Ad

Tag: Corona Virus

राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया

(नयी दिल्ली,15 अप्रैल) राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’’
देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है।
नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं।
फ़ाइल फोटो

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल

(चंडीगढ़/बठिंडा,पँजांब) कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल
पँजाब के वित्त मंत्री ने कृषि संकट से उभरने के लिए दोतरफा हल सुझाए हैं। पहला, कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और दूसरा, भारतीय आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए विश्वव्यापी तजऱ् पर कृषि में व्यापक निवेश की शुरुआत की जाये। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मूलभूत और कृषि क्षेत्र में विकास नहीं होता तो निर्माण और सेवा क्षेत्र का विकास भी संभव नहीं है।पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उभरी आर्थिक मंदी से बाहर निकलने के लिए भारत को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा बनाई योजना की तरफ ध्यान देना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री को बाइडन के रिकवरी प्लान से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसने पहले ही अमरीका के कृषि विभाग को उनके खाद्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आर्थिकता को फिर रेखा पर लाने की (रिकवरी योजना) अमरीका की योजना का हवाला देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि अमरीका में लगभग तीन करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है और इसमें 1 करोड़ 20 लाख बच्चे शामिल हैं। उनकी सहायता के लिए नये अमरीकी प्रशासन ने अन्य सभी मुद्दों की अपेक्षा कृषि और भोजन को प्राथमिकता दी है। पाँच-नुक्ता एजंडे में उन्होंने कृषि को पहली प्राथमिकता दी है, इसके बाद वित्तीय सहायता, बुज़ुर्ग और बेरोजग़ार हैं।
आज बठिंडा में पत्रकारों को संबोधन करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देश कोविड के स्वरूप पैदा हुए आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि मंत्रालय को किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके विश्व स्तरीय रणनीति से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भारत में अमरीका के मुकाबले स्थिति अधिक खऱाब है। अमरीका में दो करोड़ के मुकाबले भारत में 20 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। भारत की खाद्य असुरक्षा प्रणाली नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी नीचे दर्ज की गई है और कोरोना महामारी के दौरान इसमें और पतन आया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह लाजि़मी है कि भारत सरकार किसान की रोज़ी-रोटी पर हमला करने की बजाय उनको सहायता प्रदान करे।

Punjab Booked 10 Corona Deaths & 212 Fresh Cases

(Chd,Pb) Punjab Booked 10 Corona Deaths & 212 Fresh Cases
This has pushed the overall figures to 5,553 fatalities and 1,71,733 infections
Mohali accounted for 39,
Hoshiarpur 31 and
Ludhiana 29.
As many as 11 patients are on ventilator support ,while 77 are on oxygen support
A total of 232 coronavirus patients were discharged in a 24-hour period after recovering from the infection, taking the number of recoveries to 1,63,887, as per the bulletin.

228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 1,50,798;कोरोना

(नयी दिल्ली) 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 1,50,798;कोरोना
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,798 हो गई। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई। वहीं अब तक 1,00,56,651 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 फीसदी तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 2,24,190 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल संक्रमितों का 2.16 फीसदी हैं।
सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक 18,02,53,315 नमूनों की जांच हो चुकी है और शुक्रवार को इनमें से 9,16,951 नमूनों की जांच हुई।

प्रथम चरण में 18 हजार सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ

(मेरठ,यूपी) प्रथम चरण में सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ
विकास भवन सभागार में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को सफलतापूर्वक कराने के संबध में आयोजित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि प्रथम चरण में सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरण किया जायेगा जिसके लिए जनपद स्तर पर 18 हजार लोगो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार के अनुसार संभवतः 01 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण प्रारंभ होगा।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाली वैक्सीन के लिए कोल्डचैन की पर्याप्त व्यवस्था समय से ही पूर्ण की जाये तथा वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पूर्व पंजीकृत होना आवष्यक है। उन्होने कहा कि प्रथम टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लाभार्थी को लगाया जायेगा।

ब्रिटेन से आने वाली उड़ाने 31 दिसम्बर 2020 तक स्थगित :कोरोना वायरस

(नई दिल्ली)ब्रिटेन से आने वाली उड़ाने 31 दिसम्बर 2020 तक स्थगित :कोरोना वायरस
ट्रांजिट उड़ानों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई हैं
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार यूनाइटेड किंगडम से भारत आने वाली सभी उड़ानें 22 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी। कुछ देशों में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन के प्रसार से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सभी आवश्यक सावधानी बरतने का फैसला किया है।
भारत आने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारंटीन किया जायेगा और उन्हें इसका चिकित्सा खर्च वहन करना होगा।

Punjab Revenue Minister “Kangar”Tests +ve for Coronavirus

(Chd,Pb)Punjab Revenue Minister “Kangar”Tests +ve for Coronavirus Punjab Revenue Minister Gurpreet Singh Kangar has tested positive for coronavirus
He is now under home isolation and samples of his family members have also been taken for testing
Kangar had hoisted the national flag in Mansa during Independence Day celebrations on Saturday.
Kangar is the second minister from the state to have contracted coronavirus. Earlier, Cabinet Minister Tript Rajinder Singh Bajwa had tested positive for the infection.

Pune Mayor Muralidhar Tested +ve For Corona Virus

(Pune)Pune Mayor Muralidhar Mohol Tested +ve For Corona Virus
Mayor Tweeted that He underwent a test after suffering from mild fever and found that he has caught the virus,
His condition was stable and he was undergoing treatment

Coronavirus Deaths Rose to 27 in Punjab

(Chd,Pb) 75 New COVID-19 Cases in Punjab; total 1,526
The novel coronavirus deaths rose to 27 in Punjab on Wednesday with two more fatalities, while the number of cases climbed by 75 to 1,526, the Health Department said.
A 29-year-old man from Jalandhar died of the coronavirus disease (COVID-19) at the PGIMER in Chandigarh on Tuesday, while a 39 year-old man died in Patiala on Tuesday, according to a medical bulletin.
The two deaths take the total fatalities in the state due to the pandemic to 27. A patient is critical and is on ventilator support
Seventy-five people, including 35 Nanded pilgrims, tested positive for the virus in the last 24 hours, taking the total cases to 1,526. There are 1,364 active cases, according to the bulletin.
A total of 135 COVID-19 patients have been been discharged in the state so far with the recovery of two more people from Patiala and Jalandhar
A total of 32,060 samples have been taken so far in the state, out of which 24,303 are negative and reports of 6,231 are still awaited.
A health official said the number of pilgrims from Nanded, Maharashtra, testing positive for the pathogen reached 1,004, which is 66 per cent of the total coronavirus cases in the state.
Amritsar continued to top the COVID-19 tally in the state with 230 cases, followed by 135 in Jalandhar, 124 in Ludhiana and 95 in Mohali districts.

कोरोना वाहक तब्लीगी जमातियों के विरुद्ध शिया वक़्फ़ बोर्ड ने खोला मोर्चा

(लखनऊ,यूपी) कोरोना वाहक तब्लीगी जमातियों के विरुद्ध शिया वक़्फ़ बोर्ड ने खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपने सभी मुतवल्लियों (प्रबंधकों) को निर्देश दिये हैं कि तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटा कोई भी व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘ उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी मुतवल्ली को सूचित किया जा रहा है कि आपकी किसी भी मस्जिद, मदरसे में कोई भी तबलीगी जमात का कार्यकर्ता दिखाई दे या मुसलमान की दुहाई दे कर छिपना चाहे तो फौरन पुलिस को या शिया वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन पर सूचित करें।’ उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखें और अगर किसी भी मुतवल्ली ने किसी भी देशद्रोही को छिपाने में किसी तरह की मदद की तो बोर्ड उस मुतवल्ली के खिलाफ सरकार से रासुका लगाए जाने की सिफारिश करेगा।
बयान में कहा गया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सभी बोर्ड के निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी संरक्षकों को दूरभाष के माध्यम से इस बारे में सूचित करें।