[New Delhi] Rahul Hits Out at Media for Cunning Twisting of Facts
Congress president Rahul Gandhi today derided the media for allegedly stirring hate against him with their “cunning twisting of facts” and said he was honoured they made their livelihood spinning lies about him.
Gandhi cited a recent sting operation by the portal ‘Cobrapost’, allegedly revealing that 17 media firms were ready to push communal reports for cash without even raising a bill for it.
Gandhi said on Twitter. “I can never hate those who try to stir up hate against me, with fake stories and their cunning twisting of facts. For them it’s just business; hate sold for a price, as the Cobrapost expose shows,”
He added sarcastically.”I’m blessed and honoured that they make their livelihoods spinning lies about me,”
His party said on its Twitter handle that the “mainstream media’s silence on the Cobrapost ‘sting’ is a telling tale on its own credibility”.
Tag: COBRA POST
Rahul Hits Out at Media for Cunning Twisting of Facts
कोबरा+गुलेल जैसे देसी स्नूपर्स के “तहलकों” के होते हुए विदेश से इम्पोर्ट करने की जगह हैं कहाँ ?
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया, वेखैय्या, हसाडे सोणे नेताओं ने कमाल कर दित्ता ओये अमेरिका के इतने वड्डे जॉन केरी को सर उठा करके +नजरें मिला कर +ऊंची आवाज में सुना दिया कि अमेरिका आज तक जो भारत के नेताओं खास कर भाजपा के नेताओं की जासूसी ,अरे हाँ वोही स्नूपिंग,करवाता रहा है वोह अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी| अरे भाई दोस्ती का हाथ बढ़ाया है तो दोस्तों में जासूसी नहीं कराई जाती बल्कि रिश्ते निभाए जाते हैं
झल्ला
ओ सेठ जी आअप जी की भाजपा पहले से ही कोबरा+गुलेल आदि आदि देसी स्नूपर्स तहलका मचाये हुए हैं ऐसे में अब विदेश से आयातित स्नूपर्स के लिए जगह ही कहा हैं
कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं
अनिरुद्ध बहल के अनुसार
[१]मनीलॉड्रिंग का खेल सभी के लिए खुला है,जो भी काला धन इन बैंकों की ब्रांच में जमा करना चाहता है वो आसानी से जमा कर सकता है|
काले धन को सफेद करने के लिए ग्राहक बिना किसी झिझक के ब्रांच में सीधे नगदी जमा कर सकता है और मनी लांड्रिंग सुविधा प्राप्त कर सकता है| . [२]इसके अलावा ग्राहक के पास बैंक अन्य विकल्प भी मुहैया कराते हैं. ये तीनों बैंक इनकम टैक्स अधिनियम, फेमा, आरबीआई और केवाइसी नॉर्म और बैंकिंग एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है|
कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया है कि ये तीनो बैंक अपनी शाखाओं में कालेधन को अपनी निवेश योजनाओं में खपाते हैं और इसके लिए वो बाकायदा अकाउंट खोलते हैं|और दूसरे कस्टमर के खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं| बेनामी बैंक खातों और बीमा पॉलिसियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है|
Recent Comments