Ad

Tag: CongressCMHarishRawat

हरीश रावत ने एक और लोक लुभावन निर्णय लेते हुए ‘लैंड सर्किल रेट्स’ घटाए

[देहरादून,उत्तराखंड]पुनर्जीवन पाये हरीश रावत ने एक और लोक लुभावन निर्णय लेते हुए लैंड सर्किल रेट्स घटाए |उत्तराखंड के मुख्य मंत्री हरीश रावत लगातार एक्के बाद एक लोक लुभावन घोषणाएं करके अपनी और अपनी पार्टी की छवि को चुनावों में उतारने के लायक बनाते जा रहे हैं|पर्वतीय प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव होने हैं| सम्भवत इसी के मध्यनजर प्रदेश में लैंड सर्किल रेट्स में ५०% कमी की घोषणा की गई है|मालूम हो के वर्ष के पहले माह में ही लैंड सर्किल रेट्स में १० से ३०% तक का इजाफा किया गया था जिसका विपक्षी दाल भाजपा ने विरोध किया था

हाँ जी! कांग्रेस और भाजपा की सोच में वाकई बढ़ा अंतर है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

महाराष्ट्रियन भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया !देखा हमारी भाजपा और कांग्रेस की सोच में अंतर? कांग्रेस के उत्तराखण्डी मुख्य मंत्री का पाखण्ड सारे जगत के सामनेउजागर होने के बावजूद कांग्रेस वहां विधायकों की खरीद फरोख्त करवाने में जुटी है अण्णा महाराष्ट्र में मंत्री नंबर दो यानि एकनाथ खड़से एक झूठे आरोप पर ही आहत होकर सरकार से बाहर चले गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी!वाकई कांग्रेस और भाजपा की सोच में बढ़ा अंतर् है|उत्तराखण्डी हरीश रावत ने अपना सिंहासन डोलता देख कर सरकार की छवि बचाने के लिए आनन फानन में अनेको लोक लुभावनी घोषणाएं कर डाली और आपजी के एक नाथ खड़से ने पार्टी की छवि धूमिल करके इस्तीफा दिया

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ:असंतुष्ट असेंबली ससपेंड

[नई दिल्ली]उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया
स्टेट असेंबली सस्पेंडेड |हरीश रावत के खरीद फरोख्त के प्रयासों परपानी फिरा
केंद्र के |इस एक कदम से सी एम हरीश रावत के अपनी सरकार बचाने की उलटी सीधी सभी चालों पर पानी फिर गया| कांग्रेस के अपने ही विधायक स्टिंग सी डी दिखा कर अपने सी एम पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मीडिया में लगा रहे हैं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान की आर्टिकल ३५६ का प्रयोग करते हुए आज प्रातः यह निर्णय लिया है इसके लिए केबिनेट की इमरजेंसी बैठक में बीते रात इसके लिए संतुति प्रदान की गई थीइस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी असम की मीटिंग्स को बीच में छोड़ कर आये थे |इस संतुति के पश्चात अरुण जेटली स्वयं राष्ट्रपति को अवगत कराने गए थे|

.

हरीशरावत जी! मोदी भापे ने चुनावों के दौरान ही कांग्रेस मुक्त भारत का एलान कर दिया था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये मोदी की सरकार तो कांग्रेस के खिलाफ एक बाद एक षड्यंत्र रचने लग गई है|ओये पहले अरुणाचल प्रदेश और अब उत्तराखंड में हसाड़ी कांग्रेस को भगाने की जुगत लड़ाई जा रही है|ओये धन+बल+सत्ता सभी का खुले आम दुरूपयोग किया जा रहा है |ओये हसाडे सीएम हरीश रावत ने भी केंद्र सरकार पर कांग्रेस को समाप्त करने का आरोप लगा दिया है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ! इसमें षड़यंत्र की बात कहाँ से आ गई?मान्यवर ! मोदी भापे ने चुनावों के दौरान ही कांग्रेस मुक्त भारत का एलान कर दिया था |आप लोगों को ये पहले ही भांपलेना चाहिए था

BJP Kicks Back Rahul’s Ball &Says Cong Leaders Quitting Sinking Ship

[New Delhi]BJP Kicks Back Rahul’s Ball And Says Cong Leaders Quitting Sinking Ship
BJP Said Cong leaders Are their quitting ‘sinking ship
BJP today said its leaders were quitting the party which had become a “sinking ship” due to a “serious leadership crisis”.
“There is a serious leadership crisis in Congress. It has become a sinking ship and its leaders are leaving it as soon as they get a chance.
BJP National Secretary Shrikant Sharma said. Rahul Gandhi should not blame BJP for it,”
Sharma’s comments came after the Congress Vice President slammed the BJP over the crisis facing its government in Uttarakhand, accusing it of working to topple its government with “horse trading and blatant misuse of money and muscle”.
He claimed that Congress MLAs in the hilly state had long been discontented and it was due to this that the party had to remove one chief minister, Vijay Bahuguna, earlier and was now faced with rebellion against another chief minister.
Sharma said.”Rahul Gandhi is sad and disappointed over the state of affairs in his party. He should put his own house in order instead of blaming others for his failures,”
He alleged that Congress had been shrinking since Sonia Gandhi took over its leadership and had been losing one state election after another following its loss in the Lok Sabha polls.
Congress government in Uttarkhand led by Harish Rawat plunged into a crisis two days back with nine party MLAs turning rebels and opposition BJP approaching the Governor staking claim to form the government.
Governor Krishna Kant Paul had yesterday asked Rawat to prove his majority on the floor of the assembly by March 28.
The Governor’s directive came even as BJP claimed majority with the support of nine rebel Congress MLAs in the 70-member House.

उत्तराखंड के असंतुष्ट कांग्रेसियों ने “रावत” सरकार का तख्ता पलट अभियान शुरू किया

[देहरादून,यूके] उत्तराखंड के असंतुष्ट कांग्रेसियों ने “रावत” सरकार का तख्ता पलट अभियान शुरू किया
मुख्य मंत्री हरीश रावत का तख्ता पलट अभियान शुरू हो गया है इसे उत्तराखंड में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है
सत्ताधारी कांग्रेस के 36 में से नौ विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया है ।
सत्तर-सदस्यीय राज्य विधानसभा में उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कृषि मंत्री हरक सिंह रावत सात अन्य कांग्रेस सदस्यों ने विपक्षी भाजपा के साथ सुर में सुर मिलाया और बजट पारित कराने के लिये मत विभाजन की मांग करते हुए सदन में धरने पर बैठ गये।
हालांकि, अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सदस्यों की मत विभाजन की मांग को अस्वीकार कर दिया और ध्वनिमत से बजट के पारित होने की घोषणा करते हुए सदन की कार्यवाही 28 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी।इसी बीच भाजपा के विधायक गणेश जोशी को घोड़े शक्तिमान को पीटने के आरोप में जेल भेज दिया गया है|भाजपा ने आरोप लगाया है के सदन में मतविभाजन को प्रभावित करने के लिए ही गणेश जोशी को जेल भेजा गया है |
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और हरक सिंह रावत ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरीश रावत सरकार के अल्पमत में आने की जानकारी देंगे।प्राप्त सूचना के अनुसार आज रात कुछ असंतुष्ट विधायक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भी रवाना हो सकते हैं|

घोड़े के सामने लाठी फटकारने वाले भाजपा विधायक “जोशी” गिरफ्तार

[देहरादूनयूके] घोड़े के सामने लाठी फटकारने वाले भाजपा विधायक “जोशी” गिरफ्तार
मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी को आज उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक जोशी को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर नेहरू कालोनी पुलिस थाने लाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पुलिस द्वारा विधायक जोशी को गिरफ्तार करने के लिये राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के विधायक को एक झूठे मामले में फंसा रही है ।
इससे पहले, कल उत्तराखंड पुलिस ने इसी मामले में नैनीताल जिले के हल्द्वानी से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता प्रमोद बोरा को गिरफ्तार किया था ।
बोरा पर आरोप है कि उसने शक्तिमान की लगाम इस प्रकार से खींची कि वह अनियंत्रित हो कर गिरा और उसका पूरा वजन उसके शरीर के पिछले हिस्से पर आ गया और उसकी पिछली टांग की हड्डियां टूट गयीं ।
शक्तिमान की जान बचाने के लिये चिकित्सकों ने कल देर रात ऑपरेशन कर उसकी टूटी टांग काट दी और उसकी जगह कृत्रिम पैर लगा दिया ।

उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी के नाम साढेपांच करोड़ रू की संपत्ति

[देहरादून,उत्तराखंड] उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका के नाम साढेपांच करोड़ रू की संपत्ति
कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी ने करीब साढे पांच करोड रूपये की चल और अचल संपत्ति की घोषणा की है | दपंति पर करीब दो करोड रू की देनदारियां भी हैं ।
मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को यह डेटा उपलब्ध कराया है
ब्यौरे में बताया कि उनके खुद के पास 1;64 करोड रू की चल संपत्ति है और अल्मोडा जिले के मोहनरी गांव में संयुक्त स्वामित्व वाले पैतृक मकान में दो कमरे+गांव में ही कृषि भूमि + उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में इंद्रापुरम में एक प्लाट के रूप में 75 लाख रू की अचल संपत्ति है।
पिछले दिनों उपाध्याय द्वारा राज्य के सभी मंत्रियों+ विधायकों +नेताओं को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे उसी के पालन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अपनी संपत्ति की घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास करीब पचास हजार रू की कीमत की सोने की दो और चांदी की एक अंगूठियां है जबकि 1;42 करोड के फिक्सड डिपोजिट तथा अन्य बैंक योजनाओं में जमा हैं और संसद भवन में भारतीय स्टेट बैंक में चल रहे उनके बचत खाते में इस वर्ष 31 मार्च को 15,573 रू की राशि थी ।
रावत का पिथौरागढ जिले के धारचूला में नैनीताल बैंक में एक चालू खाता भी है जिसमें इस वर्ष 29 मई को 3,18,823 रू की राशि थी । मुख्यमंत्री के पास छह लाख रू के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और 12 लाख रू के एशोयर्ड सम वाली भारतीय जीवन बीमा निगम की तीन पालिसियां भी हैं
फाइल फोटो
उत्तराखंड के सी एम
हरीश रावत