Ad

Tag: DefenceMinisterAKAntony

नरेंद्र मोदी ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किये और कांग्रेसी अंटोनी+आप” के केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बताया

नरेंद्र मोदी ने आज माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन कियेऔर उसके पश्चात भारत विजय रैली’ कैंपेन की शुरुआत की |मोदी ने इस अभियान की पहली सभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर करारे प्रहार किये और केंद्रीय रक्षा मंत्रीके साथ ही अरविन्द केजरीवाल को पकिस्तान का सहयोगी एजेंट बताया|
नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के कटरा पहाड़ियों में स्थित माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन किये |सांझीछत से भवन तक यात्रा करके भाजपा के पी एम् प्रत्याशी मोदी ने माँ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना अर्पित की |नरेंद्र मोदी ने यहाँ के महंत +पुजारियों से मुलाकात भी की |सांझीछत के समीप हर हर मोदीके नारे भी लगे लेकिन मोदी ने शेरा वाली माता के जयकारे लगाने का आग्रह किया |
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत जम्मू से की। यहाँ रैली के दौरान मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने बिना नाम लिएआम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को बिना नाम लिए ऐ के ४९ की संज्ञा देते हुए कहा कि एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमारे देश के पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान –जय किसान। लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी की वर्त्तमान यूपीए की सरकार में जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को मार दिया जाता है। पुलिसवालों के हाथ में सिर्फ डंडा है और आतंकवादी उनको आकर मौत के घाट उतार देते हैं।
लालबहादुर शास्त्री ने कहा था जय किसान। लेकिन आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। लालबहादुर शास्त्री के सपनों को याद करता हूं आखिर कहां गए। आज की कांग्रेस का नारा ये हो गया है, “मर जवान मर किसान”
विस्थापितों के जख्मो पर मलहम लगते हुए मोदी ने कहा “कोई मुझे बताए दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पाकिस्तान से भारत आए लोग नागरिक बनने के लिए चार दशकों से तड़प रहे हैं”
मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का। क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है। जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाए ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए इन लोगों को भारत मां का बेटा कहने का अधिकार नहीं मिल रहा हैपाकिस्तान के साथ केजरीवाल को लपेटते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तीन ऐ के [ AK ] लाभ पहुंचा रहे हैं।
[१]ऐ के ४७ [२] रक्षामंत्री एके एंटनी और [३]आप नेता अरविंद केजरीवाल के रूप में पाकिस्तान को तीन एजेंट मिल गए हैं, जिनकी पाक में वाहवाही हो रही है। पाक के अखबारों में इनके बयानों को दिखाया जाता है।
AK 47 के भरोसे हिन्दुस्तान की धरती को लहुलूहान करने का काम होता रहा है।
दूसरे ए के एंटनी हैं जो संसद में ऐसे बयान देते हैं कि पाक सेना की यूनिफॉर्म पहन कर आए थे। वो हमारे सेना के सिर काटने आए थे।
तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
राहुल गांधी को आज फिर शहजादा बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता शहजादे हैं। वो कहते हैं कांग्रेस एक सोच है। मैं कहता हूं कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है कि एक चाय वाला कैसे यहां तक पहुंच गया। इनको बहुत पीड़ा है। कांग्रेस के हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आज़ाद पर चुटकी लेते हुए कहा ये कांग्रेस है जहां लोग कभी गुलाम हो जाते हैं कभी आजाद हो जाते हैं।
मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता। आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात क्यों नहीं आती। भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं। राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे पहुंच पाते हैं, तो वो कौन सा पंजा था जो रुपये का 15 पैसा कर देता था। जब तक रुपये को 15 पैसा करने वाला पंजा नहीं जाएगा तब तक करप्शन नहीं जाएगा।

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को आदेश जारी

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को ईएसडब्ल्यू,[ ESW ] रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किये गए | रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने महत्कांक्षी ओआर ओ पी की योजना को लागू करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक को ईएसडब्ल्यू, रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिवार पेंशनभोगियों और विकलांगता पेंशनभोगियों को भी इसमें शामिल किए जाने पर जोर दिया है। श्री एंटनी ने कहा कि इस सेवा में भूतपूर्व सैनिकों से भी उचित रूप से विचार-विमर्श किया जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री .एंटनी ने कहा है कि सरकार ‘एक रैंक, एक भुगतान’ नीति (ओआरओपी) क्रियान्वित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक धन सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी। बुधवार को रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ और सैन्य सेवा के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री एंटनी ने बताया कि इस नीति की क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने 500 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने का संकेत दिया है।
ओआरओपी नीति के क्रियान्वयन के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए श्री एंटनी ने यह बैठक बुलाई थी। रक्षा राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षा सचिव श्री आर.के माथुर, भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) सचिव श्रीमती संगीता गेरोला, सचिव रक्षा वित्त श्री अरूणव दत्त और तीनों सैन्य सेवाओं के उप प्रमुख और सैन्य मुख्यालय से एडजुटेंट जनरल भी इस बैठक में शामिल हुए। लेकिन इस बैठक में रक्षा लेखा महानियंत्रक की उपस्थिति का उल्लेख नहीं किया गया| गौरतलब है कि रक्षा पेंशन का कार्य रक्षा लेखा विभाग द्वारा किया जाता है और रक्षा लेखा महानियंत्रक इस विभाग के अध्यक्ष हैं| इस विभाग भी बरसों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है|
इसमें स्पष्ट किया गया कि ओआरओपी के तहत समान सेवाकाल औऱ समान रैंक वाले सशस्त्र सैन्य बल के सभी सेवानिवृत कर्मियों को एक समान पेंशन मिलेगी और इसी तरह पहले से ही पेंशनभोगी कर्मी भी स्वतः पेंशन की दर में भविष्य में किसी भी तरह के बदलाव से लाभान्वित होंगे। एक रैंक एक पेंशन नीति मौजूदा पेंशनभोगियों और पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन दर के अंतराल को खत्म करेगी।
उल्लेखनीय है कि रक्षा सेवाओं में पेंशन सुधार के मुद्दे को सरकार वर्ष 2006, 2010 और 2013 में यानि तीन मौकों पर प्रभावित कर चुकी है। इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप वर्ष 2006 के पहले और इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन अंतराल काफी हद तक खत्म हो चुका है। इस तरह अंततः सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षित रक्षा सेवाओं में ‘एक रैंक, एक भुगतान’ की मांग पर मुहर लगा दी है।
फ़ाइल फ़ोटो सी डी ऐ [पी डी]मेरठ