डेविड केमरून ने अपने दावे
“फिर एक बार केमरून सरकार”
को चरितार्थ करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया
ब्रिटेन के कंजरवेटिव पीएम डेविड कैमरन को पूर्ण बहुमत मिलने पर भारत के पीएम ने बधाई दी है |डेविड ने अपनी सत्ता की इस पारी में लॅबोर पार्टी को पछाड़ कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है|
पीएम डेविड केमरून के न्रेतत्व में कंजरवेटिव पार्टी ने आम चुनाव में पहले के तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया |अब वे इस बार अकेली कंजरवेटिव पार्टी की ही सरकार का नेतृत्व करेंगे।
कैमरन के करिश्माई नेतृत्व में लॅबोर पार्टी को पछाड़ कर कंजरवेटिव को 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमंस में 327 सीटें मिली हैं।कंजरवेटिव पार्टी को ५१% जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को ३६% सफलता हासिल हुई हैं | लेबर पार्टी को स्कॉट लैंड में तगड़ा झटका लगा है यहाँ की स्थानीय पार्टी एस एन पी ने अकेले दम पर ५९ में से ५६ सीटें हासिल कर ली हैं इसके फलस्वरूप अब वहां पृथक स्कॉटलैंड की मांग तेज हो सकती है
Recent Comments