Ad

Tag: CommissionerAlokSinha

बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार प्रश्न पत्रों की निगरानी के लिए लगेंगे सी सी टी वी कैमरे

[मेरठ]बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार प्रश्न पत्रों की निगरानी के लिए लगेंगे सी सी टी वी कैमरे:मंडलायुक्त
मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में आहत बैठक में यह आदेश जारी किये | मंडलायुक्त ने नक़ल विहीन परीक्षा कराने और अौचक निरीक्षण दल की संख्या में वृद्धि के लिए भी निर्देश दिए |आयुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा के प्रत्येक परीक्षा केंद्र के द्वार+सञ्चालन कक्ष और प्र्शन पत्रों के रखरखाव वाले स्थानों पर कैमरे लगाये जाएँ

स्मार्टसिटी के लिए मण्डलायुक्त ने मेरठ+गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया

[मेरठ]मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के लिए मेरठ और गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया |इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक + इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की सलाह भी दी
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने मार्किंग पैरामीटर ठीक करने के निर्देश दिए
गाज़ियाबाद के नगरायुक्त अब्दुल समद ने बताया के स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि अब १५ दिसंबर कर दी गई है|

मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की

[मेरठ]मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की मंडलायुक्त+ जिलाधिकारी ने हर्षोल्लाद के पर्व ईद की शुभकामनाएं उड़ेली |
मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा + जिलाधिकारी पंकज यादव ने मंडल +जनपद के सभी नागरिकों को ईद के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है उन्होंने सभी धर्म के लोगों से अपील की है कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं सौहार्द की भावना के साथ मानयें ताकि हमारी सामाजिक एकता और अधिक मजबूत हो सके।

रालोद ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मिलों के खिलाफ कमिश्नर के समक्ष आवाज उठाई

[मेरठ]रालोद की स्थनीय इकाई ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मीलों के खिलाफ आवाज उठाई |कमिश्नर ने इसे गंभीर मामला बता कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया|
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के न्रेतत्व में पार्टी डेलीगेट्स ने मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है
आवंटित गन्ना आपूर्ति बीच में छोड पेरई बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मेरठ की मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज मेरठ मंडल के कमिश्नर आलोक सिन्हा से मिला
डेलीगेट्स ने उत्पीड़क मिल मालिकों पर अपराधिक मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की |कहा जा रहा है के गन्ना खेतों में खड़ा है ऐसे में मिलों द्वारा मजबूर किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है | शुगर केन कंट्रोल एक्ट के नियमों के साथ माननीय उच्च न्यायलय का भी उलंघन किया जा रहा है
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के साथ+प्रदेश सचिव डा0राजकुमार सांगवान+पूर्व विधायक परवेज हलीम+नरेन्द्र खजूरी+एनुदीन शाह+गौरव जटौली आदि शामिल थे |