Ad

Tag: CongressWorkingCommittee

Smt Sonia Gandhi Accuses PM Modi of Playing ‘Victim Card’

[Ahmedabad,Guj] Sonia Gandhi Accuses PM Modi of Playing ‘Victim Card’
UPA chairperson Smt Sonia Gandhi lashed out at Prime Minister Narendra Modi
for ‘politicising’ issues related to national interest.
She also called for highlighting the achievements of the previous UPA government along with emphasising on the need to move forward in providing a new vision for the country.
Former prime minister Dr Manmohan Singh, who also addressed the meeting, talked about the agrarian crisis, hampered industrial growth and unemployment under the present regime at the Centre.
The meeting started with a two-minute silence in memory of the victims of Pulwama terror attack.
The top Congress leadership paid their respects to Mahatma Gandhi at the Sabarmati Ashram
The day also marks the anniversary of the famous ‘Dandi March’ started by Mahatma Gandhi from Sabarmati Ashram on March 12, 1930.
The CWC meeting is being held in Gujarat after a gap of 58 years. It was last held in the state at Bhavnagar in 1961.
The party will also hold a public meeting in Adalaj in Gandhinagar district of Gujarat with the slogan of ‘Jai Jawan, Jai Kisan’.
file photo

सोनिया के आशीर्वाद से राहुल चमत्कार की विरासत को आगे बढ़ा कर सत्ता में वापिसी कर सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया लगता है कि ये कांग्रेस वालों की मति ही मारी गई है तभी लोक सभा के चुनावों में इतनी करारी शिकस्त के बावजूद कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को ही अपना संसदीय दल की सर्वोच्च नेता चुन लिया है|ओये अब तो इस ऐतिहासिक पार्टी की बची खुची लुटिया भी डूबे ही डूबे

झल्ला

भोले सेठ जी आप ये क्यूँ भूल जाते हो कि कांग्रेस के सभी अंदर बाहर के खातों की चाबी+पासवर्ड+कांग्रेस के प्रथम परिवार की अंटी में ही दबे हुए हैं ऐसे में इनसे पंगा कौन लेगा |और जहाँ तक बात सरकार की है तो भापा जी बीती सदी के सातवे दशक की इमरजेंसी के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी की सत्ता उनके पुत्र संजय गांधी के कारण चली गई थी मगर हार के बावजूद माँ ने अपने बेटे के प्रति विश्वास बनाये रखा और उसी विश्वास के बल पर वोह दोबारा सत्ता में लौट आईं थी|इसीलिए झल्लेविचारानुसार राहुल गांधी अपनी माँ के आशीर्वाद से चमत्कार की विरासत को आगे ला सकते हैं

डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल नाकाम होने पर इस्तीफे की कांग्रेसी फिल्म भी फ्लॉप हुई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया , हसाडे नेताओं की दरिया दिली देख माननीय सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी ने १६ वी लोक सभा के लिए हुए चुनावों में मिली हार के लिए सरकार और पार्टी की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाते हुए ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पदों से इस्तीफा दे कर त्याग का नया उदहारण प्रस्तुत कर दिया है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजाणा सपा+बसपा+लेफ्टिस्ट आदि पार्टियों की हार सेइनके मुखिया के इस्तीफे की उठ रही मांग से बचने के लिए चेन्नई में डी एम के एम के स्टालिन+ जे डी यूं के नितीश कुमार और यहाँ तक के मुंबई में आम पार्टी की उपाध्यक्ष राखी सावंत ने भी इस्तीफा दिया है लेकिन स्टालिन ने इस्तीफा वापिस ले लिया +नितीश कुमार ने अपने खासुलखास मांझी को तख्तनशीं करके रिमोट अपने हाथ में लेलिया+और अब आपजी की कांग्रेस की सी डब्लू सी की स्क्रीन पर यही इस्तीफा फिल्म चलाई गई| जिसके बाद आप लोगों ने एक स्वर में इस्तीफा देने वाली अपनी अध्यक्षा को ही हर फैसले के सारे अधिकार दे दिए |झल्लेविचारानुसार पहले आप लोगों ने बेचारे डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल चली जिसे समर्थन नहीं मिलने पर अब इस्तीफे की सियासी फिल्म चलाई गई| यह भी फ्लॉप ही साबित हुई है|