Ad

Tag: congress

मुँडेर पर बैठे जाट वोटबैंक की भरपाई के लिए ख़ानदानी ब्राह्मण चेहरा जितिन

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर

जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद

ओए झल्लेया!वोह मारा पापडवाले को।ओए विश्व मे सबसे वड्डी हसाडी भारतीयजनतापार्टी में राहुल गांधी के खासुलखास जितिन प्रसाद भी आ गए।अब हमने यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव निर्विघ्नं जीत लेणा है।
झल्ला
अरे चतुर सेठ जी!
झल्लाकृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जाट वोट बैंक खिसक कर मुँडेर पर आ बैठा है।चुनांवों में करवट बदल सकता है।ऐसे में इसकी भरपाई के लिए प्रदेश के लगभग 13% ब्राह्मण वोटों को रिझाने के लिए जितिन प्रसाद सरीखे चुम्बक भी तो जरूरी है।

Cong Demands Restoration of Statehood to JK

(Srinagar)Cong demands restoration of statehood to JK
After Its Fingers in Punjab and Rajasthan Now Congress is playing JK Card
A spokesman of the Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee said any delay in restoring the statehood was bound to cause more disconnect between the Centre and the people of Jammu and Kashmir.
JKPCC president Ghulam Ahmad Mir said
“I believe that early restoration of statehood will indeed go a long way in taking away J-K out of the quagmire and confusion created after August 5, 2019,” he said, adding it should be the top priority of the Centre.

सांसद परणीत कौर और मुख्यसचिव विनी महाजन के विरोधाभाषी बयान

(चंडीगढ,पँजांब)
#कांग्रेस सांसद और #पंजाब के मुख्यमंत्री #कैप्टेन अमरिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमती #परणीतकौर ने आज ट्विटर पर दावा किया है कि उनकी पंजाब में सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए है लेकिन मुख्यसचिव श्रीमती विनीमहाजन ने मात्र 5 विभागों में 38552 रिक्तियों में भर्ती प्रतिक्रिया को गति देने के आदेश देकर इसे झुठला दिया है। #कोविडमहामारी के इस दौर में जब पँजांब में मृत्युदर सबसे अधिक है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 5834 पद खाली है। दरअसल कैप्टेन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिल्ली हाई कमांड तक जा पहुंचा है जहां विधायकों और मंत्रियों केरिपोर्ट कार्ड बनने लगे है। लगता है इस दबाब में मुख्यसचिव और सांसद ने ये बयान जारी कर दिए।
(1)स्कूलों को स्मार्ट बनाने और घर घर छात्रों की वर्दियां पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार अभी तक
शिक्षा विभाग में ही 16681 पदों की भर्ती नही कर पाई।
(2क्राइम से जूझते प्रदेश के गृह विभाग में 10387 पद खाली है।इसके अतिरिक्त
(3)बिजली विभाग में 3623,
(4) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 5834 और
(5)सहकारिता विभाग में भी 2027 पदों की अलग-अलग स्तर पर भर्ती की जानी है।
इसके अलावा हाऊसिंग, पब्लिक वर्कस, ट्रांसपोर्ट, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, वन, जेल विभाग, मैडीकल शिक्षा, योजना विभाग, खेल और युवक सेवाएं विभाग, सामाजिक सुरक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, चुनाव विभाग, डिफेंस सर्विसिज, पर्यटन विभाग, सिविल एविएशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भी रिक्तियां हैं

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रुकवाने को लामबंद,छत्तीसगढ़ असेंबली निर्माण रुकवा देते

झल्लीगल्लां
काँग्रेसीचीयरलीडर

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट

ओए झल्लेया!ये क्या हो रहा है? ओए मुल्क में देशवासी कोरोना से त्रस्त हैं।दवाएं नही मिल रही+डॉक्टर्स नही दिख रहे+चिकित्सीय उपकरणों के भाव आसमान छू रहे हैं और तो और वैक्सीन तक नही लग पा रही और ये मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर अरबों रुपये फूंक रही है।हसाडे नेर्तत्व में विपक्ष ने तुरन्त विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने और कोरोना के खात्मे के लिए खजाने खोलने को कह दिया है
झल्ला
Jhallaa Cartoonओ मेरे चतुर सुज़ान ! गल तो आपजी की दुरुस्त है लेकिन आपकी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में हैं और वहां भी पौने तीन सौ करोड़ ₹ की लागत से असेंबली भवन बन रहा है अगर उसे पहले रुकवा कर सेंट्रल विस्टा की बात करते तो लोगों को अधिक अपील करता

Cong Leader Hans Josan joins SAD,Appointed GS

(Jalalabad,Chd) Cong Leader Hans Raj Josan joins SAD,Appointed GS
Congress leader and former state minister Hans Raj Josan on Wednesday joined the Shiromani Akali Dal (SAD)
SAD chief Sukhbir Singh Badal said the party has been further strengthened in the Malwa region.
He also appointed Josan a party general secretary
Josan has been a minister in Congress-led Punjab governments from 1992-1997 and then again from 2002-2007.
Josan resigned from the post of chairman of the district planning board on Tuesday to join the SAD, it added.
Josan was quoted in the SAD statement as saying, “Punjab is under a headless government, with Chief Minister Amarinder Singh displaying zero interest in governance.

गृहमंत्री का हाज़मा इतना दुरुस्त?100 करोड़ ₹ की वसूली अकेले हज़्म कर ले??

झल्ली गल्लां
भजपाईचीयरलीडर्स
ओए झल्लेया!हसाडी मेहनत रंग ले आई।ओए महा अघाड़ी सरकार का भ्र्ष्टाचार उनके ही सर् चढ़ कर बोलने लगे गया।बॉम्बे हाई कोर्ट ने गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है।गृहमंत्री की कुर्सी से चिपके अनिल देशमुख को इस्तीफा देना ही पड़ गया।ओए हमने इसी पर नही रुक जाना।इनकी सारी पोल खोल के रख देनी है
झल्ला
गृहमंत्री का हाज़मा इतना दुरुस्त?100 करोड़ ₹ की वसूली अकेले हज़्म कर ले??
चतुर सेठ जी !ये अनिल देशमुख का समयहाज़मा इतना दुरुस्त नही हो सकता कि वोह 100 करोड़ ₹ महीने की वसूली को अकेले ही हज़्म कर जाए। देशमुख का समय सही रखने वाली घड़ी की सुईयों और इसे चूर्ण चटाने वाले हाथों की लकीरों को भी मैग्निफाइंग ग्लास से देखना होगा।

शरद पंवार भाऊ ने भी खिसियाणी हंसी में कह दिया,पतनाला तो यहीं गिरेगा

झल्लीगल्लां
भलामानुष
ओए झल्लेया! ए क्या हो रहा है?
Jhalla Cartoonओए मुम्बई और यूपी में राजनीतिज्ञों के पोलिस और अपराधियों से क्रिमिनल गठजोड़ तो हम जैसों के लिए नासूर बनते जा रहे है ।पहले पोलिसवाले उगाही करते दिख जाते थे लेकिन अब तो वसूली के लिए ये लोग ना केवल विस्फोटक रखवा रहे हैं वरण कत्ल तक करने से बाज नही आ रहे।सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार कमिश्नर पर आ रही है आंच और गृह मंत्री तक पहुंच रहे हैं इसके तार इस पर भी शरदपवार जैसे वरिष्ठ और सुलझे हुए नेता भी मुम्बई पुलिस कमिश्नर और गृहमंत्री के घृणित एपिसोड को गम्भीर तो मान रहे हैं लेकिन हंस कर टाल भी रहे हैं।कांग्रेस चुप्प है और शिवसेना दुम दबा कर दुबकी हुई है।
झल्ला
झल्लाभापा जी!ईईसबगोल ते कुछ ना फ्लोल
जब अपराध का घड़ा भरने लगता है और पानी सर् तक पहुंचने लगता है तब इन्हें पूर्वजों से प्राप्त पतनाला याद आने लगता है और खिसियाई हंसी में कहना पड़ता है कि सारी बातें सिर माथे लेकिन पतनाला तो यहीं गिरेगा

पुलिसिये ने हड़काया तो एमपी में जंगलराज दिखा,काश!मंत्री जज को हड़काये …

झल्लीगल्लां
न्यायविद
ओएJudiciary झल्लेया!ये मध्यप्रदेश में क्या जंगलराज चल रहा है?हत्यारे नेता को दो वर्षों मे भी गिरफ्तार नही किया जा सका । भृष्ट+हत्यारोपियों को भी शासन के इस प्रकार के संरक्षण से तो वहां जंगल राज ही कहा जायेगा।
झल्ला
Jhallaaभापा जी! कांग्रेसी नेता को बसपाई ने मार डाला। पुलिसिये ने जज को हड़का डाला तो माननीय सुप्रीम कोर्ट को मध्यप्रदेश में जंगलराज दिखने लग गया।यहां 7 दशकों से पँजांब राज्य और केंद्र में अपने हक के कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम के लिए भटक रहे हैं कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।ऊपर वाले से दुआ है कि पँजांब या केंद्र का कोई मंत्री किसी जज को हड़का दे तो शायद सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट को लोक तन्त्र की परिभाषा बदलने की जरूरत महसूस होने लगे

AAP Got Shocking Defeat in Minority Dominated Chauhan Bangar war

(New Delhi)AAP Got Shocking Defeat in Minority Dominated Chauhan Bangar war
The AAP on Wednesday won four of the five civic wards in Delhi in a bypoll
The AAP, however, suffered a shock defeat in the minority-dominated Chauhan Bangar ward, where Chaudhary Zubair Ahmad of the Congress defeated the party’s candidate Mohammad Ishraq Khan by a whopping margin of 10,642 votes.
The BJP failed to open its account in the bypolls, being seen as the semi-final ahead of the civic polls due in 2022, and even lost the Shalimar Bagh seat held by it to the AAP.
The Ruling AAP candidates won from Kalyanpuri, Rohin-C, Trilokpuri and Shalimar Bagh North wards.
According to the State Election Commission, the AAP polled the highest 46.10 per cent votes in the bypolls, followed by 27.29 per cent by the BJP and 21.84 per cent by the Congress.
More than 50 per cent votes were cast in the bypolls for the five municipal wards held on February 28.

नही छडणी,कैप्टेन ने गद्दी नही छडणी;प्रशांत किशोर को बनाया कैबिनेट मंत्री

झल्लीगल्लां
कैप्टेनगुटकांग्रेसी
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओये हसाडे धाकड़ सीएम कैप्टेन अमरिन्दर सिंह जी ने बिहार+बंगाल में धूम मचा चुके विश्व विख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर साहब को एक ₹ कि तनख्वाह पर कैबनेट मंत्री बणा लिया है। ओए देख लेना अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार बनेगी
झल्ला
भा जी
ठंड रखो ठंड।आपके कैप्टेन साहिब ने तो कहा था कि पिछला चुनाव उनका आखरी चुनाव फिर भी आप लोगों ने गोटियाँ बिठानी शुरू कर दी हैं।पहले सुनील जाखड़ ने आधार बनाने के लिए 2022 में कैप्टेन साहिब के लिए भविष्यवाणी कर दी थी और अब प्रशांत किशोर की नियुक्ति आपके कैप्टेन का यूटर्न ही है।यह यूटर्न लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिधू और उस पर दावँ लगाए बैठे आलाकमान जरूर अशांत हो सकते हैं