Ad

Tag: Corruption

Yogendra Yadav,Founder Of “AAP’s Parallel,Questioned Claim Of Scam Free Rule In Centre

[Varanasi]Yogendra Yadav [Founder Of AAP Parallel]Questioned Claim Of Scam Free Rule In Centre
Former AAP leader Yogendra Yadav has said Narendra Modi Government’s claim of scam-free rule is questionable when anti-corruption watchdogs are unable to function with full strength.
He also alleged that Modi government was “ashamedly anti-farmer” and its policies were no different from Dr Manmohan Singh
Yadav alleged that the government has not shown much will to take on corruption.
Yadav said the performance of the government Specially In The Field Of Employment+Corruption+Agriculture+Environment+Farmers has been a disappointment.
He Told to News Agency that The past records of corruption of both Congress and BJP are terrible but currently our focus is on BJP because it came to power on promises of reducing corruption, and they (BJP) have done no better till date,
He said “if you judge this government by what?it promised and its rhetoric, then of course nothing has come out from it and it is a joke.

“AAP”Party Seeks Public Audit of its MLAs On Corruption in Delhi

[New Delhi]Aam Aadmi Party[AAP]Seeks a Public Audit of its MLAs On Corruption in Delhi
In a Press Release Aam Aadmi Party has informed about this decision
The AAP MLAs were elected for the first time on December 8 last year and Party Claims that so far there has not been a single allegation of corruption on any of its MLA
Taking the public participation in decision making the AAP has asked to the public not to hesitate to apprise the party in case anyone has any concrete complaint of corruption backed by evidence against any party MLA.

सरकार ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीनते हुए सर्च कमिटी नियमों को अधिसूचित किया

[नई दिल्ली]भाजपा ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीना |एन डी ऐ सरकार के १०० दिनों के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आज कल भाजपा के जिन घोषित चुनावी मुद्दों की आलोचना कर रहे हैं उनमे से एक लोक पाल भी है इन १०० दिनों में लोक पालके गठन को लेकर भाजपा डिफेंसिव रही है|
सम्भव इसीलिए केंद्र सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नये नियमों को अधिसूचित करके कांग्रेस से कुछ समय के लिए यह मुद्दा छीन लिया
सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नए नियमों को अधिसूचित करते हुए उसे कार्मिक + प्रशिक्षण विभाग की सूची के बाहर से भी भ्रष्टाचार निरोधक इस निकाय के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम सुझाने की स्वतंत्रता दी गई है।

“आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हेल्प लाइन जारी की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए एक और नए आयाम स्थापित करने में आज सफलता पाई |भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन की घोषणा कर दी गई है |आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये हेल्प लाइन जारी किये इनका नंबर ०११ – २७३५७१६९ बताया गया है|केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर से शिकायत कर्ता को भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के गुर सिखाये जायेंगे और उसे पकड़ने की व्यवस्था की जायेगी |यह हेल्प लाइन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम करेगी|केजरीवाल ने सपष्ट किया कि पीड़ित/शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से आडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है उसे भी मान्यता दी जायेगी

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

हथियारों की इम्पोर्ट नीति घोटालों की जन्म दाता है :जनरल[Rtd] विजय कुमार सिंह

सेवाकाल के दौरान अपने विरुद्ध चलाई गई तमाम तिकड़मो पर विजय पाने वाले पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल विजय कुमार सिंह ने विदेशों से हथियारों की खरीद में चलाई जा रही दलाली की तिकड़मो को निशाना बनाया और कहा कि रक्षा सौदों में भारी दलाली होती है। पारदर्शिता के अभाव के कारण विदेशों से हथियार खरीद की पूरी प्रक्रिया ही संदेहास्पद है।
जनरल वी के सिंह २६ फरवरी को मेरठ में आये थे यदपि इससे पूर्व भी उनका वर्दी में आगमन हो चुका है मगर अब रिटायरमेंट के बाद जन सेवार्थ किसान सेना[बिना हथियार] के गठन के लिए आये |कमिश्नरी पार्क पर स्थित चौधरी चरण सिंह[किसान] और सुभाष चंद बोस[जवान] की मूर्तियों का माल्यापर्ण करके श्रधान्जली दी और जवान और किसान को एक नई शक्ति के रूप में उभरने का आह्वाहन किया|
इस अवसर पर उन्होंने हथियारों की इम्पोर्ट नीति को घोटालों की जन्म दाता बताया और कहा कि देश में ही निजी पूंजी निवेश के जरिए हथियार बनाए जा सकते हैं। उन्होंने हाल में सामने आए हेलीकॉप्टर घोटाले पर कहा कि हथियार खरीद की प्रणाली लंबी और अपारदर्शी है। इसके कारण इसमें भ्रष्टाचार घुसा हुआ है। चुनाव तंत्र में भी सुधार की जरूरत है। आज अपराधी और पैसे वाले लोग सिस्टम में आ जाते हैं। जब चुनाव लड़ने के लिए पोंटी चड्ढा जैसों से मदद न लेनी पड़े तभी अच्छा काम हो सकता है।
यह भी कहा कि नक्सलवाद जैसे मसले को हल करने के लिए देश की आर्थिक नीतियों की समीक्षा जरूरी है। आर्थिक असमानता की खाई चौड़ी रहेगीतब तक , समस्या बनी रहेगी।
गौरतलब है कि सरकारों द्वारा रक्षा सौदों में इमानदारी का ढोल पीटा जाता रहा है मगर एक के बाद एक घोटाले भी उजागर हो रहे हैं |
इनमे से कुछ प्रमुख हैं
[१]१९४८ में जीप खरीद में घोटाला हुआ जिसे १९५५ में बंद कर दिया गया
[२] श्रीमती इंदिरा गांधी इ सरकार में पनडुब्बी घोटाला उजागर हुआ इसे २००५ में बंद कर दिया गया
[३]१९८७ में बोफोर्स घोटाले ने राजीव गांधी [अब स्वर्गीय]की सरकार का तख्ता पलट दिया इस तोप की गूँज अब बंद है
[४] एन डी ऐ में तहलका ने तहलका मचाया और रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीज की विदाई हुई
[५]ताबूत घोटाला भी इस सरकार के माथे को दागदार कर गया
[६]टेट्रा घोटाले में जनरल विजय सिंह फंसते फंसते बचे
[७]अगस्ता वेस्ट लैंड हेलीकाप्टर दलाली में बेचारे चीफ आफ एयर फ़ोर्स इतने भाग्यशाली नहीं दिख रहे
देश में ही रक्षा उपकरणों के उत्पादन को हतोत्साहित करने के लिए अक्सर यहाँ की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया जाता है या फिर सुरक्षा कारणों से प्राइवेट सेक्टर के प्रवेश को रोक दिया जाता है|इसके फलस्वरूप विदेशों से हथियारों को बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है जिसके एवज में विदेशी करेंसी बाहर जाती है |घोटाले होते हैं |और अब सेना अधिकारियों के मनोबल पर भी अटैक होने लग गए हैं|इसीलिए कुशल प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए देश में ही हथियारों के उत्पादन के विषय में एक प्रभावी और टाईम बाउंड नीति बनानी होगी|