Ad

Tag: Cyber Crime Cell

फेसबुकिये साइबर क्राइम से बचने के लिए अपना पासवर्ड बदलें

फेसबुक प्रेमियों के लिए चेतावनी
फेसबुकिये साइबर क्राइम से बचने के लिए अपना पासवर्ड बदलें
मेरठ के #साइबरक्राइमसेल ने फेसबुक प्रेमियों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपना #पासवर्ड स्ट्रांग रखने की सलाह दी है अक्सर देखने मे आता है के फेसबुक पर आई डी अपलोड करते समय अपने मोबाइल नम्बर को ही पासवर्ड बना लिया जाता है । साइबर क्रिमिनल्स जिसे हैक कर उनके जानने वालों से पैसा मंगा लेते हैं यह अपराध ज्यादातर उन फेसबुक प्रेमियों से हो रहा है जो अपने मोबाइल को ही आई डी बना रहे हैं ।
साइबर क्राइम सेल के अधिकारी एएसआई सुनील द्वारा हैकर्स से बचने के लिए अपना पासवर्ड रिसेट करने की सलाह दी गई है
मालूम हो के साइबर क्राइम में एक विशेष गैंग सक्रिय है जो ब्लू डार्ट जैसी कम्पनियों के प्रतिनिधि बन कर जनता को लूटने में सक्रिय है