Ad

Tag: CollectorMeerut

वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८%की वसूली पर डीएम+आयुक्त भड़के

[मेरठ]मेरठ मंडल में वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की वसूली पर जिलाधिकारी और आयुक्त भड़के |आबकारी विभाग की उपलब्धि भी बेहद असंतोषजनक रही है
वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की उपलब्धि पर आज मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने अधिकारीयों पर रोष एंव चिंता व्यक्त कीउन्होंने कहा के यदि केवल हाई वे से गुजरने वाले भरी वाहनों की चेकिंग ढंग में हो जाये तो करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है|
आयुक्त सभागार में आयोजित आज की बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने इस माह के बचे १२ दिनों में उपलब्धि प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना बढ़ तरीके से कार्य करने के आदेश दिए| बैठक में बताया गया के स्टाम्प एवं पंजीकरण में मंडल का वास्तविक लक्ष्य ४५ लाख ३ हजार और ६ सौ ६० रुपये है जबकि नवम्बर माह तक मात्र २० लाख,७१ हजार की प्राप्ति दर्शाई गई है जबकि आबकारी विभाग में २९१६०७ के सापेक्ष असंतोषजनक रूप से १४१५६३ ही वसूले जा सके हैं

मतदान केन्द्रों पर छोटी से छोटी घटना को अनदेखी नहीं करें :जिलाधिकारी पंकज यादव

[मेरठ] मतदान केन्द्रों पर छोटी से छोटी घटना को अनदेखी नहीं करें :जिलाधिकारी पंकज यादव
बचत भवन में आयोजित बैठक में श्री यादव ने कहा के प्रत्येक बढ़ी घटना के पीछे एक छोटी घटना ही कारण होती है |इसीलिए कोई भी छोटी घटना को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए| सतर्कता के मध्य नजर उन्होंने कहा के मतदान केंद्र में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश के प्रयास को विफल बनाते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए |त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०१५ के तीसरे और चौथे चरण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रेषक अमित कुमार घोष ने की और पोलिस कप्तान दिनेश चन्द्र दुबे ने पोलिस व्यवस्था का जायजा लिया

मुखिया गुर्जर को जेल भेजने के विरोध में भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व ने कलक्ट्रेट घेरी

[मेरठ]मुखिया गुर्जर को जेल भेजने के विरोध में भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व ने कलक्ट्रेट घेरी |
चुनावों के दौरान हंगामे के आरोपी मुखिया गुर्जर को जेल भेजे जाने के विरोध में भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम आफिस का घेराव किया।
डीएम की गैरमौजूदगी के फलस्वरूप प्रदर्शनकारी डीएम आफिस के बाहर धरने पर बैठ गये।
प्रदर्शनकारियों में महापौर हरिकांत अहलूवालिया + विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल + रविन्द्र भडाना +प्रदेश संगठन मंत्री, जयकरण गुप्ता+अश्वनी त्यागी,+आदि थे।

जिलाधिकारी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और आई बैंक सोसाइटी को रेड क्रॉस की एंबुलेंस भेंट की

[मेरठ]
जिलाधिकारी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और आई बैंक सोसाइटी को रेड क्रॉस की एंबुलेंस भेंट की
रेडक्रास सोसाइटी की तरफ से यह एंबुलेंस भेट की गई है| जिलाधिकारी पंकज यादव ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के तत्वाधान में आज नेत्र विभाग मेडिकल को एक एंबुलेंस भेट की गई। जिसे डीएम पंकज यादव व रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अजय मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमओ डा0रमेश चन्द्रा+डॉ गैलेन्द्र शर्मा+डॉ अशोक अरोरा +नगीन चद जैन,+संगीता श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रही।

मेरठ+मवाना+रोहटा में चाइल्ड लिंगानुपात सबसे कम

[मेरठ]जिलाधिकारी ने चाईल्ड लिंगानुपात सुधारने के लिए जनमानस को जागृत करने का आहवाहन किया|इसके लिए उन्होंने लोक गीत+मुहावरों+लोकोक्तियाँ +विज्ञापन+मेले+प्रभात फेरी +पोस्टर प्रदर्शनी आदि का प्रयोग करने की सलाह भी दी|कलेक्टोरेट स्थित बचत भवन में आयोजित बेटी पढ़ाओ+बेटी बचाओ योजना की बैठक में जिलाधिकारी पंकज यादव ने लड़कियों को सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन को प्रेरित किया |जिलाधिकारी ने एकल कन्या परिवारों को सम्मानित करने और कन्या उत्पन्न होने पर मिठाई वितरण करने की बात भी कही |जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुसार यूं पी में १७ जनपदों में लिंगानुपात कम है |मेरठ+मवाना+रोहटा में सबसे कम है |

केएमसी की नर्सिंग छात्राओं ने आज कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया

kmc unrest[मेरठ]केएमसी की नर्सिंग छात्राओं ने आज कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया |उद्वेलित छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए बताया के निहित स्वार्थ के चलते छात्राओं को जानबूझ कर फेल किया जा रहा है|प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अनधिकृत वसूली की जा रही है| प्रदर्शन कारियों ने कालेज स्टाफ को बदले जाने की मांग भी उठाई |गौरतलब हे के इसी कॉलेज की एक छात्रा ने पूर्व में अपने हाथ की नस काट कर आत्म हत्या करने का प्रयास भी किया था

जिला और छेत्र पंचायत के सदस्य चुनने के लिए अलग अलग मत पेटिकाएं होंगी

[मेरठ]जिला और छेत्र पंचायत के सदस्य चुनने के लिए अलग अलग मत पेटिकाएं रखी जाएंगी|जिलाधिकारी +निर्वाचन अधिकारी [आईऐएस] पंकज यादव के अनुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर नीले रंग औरगुलाबी रंग के संकेतों के साथ दो पेटिकाएं रखी जाएंगी जिनमे मतदाता जिला पंचायत और छेत्र पंचायत के मतपत्र डाले
जायेंगे| भ्रष्ट आचरण+धार्मिक स्थलों के उपयोग अपराध मने जायेंगे |रिटर्निंग अफसर गौरव वर्मा ने बताया
के प्रचार के लिए केवल एक वाहन की सशर्त अनुमति दी जाएगी|

पंचायत चुनावों के मध्यनजर ७ अक्टूबर से शराब की दुकाने रहेंगी बंद

[मेरठ]पंचायत चुनावों के मध्यनजर ७ अक्टूबर से शराब की दुकाने रहेंगी बंद |जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत चुनावों में व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतदान केन्द्रों से आठ किलोमीटर तक चुनावों की निर्धारित अवधि से ४८ घंटे पूर्व से चुनाव समाप्ति तक यह बंदी लागू रहेगी
जिलाधिकारी + जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव[आई ऐ स ]के अनुसार मेरठ जानी खुर्द और रोहटा में ७ अक्टूबर की सांय ५ बजे से ९ अक्टूबर शराब बंदी रहेगी
इसके अलावा ब्लॉक खरखौदा रजपुरा माछरा ११ अक्टूबर को शराब की दुकाने बंद रहेंगी|मवाना परीक्षितगढ़ हस्तिनापुर के लिए यह बंदी १५ अक्टूबर से रखी गई है |दौराला और सरधना में २७ अक्टूबर को बंदी होगी
|

District Magistrate{Meerut}To Impose Section 144 Wef 1st October

[Meerut,UP] Meerut’s District Magistrate To Impose Section 144 Ahead of Panchayat Polls
Section 144 of the Criminal Procedure Code (CrPC) of 1973, empowers a magistrate to prohibit an assembly of more than ten people in an area. As per State Election Commission The Uttar Pradesh panchayat polls are scheduled to be held in two parts, with the first leg of voting to begin on October 9,So DM Is Empowered To Impose Such Restrictions In His Area
The district administration Of Meerut has decided to impose prohibitory orders under Section 144 of CrPC from October 1 till November 15 in view of upcoming panchayat polls in the state and the festival season in this time period.
In view of the upcoming panchayat polls, Muharram and Diwali, prohibitory orders under Section 144 would be imposed in the district from 6 AM of October 1 till 12 midnight of November 15 to prevent anti-social elements from disturbing peace
Strict action would be initiated against those violating the prohibitory order,
The first part would be held in four phases – October 9, 13, 17 and 29 – and counting would be held on November 1

वृद्ध और विधवा महिलाओं ने पेंशन के लिए डीएम कार्यालय में गुहार लगाईं

[मेरठ]वृद्ध और विधवा महिलाओं ने पेंशन के लिए डीएम कार्यालय में गुहार लगाईं
जाग्रति विहार की २५ महिलाओं ने आज डी एम को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया कि वृद्ध उर विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए पेंशन सैंक्शन होने के बावजूद वितरित नहीं की जा रही हैं|पेंशन की किताबों के साथ आई महिलाओं ने बताया कि पेंशन मद में मात्र ६०० से आठ सौ रुपये दिए जाने हैं समाज सेविका वीणा अग्रवाल ने बताया कि किताबों में पेंशन सैंक्शन की जा चुकी है लेकिन संवितरक बैंकों द्वारा वितरित नहीं की जा रही|बैंकों के अनुसार पेंशन रोक दी गई हैं बीते सप्ताह उन्होंने इसके लिए गुहार लगाई थी और डीएम कार्यालय से आज मुलाक़ात के लिए समय दिया गया था | डीएम की अनुपस्थिति में उनकी सहायिका ने ज्ञापन रिसीव किया और सारी समस्या सुनने के पश्चात शीघ्र समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया