Ad

Tag: Delhi BJP chief Satish Upadhyay

BJP+Cong Protest Against Kejriwal Govt For Water+Elect

[New Delhi] BJP+Cong Protest Against Kejriwal Govt For Water+Elect
Congress +BJP Workers Held Protests Outside CM Arvind Kejriwal’s Residence For Power+Water
Police used water canons to disperse the BJP protestors who had assembled in large numbers.
Attacking Kejriwal, Delhi BJP chief Satish Upadhyay said while Delhi was facing severe water and power crisis, the chief minister was busy fulfilling his political ambitions in Goa and Punjab.
He said There are power cuts for over three hours a day affecting water supply.
So Delhiites are craving for water,
The BJP protest was followed by a demonstration by the members of the women’s wing of Delhi Congress.
Holding pots in their hands, the women workers raised slogans against Kejriwal.
Delhi Mahila Congress president Barkha Shukla Singh said.”Water and power is unavailable even for two days at a stretch. The Delhi chief minister should be ashamed of this.
He (Kejriwal) should think of the national capital rather than thinking of Goa and Punjab.
He has spent only on his advertisements,

“आप”सरकार का ५२० करोड़ का विज्ञापन बजट कहीं मीडिया घरानों को शुक्राना तो नहीं

[नई दिल्ली]”आप”सरकार का ५२० करोड़ का विज्ञापन बजट कहीं मीडिया घरानों को शुक्राना तो नहीं यह प्रश्न आज सियासी गलियारों में गूँज रहा है|
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने ५२० करोड़ रुपये मात्र विज्ञापनों के लिए बजट किये हैं| मात्र अपनी छवि को चमकाने के लिए टैक्स पयेर्स की इतनी बढ़ी राशि के खर्चे की सर्वत्र आलोचना हो रही है |यहां तक कि मीडिया को खरीदने या फिर मीडिया को शुक्राना जैसे शब्द भी हवा में तैरने लगे हैं इससे पूर्व दिए गए विज्ञापनों में सुप्रीम कोर्ट कीअवमानना करते हुएपार्टी अध्यक्ष और सीएम अरविन्द केजरीवाल की छवि को ही चमकाया गया है यहां तक कि सरकारी खर्चे पर केजरीवाल की सलामती की दुआएं भी मांगी गई है|कांग्रेस और भाजपा विभिन्न चैनलों +एजेंसियों द्वारा इसकी आलोचना में लग गए हैं |
कांग्रेस के अजय माकन के अनुसार बीते वर्ष इस मद में केवल २४ करोड़ का बजट रखा गया था अब अचानक से २१%बढ़ाया गया है |भाजपा के सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि अपनी पीआर करने के लिए ही केजरीवाल ने इतनी बढ़ी रकम निकाली है

भारत के पीएम९दिनों में३देशों से विकास और रक्षा संबंधी समझौतों के साथ स्वदेश लौटे

[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों से विकास और रक्षा संबंधी समझौतों के साथ स्वदेश लौटे |९ दिनों में ३ आज देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश लौट आये पालाम पर उनका भव्य स्वागत किया गया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों..फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा के बाद आज तड़के स्वदेश पहुंच गए । इस यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों की आपूर्ति और कनाडा के साथ यूरेनियम करार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय समेत पार्टी के विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पालम स्थित टेक्निकल एयरफोर्स बेस पर मौजूद थे।