Ad

Tag: CricketWorldCup

शिखर धवन ८५ बाल पर पांच छक्के और ग्यारह चौकों की मदद से सेंचुअरी पूरी करके पवेलियन लौटे

ओपनर बैट्समैन शिखर धवन ने मात्र ८५ बाल पर पांच छक्के और ग्यारह चौकों की मदद से सेंचुअरी पूरी करके पवेलियन लौटे
एक कैच ड्राप होने के पश्चात धवन ने धुआं धार बैटिंग शुरू की और पांच छक्के और ग्यारह चौके जड़े आयरलैंड द्वारा दिए गए २६० रनों का टारगेट को चेस करते हुए भारतीय बॉस मन ने अभी तक दो विकेट्स पर १९१ रन बना लिए हैं

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

मोदी भापे! रेडियो पर पांचवी “मन की बात”में छात्रों के लिए कुछ एनाऊंस कर देना वरना कहेंगे हमें क्या?

[नई दिल्ली]मोदी भापे! रेडियो पर पांचवी “मन की बात”में छात्रों के लिए कुछ एनाऊंस कर देना वरना कहेंगे हमें क्या?नरेंद्र भाई दामोदर मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों से सीधे संवाद स्थापित करने हैं। छात्रों का हौंसला बढ़ाना है अविभावकों को सांत्वना देनी है और आकाश वाणी की आय में वृद्धि करनी है |यह अपने आप में [अरविन्द केजरीवाल वाला आप नहीं] एक अनूठा प्रयोग है|
इससे छात्रों की तो नहीं कह सकता हाँ इतना विशवास जरूर है कि छात्रों के अविभावक रेडियो से जरूर कान लगाये बैंठेगे और क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रायोजक कंपनियां का एक एक कान इस तरफ भी लगा होगा|
यह सत्य है कि परीक्षाओं में वही लड़के या लडकियां घबराते हैं जो ज्यादा कोर्स तैयार करते है।या जो बुक वर्म कहलाते हैं |अधिकाँश आजकल साल्व्ड पेपर्स+गैस पेपर्स+क्वेश्चन आंसर को ढोने के साथ साथ पेपर को आउट कराने की जुगत में लगे रहते हैं | बाकियों को तो पता होता है कि प्रश्न कोई भी आये उत्तर में उन्हें तो कहानी ही लिखनी है।यह ब्रह्म सत्य अगर मोदी जी को पता चल गया तो उन्होंने इसकी भी”मन की बात”ही बना डालनी है
मोदी जी ने लाल किले से खुद ही कहा था कि हमारा कुछ नहीं तो हमें भी कुछ नहीं |यह आपका पांचवा कार्यक्रम है इससे पहले के कार्यक्रम में आपने अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा को भी अपने साथ रेडियो पर बुलवाया मगर किसी के कुछ हाथ नही आया चूंकि यह पांचवा कार्यक्रम है और तीन के बाद पांच को शुद्ध कल्याण कारी माना जाता है इसीलिए छात्रों के लिए कुछ कल्याणकारी जरूर घोषित कर दीजियेगा
इसीलिए झल्लेविचारानुसार मोदी भापे को छात्रों के लिए भी कुछ एनाऊंस कर देना चाहिए वरना सभी कहते फिरेंगे कि इसमें हमारा क्या ?अगर कुछ नहीं तो फिर हमें क्या ?

कोहली विराट १०७ रन ठोक कर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने

[एडिलेड]कोहली आज विराट १०७ रन ठोक कर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने
यह उनका 22वां वनडे शतक है|भारतीय बहादुरों ने पाकिस्तान को यह छटी शिकस्त दी है |
पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला घुमाने के रिकॉर्ड में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया
2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाये थे जबकि उसी मैच में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी ।
भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने शुरूआती ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन से जीत दर्ज की।
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सात विकेट पर 300 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 47 ओवर में 224 रन ही बना सकी । विराट कोहली ने 107 रन बनाए और मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के चार विकेट लिए।पिछले कई टेस्ट मैचों में सैंकड़ा जमाने के बावजूद वन डे मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा हैआज उस ख़ामोशी को उन्होंने ना बखूबी तोड़ा वरन रिकॉर्ड भी बनाये |
देश और विदेश में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी एडिलेड ओवल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है ।