Ad

Tag: Delhi Jal Board vice-chairman Kapil Mishra

कपिल मिश्रा [३४]बने दिल्ली के नए कानून मंत्री :तोमर का इस्तीफा मंजूर

[नई दिल्ली]कपिल मिश्रा बने दिल्ली के नए कानून मंत्री :तोमर का इस्तीफा मंजूर
कपिल मिश्रा[३४] को जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर आज दिल्ली सरकार का नया कानून मंत्री नामित किया गया ।
तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद कल रात पद से इस्तीफा दे दिया था।श्री मिश्रा वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड [डीजेबी] के उपाध्यक्ष हैं
केजरीवाल के पक्के समर्थक समझे जाने वाले श्री मिश्रा इंडिया एगेंस्ट करप्शन[आईएसी]के दिनों से उनके साथ जुड़े हैं।
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बगावत के समय भी मिश्रा सभी विधायकों से केजरीवाल का समर्थन करने की अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान में आगे रहे थे।एक इंटरनेशनल संगठन से जुड़े रहे मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 44000 से अधिक वोटों के अंतर से करावल नगर सीट जीती थी और उन्होंने विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली थी।
तोमर को स्नातक और विधि के अंकपत्रों एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कल अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
उन्होंने कल रात हिरासत से ही अपने वकील के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।तोमर के कथित फर्जी डिग्री मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। इस मामले में और साक्ष्य जुटाने के लिए तोमर को आज उत्तर प्रदेश के फैजाबाद ले जाया गया। .