Ad

Tag: Cow Slaughtering

मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”

[मेरठ.यूपी]मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”
हक की माने तो सपने में गौमाता ने दर्शन दिए और और उसका मन परिवर्तन किया |
मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य लिसाड़ीगेट के खुशहाल नगर के ज़िआउलहक़ ने जल निगम की पानी टंकी पर दोपहर १२ बजे चड़ कर माईक से चिल्लाकर सनसनी फैला दी|छेत्र वासियों के अनुसार वोह चिल्ला रहा था के “देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो”हक़ की अन्य मांगो में गौहत्या बंद+मेरठ में हाई कोर्ट बेंच भी हैं

मायावती ने कांग्रेस की एमपी और भाजपाई यूपी की सरकारों को बता डाला “आतंकी सरकार “

[लखनऊ,यूपी]मायावती ने कांग्रेसी कमलनाथ और भाजपाई योगी सरकार दोनों की ही कर दी आलोचना
सपा की नई नई वेलेंटाइन बनी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित ‘बर्बर’ कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की निंदा की है।
मायावती ने ट्वीट किया ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गोहत्या के संदेह में मुसलमानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत बर्बर कार्रवाई की।’
दोनों सरकारी आतंक है और अति—निन्दनीय हैं। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है?’
मालूम हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के संदेह के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Haryana’s Outspoken Minister Vij Asks Centre To Declare “Cow”National Animal

[Ambala]Haryana’s Outspoken Minister Demands Cow to be Declared as National Animal
, Haryana Health Minister Anil Vij, Amid the politics on cow slaughter,today asked the Centre to declare cow as the national animal.
Vij told reporters here that he would send a request to Prime Minister Narendra Modi in this regard.
Earlier this morning, Vij, the outspoken five-time MLA from Ambala Cantt, tweeted, “Declare Cow as National Animal of India instead of Royal Bengal tiger”.
Vij also said cow is the most pious animal in Indian culture and is worshipped in most of the parts of the country.
The minister’s comments come in the wake of controversy over beef ban and the lynching of a 50-year-old Muslim man in Bishada in Dadri village following rumours that he and his family had eaten beef.
Notably, for the “protection and upkeep” of cows Haryana Assembly had in March this year passed a Bill which clamps a complete ban on cow slaughter in the state and provides for a rigorous imprisonment ranging from three years to ten years for killing the animal.
The Haryana ‘Gauvansh Sanrakshan and Gausamvardhan’ Bill, 2015, which also provides for a fine from Rs 30,000 to Rs one lakh, was passed by the Assembly on March 16.

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |

After Maharashtra Now Haryana To Ban Cow Slaughtering

[Chandigarh] After Maharashtra Now Haryana To Ban Slaughtering Cows
Haryana’s Agriculture Minister Om Parkash Dhankar today said that the state is all set to introduce a Bill for “protection and upkeep” of cows in Budget Session of the Assembly beginning tomorrow.
In the proposed ‘Govansh Sanrakashan and Gau Samvardhan (Cow Protection and Cow Conservation and Development) Bill’ He Ensured that all efforts will be made to ban cow slaughter and for conservation and better care of indigenous cattle,
Earlier Maharashtra State Ruled By BJP Has banned Cow Slaughtering
The Maharashtra Animal Preservation (Amendment) Bill was originally passed in 1995 but has only come into effect now.
Under this law, anyone selling beef or in possession of it can be jailed for up to five years and fined Rs.10,000.