Ad

Tag: DefenceAccountsDepartment

रक्षा लेखा विभाग हज तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ भी मुहैया करवाता है

[नई दिल्ली]रक्षा लेखा विभाग हज तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ भी मुहैया करवाता है|आज कल यह विभाग राफेल को लेकर चर्चा में हैं |इस ऐतिहासिक विभाग के दो सर्वोच्च अधिकारियों को दुसरे मंत्रालयों में भेजा जा चूका है |
बीते दिनों रक्षा लेखा विभाग के दो अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से दूसरे मंत्रालयों में भेज दिया गया इसके पीछे राफेल सौदे को कारण बताय जा रहा है लेकिन यह भी सत्य हैं के पौने तीन शताब्दी पुराने इस विभाग द्वारा केंद्र सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनों में सहयोग प्रदान किया जाता है
जी हाँ !केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के हज डिवीजन के आग्रह पर उलान बटार स्थित रक्षा लेखा महानियंत्रक [यहाँ से महानियंत्रक पी ऍन सुकुल को मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटीभेजा गया है ] द्वारा सहायक लेखा अधिकारी स्तर के कर्मियों को सऊदी अरबिया [जेद्दाह भेजा जाना है इसके लिए वोलन्टीयर मांगे गए हैं

शोभना जोशी करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन:पहली रक्षा [वित्त]सचिव

[नयी दिल्ली]शोभना जोशी को बनाया नया रक्षा [वित्त] सचिव |आईडीऐएस जोशी अब करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन
का नया पद सृजित किया गया
रक्षा मंत्रालय के खाते और दो लाख करोड़ रूपए से अधिक के उसके विशाल बजट के प्रबंधन में मदद के लिए इस मंत्रालय में सचिव स्तर का एक नया पद सृजित किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा की 1979 बैच की अधिकारी शोभना जोशी की सचिव [रक्षा वित्त] के रूप नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह फिलहाल रक्षा लेखा सेवा की महानियंत्रक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को सेवानिवृत होने जा रहे एस एस मोहंती वित्त सलाहकार :रक्षा सेवाएं: के रूप में कार्य कर रहे थे। इस पद को उन्नत कर सचिव स्तर का पद बनाया गया है।
पारंपरिक रूप से रक्षा मंत्रालय में फिलहाल चार सचिव हैं।
रक्षा विभाग,
रक्षा उत्पादन विभाग,
पूर्व सैनिक कल्याण विभाग,
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की अगुवाई एक एक सचिव करते हैं।
वर्तमान वित्त वर्ष के लिए करीब 2.58 लाख करोड़ रूपए रक्षा के लिए उसकी जरूरतों की पूर्ति के लिए तय किया गया है।
गौरतलब हे के 250 वर्ष पुराना रक्षा लेखा विभाग भारत सरकार के सबसे पुराने विभागों में से एक है । रक्षा लेखा महानियंत्रक के पद पर शोभना जोशी ने रक्षा लेखा सेवाओं तथा रक्षा से जुड़े अन्य संगठनों जैसे भारतीय तटरक्षक बलों, सीमा सड़क तथा कैन्टीन भंडार विभाग को वित्तीय सलाह प्रदान करने तथा उनके व्यय तथा प्राप्तियों के भुगतान, लेखांकन एवं आंतरिक लेखा परीक्षा के लिएउल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं
उन्होंने रक्षा लेखा महानियंत्रक, 04 रक्षा लेखा अपर महानियंत्रकों, 19 प्रधान नियंत्रकों तथा सेना, नौसेना, वायुसेना, आयुद्ध निर्माणियों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठनों, तटरक्षक बल एवं सीमा सड़क संगठन आदि से संबंधित कार्य देखने वाले क्षेत्रीय नियंत्रकों (सेना ), प्रयोजनमूलक नियंत्रकों /एकीकृत वित्तीय सलाहकारों का कार्य देखने वाले 70 रक्षा लेखा नियंत्रक स्तर के अधिकारियों की सहायता से विभाग का संचालन किया है । प्रयोजनमूलक नियंत्रक सीमा सड़क संगठन, पेंशन एवं पेंशन संवितरण तथा कैन्टीन भंडार विभाग आदि जैसे विशेष संगठनों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं ।

सीडीऐ के रिश्वत माँगने के आरोपी अफसरों के विरुद्ध सीबीआई ने किये आरोप पत्र दायर

[चंडीगढ़]सीडीऐ के रिश्वत माँगने के आरोपी अफसरों के विरुद्ध सीबीआई ने किये आरोप पत्र दायर
रक्षा लेखा विभाग[डी ऐ डी] के प्रिंसिपल कंट्रोलर आॅफ डिफेंस अकाउंट[ PCDA ] कार्यालय में ठेकेदार से कथित तौर पर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने के आरोपी 2 वरिष्ठ लेखाकार SAअधिकारियों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
दोनों को भ्रष्टाचार की धारा के तहत आरोपी बताया गया है।
गौरतलब है के सीबीआई टीम ने बीती 26 मई को कार्यालय में ही ट्रैप लगा कर पहले वरिष्ठ लेखाकार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया, जबकि इसी मामले में सहायक की भूमिका सामने आते ही उसे भी धर लिया गया था। सीबीआई की गिरफ्त में आये व्यक्तियों की पहचान
वरिष्ठ लेखाकार वितेश कुमार तथा
सहायक लेखाकार कश्मीरी सिंह
के रूप में हुई।
प्राप्त जानकरी के अनुसार सेटलमेंट सर्टिफिकेट के लिये रिश्वत की मांग की गई थी
शिकायतकर्ता ठेकेदार आर्मी को स्टेशनरी और बिजली के उपकरण मुहैया करवाता था। जिसका भुगतान सी डी ऐ कार्यालय से किया जाता है

मोदी भापे ! सी एस डी कैंटीन की सुविधा के लिए थैंक्स :डिफेन्स सिविलियन पेंशनर्स

[मेरठ]मोदी भापे !थैंक्स
नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिफेन्स सिविलियन पेंशनरों के लाखों परिवारों को राहत दी| रक्षां मंत्रालय के मात्र चार लाइनों के एक सर्कुलर ने लाखों चेहरों पर ख़ुशी लौटने में सफलता पाई |३१ जुलाई के इस सर्कुलर के अनुसार अब डिफेन्स सिविलियन पेंशनरों के लिए सी एस डी[कैंटीन]की [ग्रॉसरी] पेमेंट पर सुविधा को पुनःलागू कर दिया गया है| जिसकी ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है|देश भर से लाभार्थी इस सर्कुलर की कॉपी को शेयर कर रहे हैं और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां पोस्ट कर रहे हैं|मेरठ से पेन्शर नेता लोकेश मूर्ति+ पत्रकार मधुभूषण शर्मा ने भी पी एम को धन्यवाद दिया है और इस विषय में शीघ्र पालिसी बनवाकर इसे लागू किये जाने का आग्रह किया है| गौरतलब है कि यूं पी ऐ की सरकार ने सदियों से चली आ रही इस सुविधा को बंद कर दिया था जिसके फलस्वरूप लाखों परिवार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे ||रक्षा कर्मियों के लिए सीएसडी कैंटीन में कुछ टैक्सछूट का प्रावधान है सदियों से जिसका लाभ सेनाओं के साथ उनकी सहयोगी संस्थाओं को भी दिया जाता रहा है |इनमे रक्षालेखा+एम ई एस+आर्डिनेंस आदि प्रमुख हैं अब इन सबके लिए सम्मान जनक प्रसन्नता लौट आई है

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी
प्रधान मंत्री कार्यालय से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सी एस डी कैंटीन सुविधा के लिए संघर्षरत रक्षा पेंशनरों में नई आशा जगी है|
प्रधान मंत्री कार्यालय के दिनाक २२ जनवरी के पत्रांक पी एम ओ/आई डी/पी एम ओ/पीएमपी /१४/०००६३४९७ के अनुसार रक्षा सचिव को नियमों के अनुसार कार्यवाही के लिए लिखा गया है |यदपि यह एक सामन्य प्रक्रिया है और पेंशनरों की समस्या को केवल संबंधित विभाग में फारवर्ड ही किया गया है|इसके अलावा रक्षा सचिव से दो माह पश्चात भी कोई जवाब नहीं आया है इस पर भी सीएसडी विभाग द्वारा ठगे गए लाखों रक्षा पेंशनरों में आशा जगी है|
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय के लाखों रिटायर्ड डिफेन्स सिविलियन स्टाफ के लिए सीएसडी कैंटीन ने सामान बेचने की सदियों से चली आ रही सुविधा को जारी रखने से इंकार कर दिया है |ढाई सौ साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के साथ ही सभी सहयोगी विभागों के सेवा निवृत कर्मियों के साथ अन्याय हुआ |
सभी चैनलों से निराश होकर सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति ने पी एम को २४ नवम्बर को शिकायत भेजी थी | समिति के अध्यक्ष लोकेश मूर्ति के अनुसार यूं पी ऐ सरकार के दौरान लिए गए अनुचित निर्णय को पलटने की आशा जगी है

,

रक्षासेवाओं से जुड़े विभागों के पेंशनरों ने सीएसडी कैंटीन सुविधा बहाली को केंद्र के ढुलमुल रवैय्ये पर रोष व्यक्त किया

Defence Pensioners Unrest

Defence Pensioners Unrest

[मेरठ]रक्षासेवाओं से जुड़े विभागों के पेंशनरों ने सीएसडी कैंटीन सुविधा बहाली को ढुलमुल सरकारी रवैय्ये पर रोष व्यक्त किया|
केंद्र सरकार के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के सिविलियन पेंशनरों की समस्याएं अभी तक हल नहीं हुई हैं |
सरकार के ढुलमुल रवैय्ये के प्रति रोष व्यक्त करने के लिए सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति के डेलीगेट्स ने चौधरी चरण सिंह पार्कमें मीटिंग की और अपनी मांगों को दोहराया |पीड़ित पेंशनरों के अनुसार रक्षा सेवाओं के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर देश सेवा में जुटे अनेकों विभागों से रिटायर हो रहे लाखों कर्मियों को सी एस डी सुविधा से महरूम कर दिया गया है|
आये दिन आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है |ढाई सौ साल पुराने सी डी ऐ [डी ऐ डी]से रिटायर हुए अध्यक्ष लोकेशमूर्ति और सचिव नैन सिंह ने बताया की वर्तमान में लगभग दो लाख पेंशनरों का उत्पीड़न किया जा रहा है |रिटायरमेंट के बाद आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है लेकिन दुर्भाग से सदियों से चली आ रही सी एस डी को यूं पी ऐ सरकार ने अकारण बंद कर दिया और अब एन डी ऐ की सरकार से भी कोई राहत के संवाद प्राप्त नहीं हो रहे |
इस मीटिंग में सदस्यों ने निम्न लिखित समस्याएं बताई जिनके लिए केंद्र सरकार को लिखे जाने पर सहमति बनी
[१] सी एस डी कैंटीन से पेंशनरों को सामान की बिक्री शुरू की जानी चाहिए
[२]आश्रित बेटों की आयु सीमा को २५ साल से बढ़ा कर बेटियों के लिए निर्धारित आयु सीमा के सामान किया जाना चाहिए
[३]महंगाई भत्ता १००%से अधिक१०७%हो गया है बीते वेतन आयोग के अनुसार ५०% भत्ता मूल पेंशन में जुड़ना चाहिए
[४] स्वास्थ्य सेवाओं वाले सी जी एच एस में लैब टेस्टिंग के समय बढ़ाये जाने चाहिए

अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ

[मेरठ]नियंत्रक[फंड्स] जे एस आर्या ने अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया | उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में खिलाडियों को निरंतर खेलने और फिट रहने को प्रेरित भी किया |
अयुद्ध पथ स्थित ऐतिहासिक खुले आकाश [ बेलवेडियर काम्प्लेक्स]में आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन रक्षा लेखा विभाग के खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीम भाग ले रही हैं|नियंत्रक [फंड्स] जे एस आर्या +नियंत्रक[ सेना] डी आर नेगी [भ. र .ले अ ] संयुक्त नियंत्रक श्रीमती स्वर्ण कौर +सहायक नियंत्रक प्रवीण रंजन विकास ओझा आदि ने तिरंगे गुब्बारे भी हवा में छोड़े |
आज तीन मैच खेले गए जिनमे सी डी ऐ[ आर्मी] और सी डी ऐ [फंड्स] ने अलग अलग मैचों में पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को हराया |जबकि एक अन्य मैच में देहरादून ने सी डी ऐ[ पी डी] को हराया|
स्कोर निम्न रहा
[अ][=================सी डी ऐ [आर्मी] V/Sसी डी ऐ [पी डी]
[१]===================२५===================६
[२]==================२५===================५
[३]==================२५===================४
[आ]================सी डी ऐ [फंड्स] V/S पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स देहरादून]
[१]===================२०=======================२५
[२]===================२५=======================१८
[३]===================२५=======================१२
[४]===================२५=======================१८
[इ]==================सी डी ऐ पी डी V/S एयर फ़ोर्स देहरादून
[१]====================१६======================२५
[२====================]२०======================२५
[३]====================११======================२५
कल बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेले जायेंगे और विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा