[नई दिल्ली]दैनिक सवेरा टाइम्स’ के सौजन्य से एकत्रित एक करोड़ रुपये आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए ‘दैनिक सवेरा टाइम्स’ के पाठकों द्वारा दान किये गए एक करोड़ रुपयों का ड्राफ्ट आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया गया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय सांपला ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि का ड्राफ्ट भेंट किया। इस राशि का योगदान ‘दैनिक सवेरा टाइम्स’ के पाठकों ने किया है।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Social Justice & Empowerment, Shri Vijay Sampla calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi and presented him drafts worth Rs. 1 Crore towards the Prime Minister Nation Relief Fund (PMNRF), in New Delhi on August 11, 2015. The amount was contributed by the readers of the newspaper “Dainik Savera Times”.
Recent Comments