Ad

Tag: Coalgate scam

नरेंद्र मोदी ने सलमान खुर्शीद को अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बता कर जवाब दिया

नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को आज लखनयू से जवाब देते हुए अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बताया |सलमान खुर्शीद के गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊमें आयोजित भाजपा की विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के पी एम् पद के प्रत्याशी मोदी ने बिना किसी मंत्री का नाम लिए कहा कि कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री दुनिया में जा कर ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन अपने घर में अपंग+अपाहिजों के पैसे से मलाई खाते हैं विकलांगों के कल्याण के लिए बनाये एन जी ओ के माध्यम से सरकारी पैसा चट कर जाते हैं |इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के ही अन्य दो वरिष्ठ मंत्री कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को कोलगेट+स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को भी आड़े हाथों लिया| बेनी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि खुर्शीद के एन जी ओ में हुए भ्रष्टाचार के समर्थन में तीसरे मंत्री ने कहा कि हमारा केंद्रीय मंत्री ७० लाख का भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता अगर ये भ्रष्टाचार ७० करोड़ का होता तो मान सकते थे|गौरतलब है कि पिछले दिनों सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहा था जिसकी आलोचना सवयम कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी की थी| लगता है कि उसका जवाब आज नरेंद्र मोदी ने इस रैली में दे दिया |उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद के एन जी ओ डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांगों के कल्याण के लिए आये पैसे में गबन करने के आरोप लगे थेइस स्कैम में खुर्शीद कि पत्नी श्रीमती लूईस [ Louise ] का नाम भी आया था

साढ़े तीन सौ करोड़ रुपयों[औसतन] का कोयला प्रति वर्ष अज्ञात कारणो से चोरी हो रहा है

साढे तीन सालों में एक हजार दो सौ इकत्तीस करोड़ रुपये मूल्य का अट्ठावन हजार सात सौ तेरह टन कोयला चोरी हुआ है |जिसके लिए ४८५ ऍफ़ आई आर दर्ज कराई गई है लेकिन मंत्रालय और पुलिस दोनों ही चुराए गए कोयले की सही मात्रा तथा हुए घाटे की रोकथाम करना तो दूर अभी तक चोरी की मात्रा और कारणों को निर्दिष्‍ट नहीं कर पाये हैं |
कोयला राज्‍य मंत्री प्रतिक प्रकाश बापू पाटील ने लोक सभा में लीपा पोती करते हुए बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड रेलवे साइडिंगो[ SIDINGS] एवं रोड-सेल केन्‍द्रों पर कोयले की बिक्री एफओरआर (रोड/रेल पर मुफ्त) आधार पर करती है तथा परिवहन माध्‍यम चुनने और कोयला परिवहन का उत्‍तरदायित्‍व खरीद करने वालों का है।मंत्री के कथनानुसार कोयले की चोरी/उठाईगिरी चोरी छिपे और गुप्‍त रूप से की जाती है। अत: चुराए गए कोयले की सही मात्रा तथा चोरी/उठाईगिरी के कारण हुए घाटे को निर्दिष्‍ट करना संभव नहीं है।
तथापि सुरक्षा कार्मिकों द्वारा मारे गए छापों और संबंधित राज्‍य सरकार के कानून और व्‍यवस्‍था प्राधिकारियों के साथ मारे गए संयुक्‍त छापों के अनुसार, कोयले की लगभग मात्रा, इसका मूल्‍य और पिछले तीन सालों तथा चालू वर्ष (सितम्‍बर, 2013 तक) के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड में कंपनी-वार दर्ज एफआई आर नीचे दी गई है:-
वर्ष
बरामद की गई मात्रा (टन में)=======लगभग मूल्‍य (लाख रू. में)======================दर्ज एफआईआर
2010-11=====20660.04========327.70=================================167
2011-12====14918.57=========316.32=================================125
20112-13====15367.87========315.67=================================153
2013-14 =====7766.62=========271.37 =================================40
(सितम्‍बर 2013 तक)
(अंतिम)====================================================================
टोटल ======५८७१३.१ टन =============१२३१.०६ करोड़ रूपये ====================485
सरकारी/कोयला कंपनियों द्वारा कोयले की चोरी/उठाईगिरी रोकने के लिए उठाये विभिन्‍न कदमों में नि‍म्‍नलिखित शामिल है:-
(i) कमजोर बिंदुओं पर चैक पोस्टों की स्‍थापना।
(ii) कोयला डम्पिंग यार्ड और रेलवे साइडिंग के आसपास तारबंदी, प्रकाश व्‍यवस्‍था तथा 24 घन्‍टे सशस्‍त्र गार्डों की तैनाती।
(iii) ओवर बर्डन डम्‍प तथा रेलवे साइडिंग सहित खान के आसपास नियमित गश्‍त।
(iv) नियमित अंतरालों पर जिला/राज्‍य अधिकारियों के साथ संवाद तथा सम्‍पर्क साधना और प्रशासन के साथ नियमित बैठक आयोजित करना।
(v) उठाईगिरी रोकने हेतु जिले से बाहर ट्रकों द्वारा कोयला परिवहन के लिए चालान जारी करना तथा होलोग्राम लगाना तथा केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा हस्‍ताक्षर करना।
(vi) कोयले की चोरी/उठाईगिरी के विरूद्ध स्‍थानीय थाने में कोलियरीज के प्रबंधन द्वारा सीएसआईएफ द्वारा एफआईआर दर्ज करना।
(vii) चरणबंद्व तरीके से पुराने/परित्‍यक्त/खुले कोयला मुहानों का भरना/डोजिंग/सीलिंग/ब्‍लास्‍ट करना।
(viii) जीपीएस आधारित ट्रक मानीटरिंग प्रणाली आदि का स्‍थापना।
(ix) इलैक्‍ट्रोनिक तोल सेतुओं की स्‍थापना।
कोयलामंत्रालय के राज्य मंत्री के अनुसार कोयले की चोरी के लिए उपरोक्त ९ उपाय किये गए हैं लेकिन इन उपायों से हुआ लाभ या चोरी की रुकावट का ब्यौरा नहीं दिया गया है

प्रधान मंत्री से कोयला घोटाले की फाइलों के बिना जांच क्या माउ दा सिर होगी


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने हवाई जहाज में उड़ते हुए एयर कंडीशनर्स के शोर में साफ़ साफ़ कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और अगर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही सी बी आई कोयला घोटाले कि जाँच में बुलाया जाता है तो अवश्य जायेंगे क्योंकि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है| ओये कोयले कि दलाई खाई किसी ने और अब एवेंई हसाडे सोणे के मुह पर कोयले की कालिख पोतने के लिए दंड बैठकें लगाईं जा रही हैं|

झल्ला

बेशक टुवाडा मन मोहणा बेदाग़ है ईमान दार हैं और जांच के लिए भी तैयार हो गया है लेकिन दो बातों का जवाब दे दो
[१] बकौल सुप्रीम कोर्ट जांच कर्ता सरकारी तोता है तो क्या ये तोता पिंजरे से बाहर निकलेगा|चतुर सुजाण जी मुझे मालूम था कि अप जी ने नहीं समझना तो फिर सुनो नौ मन तेल होगा तभी तो राधा नाचेगी अभी भी ऊपर से निकल गई तो भले मानस 1.86 लाख करोड़ के इस कथित कोयला घोटाले की अहम फाइलें तो मिल नहीं रही बिना फाइलों के जांच क्या माउ दा सिर [ख़ाक] होनी है

संसद में कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके

[नई दिल्ली] संसद में आज कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके | : कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गुम होने पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हुए भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने की मांग की।
सरकार की ओर से हालांकि आश्वासन दिया गया कि गायब दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी लेकिन कोयला घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण [१५७]फाइलें कोयला मंत्रालय से गुम हो जाने के मुद्दे पर भाजपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने आज सरकार पर हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा।
भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक चार बार के स्थगन के बाद अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
कोलगेट के इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा में भी कार्यवाही बाधित रही | सरकार का हालांकि कहना था कि वह दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखेगी।
जनता दल [यूनाइटेड] आज खाद्य सुरक्षा विधेयक के समर्थन में आया तो दूसरी ओर सपा अपनी कुछ शर्तों के अनुसार इसमें संशोधन पर अड़े हैं| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने मीडिया में ब्यान दिया था कि कोयला घोटाले से जुडी अनेको महत्वपूर्ण फाईले मंत्रालय से गुम है जिसे लेकर विपक्ष ने प्रधान मंत्री और कोयला मंत्री की घेरा बंदी तेज कर दी |इसका असर संसद में भी दिखाई दिया|विपक्ष ने इसे लेकर संसद की कार्यवाही ठप्प रखी|गौरतलब है कि स्वर्गीय राजीव गाँधी के जन्म दिवस पर यूं पी ऐ सरकार फ़ूड सिक्यूरिटी जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास करना चाहती थी लेकिन यह महत्वकांक्षा फ़िलहाल कोयले की कालिख में गुम ही रही |

कोयला मंत्रालय की महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मुद्दा संसद में उठा

राज्यसभा में आज प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कोयला मंत्रालय की महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मुद्दा उठाया और सरकार पर आरोप लगाया कि इस प्रकरण में प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
भाजपा सदस्यों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री या कोयला मंत्री के बयान की मांग की। विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने सदन को आश्वस्त किया कि कोयला मंत्री इस संबंध में सदन में बयान देंगे लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई गई|
गौरतलब है कि कैग कि रिपोर्ट के अनुसार कोयला घोटाला में देश को १.८६ लाख करोड़ का नुकसान हुआ है|इसकी जाँच सी बी आई द्वारा कि जा रही है|
अब केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल टी वी चैलनों पर बयां देते फिर रहे हैं कि घोटाले से सम्बन्धित [१९९३-२००४]कई फाइलें मिल नहीं रही हैं| गुम हुई फाईलों के लिए भी एक जाँच कमेटी बैठा दी गई है|

सी बी आई ने कोल गेट टीम के एक अधीक्षक और एक निरीक्षक को सात लाख की रिश्वत के आरोप में पकड़ा

दिल्ली पोलिस ने यदि क्रिकेट के अपराधियों को पकड़ कर अपनी खोई साख को दुबारा पाने के लिए पहल कर दी है तो ऐसे में लगता है केंद्रीय जांच ब्यूरो[सी बी आई] भी पीछे नहीं रहना चाहती अपनी इस इच्छा को सी बी आई ने अपने ही भ्रष्ट अधीक्षक और निरीक्षक को गिरफ्तार करके उजागर कर दिया है|
सीबीआई ने कोल गेट की जांच कर रहे अपने ही एक पुलिस अधीक्षक और एक निरीक्षक को सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है|. बताया जा रहा है कि एजेंसी के मुख्यालय के बाहर एक व्यवसायी से यह रिश्वत कथित रूप से जमीन विवाद को सुलझाने के लिए वसूली गयी| राजेश को उस समय गिरफ्तार किया जब वह धन ले रहा था. जिसके पश्चात सुप्रिडेंट दत्त को भी हिरासत में ले लिया गया
आंतरिक सतर्कता शाखा ने निरीक्षक[Inspector] राजेश को एस पी[SupdtPolice ] दत्त के लिए रिश्वत लेते समय पकड़ा| दत्त कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में मुख्य जांचकर्ता हैं.
बताया जा रहा है कि सुप्रिडेंट दत्त ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बीच अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए एक भूमि विवाद मामले में एक याचिका को कथित रूप से वापस करवाया जिससे व्यवसायी को लाभ मिलाउसी की एवज में रिश्वत तय हुई थी|
यदपि सीबीआई निदेशक रंजित के अनुसार इस मामले का कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले की चल रही जांच से कोई लेनादेना नहीं है.लेकिन यह भी सत्य है कि यह सुप्रिडेंट कोल गेट की जांच टीम का एक अहम् हिसा है|इसीलिए अब वोह महत्पूर्ण जांच भी प्रभावित जरुर होगी|इसीलिए अपनी साख बचाने के लिए सी बी आई और दिल्ली पोलिस के लिए ये दोनों खुलासे कोई माईल स्टोन नहीं है क्योंकि ये तो एक कदम है मंजिल बेहद दूर है|

कोयला घोटाले में दायर सी बी आई के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी को ‘आप’ ने अपनी सबसे बड़ी जीत बताया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सी बी आई की कोयला घोटाले की रिपोर्ट पर की गई टिपण्णी को आम आदमी पार्टी[आप]ने बीते वर्ष की जुलाई के पश्चात अपनी बड़ी जीत क्लेम किया है| आप ने सी बी आई की रिपोर्ट में छेड़ छाड़ करने के दोषी केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार और एटोर्नी जनरल को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की है| पार्टी ने पी एम् की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाये हैं| कोयला घोटाले पर सीबीआइ द्वारा दाखिल हलफनामे पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पिंजरे में बंद तोते की तरह है और वह केवल ‘मालिक’ की भाषा बोलती है। उसके कई मालिक हैं। उस पर केंद्र सरकार का पूर्ण नियंत्रण है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआइ स्वतंत्र हो एवं उसकी जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। लेकिन परेशानी की बात यह है कि उसे बेमिसाल अधिकार देना मुमकिन नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट को पेश किये गए हलफनामे में सी बी आई ने यह स्वीकार कर लिया है कि कानून मंत्री अश्रि्वनी कुमार, अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती, पीएमओ और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के सुझावों पर रिपोर्ट में बदलाव किए गए।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के दुरुपयोग के लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि वह जांच एजेंसी को कब स्वतंत्र करेगी? जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर के हलफनामे से साबित होता है कि उसके कई मालिक हैं और वह सबसे आदेश लेती है।
स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव को लेकर आलोचना झेल रहे अटर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने न तो रिपोर्ट देखी और न ही मांगी। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार के कहने पर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर रहे सीबीआई अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस तरह अटर्नी जनरल ने पूरी जिम्मेदारी कानून मंत्री पर डालते हुए सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐ एस जी हरेन रावल भी इस मामले में खुद को बलि का बकरा बनाए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे चुके हैं।

हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी केंद्र सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तो हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है| ओये ये एडिशनल सोलिसिटर जनरल हरेन रावल ने पहले तो सर्वोच्च अदालत में कोयला घोटाले सम्बंधित सील्ड रिपोर्ट देते हुए यह स्वीकार किया कि सी बी आई की रिपोर्ट को सरकारी तंत्र ने शेयर नही किया है लेकिन अब ये रावल हसाड़े सोणे एटोर्नी जनरल जी ई वाहनवती पर ही आरोप मड़ने लग गया है कि सी बी आई की सारी रिपोर्ट्स में सरकार द्वारा छेड़ छाड़ की जाती है| ओये अब तो ये रावल कहने लग गया है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है|ओये ये तो हसाड़े कानून मंत्री और सोणे मन मोहने पी एम् को ही नंगा करने पर तुला है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी ने वोह कहावत तो सुनी ही होगी कि समुद्र में बहने वाला जहाज जब डूबने लगता है तो सबसे पहले जहाज की तली में राज करने वाले मूषक राज जहाज को छोड़ कर बाहर निकलने लगते हैं|अब ये तो आप भी मानोगे कि आप जी की सरकार का जहाज डोलने लगा है शायद इसी लिए ये आपके राज वाले आपस में ही लड़ने लग गए हैं|

संसद में ९ मुद्दे उठे मगर कार्यवाही आज भी नही हुई

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी बिजनेस ठप्प रहा| प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया, जिसके कारण सारे दिन कार्यवाही बाधित हुई| लोक सभा में यधपि ९ मुद्दे उठाये गए मगर हंगामे के चलते कार्यवाही नही हो पाई|स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा में हामिद अंसारी प्रश्न काल की कार्यवाही भी नहीं चलवा पाए| शुक्रवार का दिन ओड़िसा के लिए विशेष राज्य का दर्ज़ा+आज़म खान का अमेरिका में अपमान+कोयला घोटाला+२ जी स्कैम की भेंट चड गया|
[१] बीजेपी ने कोयला ब्लॉक + 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन का मामला उठाया | सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंट की जांच से सम्बंधित स्थिति रपट में सरकार के हस्तक्षेप के सम्बंध में दायर किए गए शपथपत्र[हलफ नामा] का भी मुद्दा उठाया.
[२] उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता +यूपी के नगरीय विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान के अमेरिका के बोस्टन हवाईअड्डे पर हुई बदसुलूकी का मामला उठाया.
गौरतलब है कि आजम खान,अपने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने गए थे. उन्हें बोस्टन लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को पूछताछ के लिए लगभग 10 मिनट के लिए हिरासत में ले लिया गया था|
दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका. शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही परम्परानुसार पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी|
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू होने के बाद दोबारा हंगामा शुरू हुआ, और उपसभापति पी.जे. कुरियन ने कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी|.
2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही [३]]संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से पीसी चाको को हटाने और[४] पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले समेत कई मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा[५],बीजद सदस्य ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए।
[६]अन्नाद्रमुक के सदस्य एक अंग्रेजी समाचार पत्र की प्रति दिखा रहे थे जिसमें जेपीसी के आधे सदस्यों की पीसी चाको को अध्यक्ष पद से हटाने संबंधी मांग की खबर छपी है। [७]वाममोर्चा सदस्य भी अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों का पैसा लौटाने की मांग की|
कल्याण बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई सदस्य भी आसन के समक्ष चिटफंड को बंद करने और इस घोटाले में कथित रूप से शामिल केंद्रीय मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।[८] सपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्हें चीन का मुद्दा उठाया | [९]तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के विषय को उठा रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, `तेलंगाना विधेयक पेश करो।’
दोपहर 12 बजे पीठासीन गिरिजा व्यास ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। लेकिन हंगामे से परेशां होकर उन्होंने बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक अब सोमवार को होगी।

कोयला घोटाले में सी बी आई के हलफनामे से सरकार की मिलीभगत उजागर : इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प:आप पार्टी

, कोयला घोटाले के विषय में,सबमिट किये गए एफिडेविट को लेकर आम आदमी पार्टी [आप]ने भी सी बी आई की कड़ी आलोचना की है|आप ने पुनः सशक्त जन लोक पाल के माध्यम से जनता की शक्ति जनता को सौंपे जाने की मांग की है|पार्टी ने इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प बताया है|
गौरतलब है कि कोयला घोटाला में सी बी आई की रिपोर्ट को सरकार के साथ शेयर किये जाने सम्बन्धी हलफ नामा दिया गया है|इसमें यह तो स्वीकार किया गया है कि सी बी ई कि फाईंडिंग रिपोर्ट को पी एम् ओ+कोयला मंत्रालय+कानून मंत्री के साथ शेयर किया गया है|यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के ठीक उलट किया गया है| लेकिन इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वार किये गए [यदि]बदलाव के विषयों में कोई जानकारी नही है| इससे पूर्व कोर्ट को गुमराह करने के लिए एटोर्नी जनरल+एडिशनल सोलिसिटर जनरल द्वारा रिपोर्ट शेयरिंग की बात से इनकार किया जा चुका है|आप ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से यह भी आरोप लगाया है कि सी बी आई निदेशक रणजीत सिंह द्वारा हलफ नामे पर भीकेंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी से चर्चा की थी|