Ad

Tag: CRPF

Fire Breaks Out in CRPF’s Record Office,Cause yet to be Detected

[New Delhi]Fire Breaks out in CRPF office, One Head Constable Killed,Cause yet to be Detected
A head constable was killed after a Fire broke out in the CRPF office in R K Puram in south Delhi in the wee hours today.42-year-old Head Constable Lingam Gowda, who was on night duty, is killed in fire
The fire department was informed about the blaze at 1:20 AM and seven fire tenders were rushed to the spot.
The Head Constable was trapped in the room and his body was later found under a table, police said.
The cause of the blaze, which was controlled by 3 AM, is yet to be Detected

Coalition Govt Preparing For1st LitmusTest In Festival Of Kashmiri Pandits At Khir Bhawani

[Srinagar] J&K Coalition Govt Is Preparing For First Litmus Test In Khir Bhawani Festival Of Kashmiri Pandits
Director General of Jammu and Kashmir [J&K]Police today reviewed the arrangements for the annual ‘Khir Bhawani’ festival scheduled to be celebrated in [Disturbed]Ganderbal district next week.
“The DGP reviewed the arrangements for the festival, scheduled on May 26, at a meeting attended by senior police, CRPF and civil officers at district police lines Ganderbal,” an official spokesman said.
Nestled in the shade of mammoth Chinar trees at Tulmulla village, the Khir Bhawani temple is dedicated to Ragnya Devi, a revered goddess of Kashmiri Pandits and witness massive crowds of devotees, most of them migrants of the community.
The DGP K Rajendra Kumar asked for adoption of latest techniques to improve security grid for devotees and for the smooth conduct of the festival.
Kumar stressed for efficient utilizing of manpower and latest gadgets for providing better security environment to the devotees.
He later addressed jawans and officers at a ‘police darbar’ and congratulated the forces,
The DGP lauded the personnel for their role on anti-militancy front, saying that their gallant in saving the human lives and public properties has been recognized at different levels.
Photo caption
Historic Ksheer Bhavani Temple In Kashmir India

Rajiv Rai Bhatnagar Appointed Addl D G in CISF

[New Delhi]Rajiv Rai Bhatnagar Appointed Addl D G in CISF
The competent authority has approved the following Appointments of Additional Directors General of CRPF and CISF
[1]Shri S.K. Bhagat, IPS (UK:82) is appointed as Additional Director General in the Central Reserve Police Force (CRPF) in the HAG pay scale for a period upto 30.6.2017 (i.e. date of his superannuation) from the date of taking over the charge of the post or until further orders.
[2]Shri Rajiv Rai Bhatnagar, IPS (UP:83) as Additional Director General in the Central Industrial Security Force (CISF) in the HAG pay scale for a period of four years from the date of taking over the charge of the post or until further orders.

डॉ मन मोहन सिंह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी

[ नई दिल्ली ]प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पी एम् ने कहा
” केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान उस आवश्यकता को पूरी करेगा जो लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यह उन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करेगा जो अपना अधिकांश समय अपनी दुष्कर और दूभर जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर से दूर रहते हैं। इसके फलस्वरूप इन बलों का कामकाज अत्यधिक नैतिक एवं अधिक दक्ष बनेगा| संस्थान से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को बेहतरीन संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम जानते हैं कि इन बलों के पुरुष और महिलाएं बहुत विपरीत दशाओं प्रायः अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करते हैं। वे देश के कुछ बेहद मुश्किल स्थानों में तैनात रहते हैं जिनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्य, पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीएसएफ+ आईटीबीपी+एसएसबी +असम राइफल्स पाकिस्तान,+चीन+ पनेपाल,+भूटान+ बांग्लादेश + म्यांमार से लगी हमारी 15000 किमी से अधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा की रक्षा करते हैं तथा सीमा पार अपराधों को भी रोकते हैं। सीआरपीएफ कानून और व्यवस्था कायम रखने और आंतरिक व्यवधानों एवं विद्रोह को नियंत्रित करने में मदद करती है। सीआइएसएफ हमारे परमाणु बिजलीघरों, अंतरिक्ष ठिकानों, हवाई अड्डों, मिन्ट, मुद्रा नोट प्रेस, तेल क्षेत्रों और रिफायनरी एवं प्रमुख बंदरगाहों सहित देशभर की 300 से अधिक इकाइयों को सुरक्षा उपलब्ध कराती है।”
पी एम् ने बताया “सशस्त्र पुलिस बल में अब 9 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। केंद्र सरकार ने इन बलों में 126 अतिरिक्त बटालियनों की मंजूरी दी है जिनमें से 71 बटालियन बनाई जा चुकी हैं तथा शेष वर्तमान वित्तीय वर्ष में बनने की संभावना है। हमने बुनियादी ढांचे और इमारत क्षमता मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है। । 12वीं योजना के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी। वर्ष 2008 से इन बलों के लिए 24 नए प्रशिक्षण संस्थानों की मंजूरी दी गई है”
डॉ मन मोहन सिंह ने बताया “हमारी सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में सुधार और बल के कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। केंद्रीय बलों के लिए मेडिकल काडर को 2004 में नया रूप दिया गया था ताकि बलों के कर्मियों और उनके परिवारों को दूरदराज के क्षेत्रों में तैनाती पर भी न्यूनतम बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 6 पुराने अस्पतालों को उन्नत बनाकर 100 बिस्तर वाले कंपोजिट अस्पताल बनाया गया तथा 32 पुराने अस्पतालों को 50 बिस्तर वाले कम्पोजिट अस्पताल बनाए गए हैं ताकि विशेष ईलाज उपलब्ध कराया जा सके। 200 बिस्तर का रैफरल अस्पताल नोएडा में निर्माणाधीन है तथा इस वर्ष के आखिर तक चालू होने की उम्मीद है।
यह संस्थान 1350 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा तथा इसमें 500 बिस्तर वाला सामान्य अस्पताल, 300 बिस्तर वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नर्सिंग कालेज और स्कूल ऑफ पैरामैडिक्स शामिल होंगे। इससे न सिर्फ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल में सुधार होगा बल्कि उनकी जरूरतों से पूरी तरह परिचित डॉक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ एवं नर्स उपलब्ध कराने के जरिए उन्हें उपलब्ध अन्य मेडिकल सुविधाओं को सुधारने में भी योगदान मिलेगा।
अंत में पी एम् ने इन शब्दों के साथ आभार व्यक्त किया कि हम सब राष्ट्र को उपलब्ध कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सेवाओं के लिए आभारी हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।