्रति बल्ब 10 रुपए उनके बिजली के बिल में वसूले जाएंगे। इस प्रकार एलईडी बल्ब, बाजार कीमत 350 से 600 रूपए प्रति बल्ब की तुलना में इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति बल्ब 130 रुपए की कीमत पर दिए जाएंगे। दिल्ली के घरों में एक एलईडी बल्ब लगाने से लगभग 162 रुपए की वार्षिक बचत का अनुमान है। एलईडी बल्बों की तीन साल की वारंटी होगी।
श्री मोदी ने आज साऊथ ब्लॉक में एक बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब लगा कर दिल्ली में घरेलू बिजली बचत और घरों तथा सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने संबंधी राष्ट्रीय योजना की शुरूआत की।बताया गया है के केवल साऊथ ब्लॉक में ही इस प्रयोग से प्रति माह 7000 यूनिट बिजली बचेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एलईडी बल्ब के जरिए बिजली बचाने के काम को जन-अभियान बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिजली पैदा करने से बिजली बचाना कहीं अधिक सस्ता है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिजली पैदा करने से बिजली बचाना इसलिए कठिन है, क्योंकि जहां एक उत्पादन इकाई भारी मात्रा में बिजली पैदा करती है, वहीं बिजली बचाने के लिए करोड़ों लोगों की सक्रिय भागीदारी का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए और प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित नागरिकों को एलईडी बल्ब लगाए जाने के अभियानों से जोड़े जाने की भी जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों की शुरूआत बल्ब निर्माताओं के लिए एक चुनौती है कि वे गुणवत्ता से समझौता किए बिना बेहतरीन एलईडी बल्ब का उत्पादन करें।
जागरूकता पैदा करने के अभिनव तरीकों और बिजली बचाने के संदेश को दूर-दूर तक पहुंचाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नये वर्ष में डायरियों और कैलेंडरों जैसे उपहारों के स्थान पर एलईडी बल्बों को उपहार स्वरूप देना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि कंपनियां लाभांश देते समय एलईडी बल्बों का वितरण भी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर लक्ष्य बनाया जाना चाहिए और एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इस योजना को प्रमुखता देनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में उद्यमियों, प्रतिष्ठित नागरिकों और आम लोगों की भागीदारी राष्ट्र प्रेम का कार्य है, क्योंकि इससे आयात बिलों में कमी आएगी, यह एक प्रकार की समाज सेवा है और इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा।
यह पहल देश भर में बिजली बचाने के संदेश के प्रसार के लिए सरकार का प्रयास है। एलईडी बल्ब साधारण बल्ब की तुलना में 50 गुना अधिक समय तक चलता है। इसके अलावा सीएफएल की तुलना में एलईडी बल्ब 8 से 10 गुना अधिक टिकाऊ होता है और इसीलिए इससे बिजली और पैसे दोनों की बचत होती है।
प्रधानमंत्री ने घरेलू बिजली बचत योजना (डीईएलपी) के तहत दिल्ली के उपभोक्ताओं द्वारा एलईडी बल्ब प्राप्त करने के आवेदनों के पंजीकरण के लिए एक वेब-आधारित प्रणाली की शुरूआत की। श्री मोदी ने सबसे पहले पंजीकरण कराने वाले दिल्ली के एक आम नागरिक को दो एलईडी बल्ब प्रदान किए।
मार्च, 2015 से एलईडी बल्बों को चरणबद्ध तरीके से वितरित किया जाएगा। लक्ष्य रखा गया है कि मार्च, 2016 तक 100 शहरों में घरों और सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने की परियोजना पूरी कर ली जाए।
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिजली मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल सहित दिल्ली के सांसद भी उपस्थित थे।