Ad

Tag: DelhiElections

दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करने के लिए मतदाताओं की लम्बी कतारें

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

नई दिल्ली] 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया:१.३३ करोड़ मतदाता दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करेंगे यहाँ आम आदमी पार्टी [आप]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है ।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह औसत से तेज मतदान देखने को मिला और पहले पांच घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से 35.82 प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है और कांग्रेस अपनी जमीन फिर से हासिल करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले तीन घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से करीब 19 प्रतिशत ने मतदान किया। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने बीते दिन से ही प्रयास शुरू कर दिए थे जिसके फलस्वरूप नौ कथित बदमाशों को चुनावों से पूर्व गिरफ्तार कर लिया किया । पुलिस का दावा है कि मतदान से पहले ये लोग मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नीरज बवाना+अमित भूरा गिरोह के सदस्य हैं और वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे कि मुंडका से कांग्रेस प्रत्याशी रीता शौकीन की जीत हो।
“आप” और भाजपा के नेताओं में कुछ छोटा मोटा टकराव भी हुआ |”आप” ने डॉ किरण बेदी के खिलाफ कृष्णा नगर में रोड शो निकालने की शिकायत दर्ज कराई जबकि भाजपा की नुपुर शर्मा ने आप कार्यकर्ताओं दवारा महिलाओं से बदसुलूकी का मामला दर्ज कराया है
फोटो कैप्शन
A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

पीएम की भारी संख्या में मतदान की अपील को”आप”वालों ने सुन लिया तो हो जाणा है सहिंता का उल्ल्ंघन

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज हसाड़ी दिल्ली की विधान सभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई है |अब हसाड़ी सारेयाँ दी जिम्मेदारी है कि अपनी वोट डालने अपने बूथ पर जरूर जाएँ |ओये हसाडे प्रेरणादायक प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने भी दिल्ली वासियों को एड्रेस करते हुए हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट कर दिया है कि “आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकार्ड संख्या मे मतदान करें।विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध”

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी लोक सभा के चुनावों में दिल्ली की सातों सीटों पर “कमल” पताका फहरने के पीछे रिकॉर्ड मतदान का फंडा ही था |इसीलिए झल्लेविचारानुसार आहिस्ता आहिस्ता बोलो कहीं आम आदमी पार्टी वालों ने सुन लिया तो ये लोग इसे भी चुनाव सहिंता का उल्ल्ंघन बता कर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा देंगे

अरविन्द केजरीवाल ने आज धार्मिक स्थलों पर माथा तो टेका मगर शाही इमाम के समर्थन को ठुकराया

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने आज धार्मिक स्थलों पर माथा तो टेका मगर शाही इमाम के समर्थन को ठुकराया
आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जामा मस्जिद के शाही इमाम से राजनीतिक समर्थन को ठुकरा दिया |
चुनाव की पूर्व संध्या पर शाही इमाम की तरह धार्मिक नेताओं से समर्थन लेने वाली अन्य पार्टियों से दूरी बनाते हुए “आप” पार्टी ने इस समर्थन प्रस्ताव को ठुकराया है |”आप” पार्टी के अनुसार डेमोक्रेसी में कम्युनल पीस और हारमनी के लिए धार्मिक फतवों की जगह नहीं है|गौरतलब है कि आज सुबह से ही अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी धार्मिक स्थलों पर माथा टेक रही हैंलेकिन केजरीवाल ने अपने फेवर में फतवा जारी करवाने से इंकार कर दिया है |

दिल्ली फतह करने के लिए छपे भाजपा के पोस्टर विज्ञापनों पर सियासी उबाल

[नई दिल्ली] विधान सभा की ७० सीटों के लिए जारी चुनाव प्रचार का दौर बेशक आज समाप्त हो गया लेकिन प्रचार के लिए विज्ञापन और उसका विरोध करने के लिए ट्वीट+चैनलों की बाइट का दौर अभी भी चालू है| गौरतलब है कि पूर्व में भी इसीप्रकार विज्ञापन दिए जाते रहे हैं | बेशक भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गए चुनावी सर्वे में पार्टी को दो तिहाई बहुमत के संकेत दिए गए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सफल प्रचार तंत्र के चलते कोई रिस्क लेने को भाजपा तैयार नहीं दिखतीइसीलिए भाजपा ने ६ फरवी के समाचार पत्रों में पोस्टर विज्ञापन छपवा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया है| इन विज्ञापनों को अवसर बना कर “आप” पार्टी ने इसका जबरदस्त विरोध किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को नहीं की गई है |मालूम हो कि इससे पूर्व ईवीएम मशीन कि अफवाह उड़ा कर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटाये जा चुके हैं|
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौर की समाप्ति के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला उरूज पर है |
आम आदमी पार्टी [आप]और कांग्रेस ने न्यूज पेपरों में भाजपा के विज्ञापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं |
पत्रकार से “आप” के नेता बने आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
आशुतोष ने ट्वीट करके भाजपा के महंगे विज्ञापनों के लिए पैसे के स्रोत पूछे हैं |
और विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
‘आप’ के ही दूसरे नेता योगेन्द्र यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रचार खत्म, अब कोई स्पीकर, बैनर, फोन और मैसेज नहीं। लेकिन भाजपा के विज्ञापनों को देखिए, क्या यह मजाक है?’

दिल्ली में चुनाव प्रचार थमा ,सियासतदां आज सारे दिन हवन करेंगे?हवन करेंगे?हवन करेंगे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली वासी

ओये झल्लेया हम लोग इलेक्शन कमीशन के धन्यवादी हैं कि उसने आज हसाड़ी सोणी दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी वरना तो ये केजरी+किरण+कांग्रेस वालों की पार्टियों ने चौराहों से लेकर चैनलों तक शोर मचा रखा था |
एक दूसरे पर कीचड़ उछाल उछाल कर हमें भी बदमज़ा कर दिया | जवाब देने के बजाय अपने प्रभावी चैनलों पर हर सियासी सवाल का जवाब सवाल से ही देकर हमारा टीवी देखना तक बंद करवा दिया |शुक्र है आज शुक्रवार को शान्ति रहेगी मगर ओये आज इनकी जुबान कैसे कंट्रोल होगी?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी दिल्ली के सियासी स्वर्ग को पाने के लिए आज राजनीतिक हवनकुंडों की शरण ली जाएगी और “भाग मिल्खा सिंह भाग”का गाना गाया जाएगा |हवन करेंगे हवन करेंगे हवन करेंगे

दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में ७ फरवरी को सवैतनिक अवकाश

[चंडीगढ़]दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में भी सवैतनिक अवकाश |लगता है कि भाजपा दिल्ली में कोई कसर बाकि रहने देना नहीं चाह रही तभी हरियाणा में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है| इस अवकाश के पश्चात दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत हरियाणा के सरकारी कर्मचारी दिल्ली में जा कर वोट दाल सकेंगे |
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए “डेरा सच्चा सौदा” द्वारा भी भाजपा के समर्थन में अपील जारी की जा चुकी है |बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के अनुयाई केवल दिल्ली में ही २० लाख लोग हैं जिनमे से लगभग १२ लाख अनुयाई वोटर बताये गए हैं |दिल्ली जैसे छोटे राज्य में हार जीत का अंतर भी ज्यादा नहीं होता इसीलिए १२ लाख में से अगर ४० % अनुयाई मतदान करते हैं तो चुनाव का पलड़ा भाजपा की तरफ झुक सकता है
हरियाणा सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों+शैक्षणिक संस्थानों+बोडरें+निगमों में
सात फरवरी को सवैतनिक अवकाश या
विशेष आकस्मिक :सवैतनिक: अवकाश
की आज घोषणा की।
सात फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 बी के तहत अवकाश की घोषणा की गयी है ताकि दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत सरकारी कर्मचारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाल पाएं।

चुनावी बयार में भाजपा पर दबाब बनाने के लिए आज ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]चुनावी बयार में केंद्र में भाजपा की सरकार पर दबाब बनाने के लिए आज ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया |केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास का रुख कर रहे सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया
ईसाई समाज द्वारा यह प्रदर्शन दिल्ली में गिरिजाघरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ किया गया
प्रदर्शनकारी मध्य दिल्ली में स्थित सैक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च में एकत्र हुए। ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाये गए । एके हाथों में सुरक्षा और शान्ति के नारे लिखे बैनर और प्लाइकार्ड्स थे |राजधानी में गिरिजाघरों पर हुए सभी हमलों की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने की मांग की गई गौरतलब है कि दिसंबर और फरवरी में पूर्वी दिल्ली के एक चर्च में आगजनी और दक्षिणी दिल्ली के एक गिरिजाघर में चोरी को अंजाम दिया जा चूका है
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।गौरतलब है कि ७ फरवरी की सुबह मतदान होने हैंऐसे में इस प्रदर्शन की टाइमिंग को लेकर कहा जा रहा है कि चुनावी लाभ के लिए चुनावों में एक संप्रदाय विशेष को आगे रख कर भाजपा की केंद्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा है|

हायराम!झोपड़ियों में चल रही कम्पनियों से भी आम आदमी पार्टी ने करोड़ों वसूल लिए ?राम राम राम


झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वालों की पोल खुल ही गईओये ईमानदारी का ढोंग पीटने वाले खुद ही भृष्टाचार में लिप्त हैं | ओये इन्होने तो भ्रष्टाचार की हद ही कर दी |देख तो झोपडी में कंपनी चलाने वालों से भी करोड़ों रुपयों का चुनावी चंदा वसूल लिया |ओये इनके अपने रहे एनजीओ “अवाम” ने ही ऎसी चार कंपनियों के नाम भी उजागर कर दिए हैं |अब तो “आप” वालों की ऐ टीम भाजपा भी इसे हवाला काण्ड में संलिप्तता बता रही है अब तो इन आप वालों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा तो आशुतोष महाराज चैनलों पर शोर मचाने लग गए हैं+अरविन्द केजरीवाल षड्यंत्र बता रहे हैं और जनाब योगेन्द्र यादव इसे पुरानी कढ़ी में उबाल बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी भारतीय राजनीतिज्ञों की जड़ों में कैसे कैसे गूढ़ रहस्य हैं ये तो कोई भीतरी राजनीतिज्ञ ही खोज सकता है|इसीलिए “ईसब गोल ते कुछ न फलोल”

वकीलों ने कृष्णा नगर में भाजपाप्रत्याशी किरण बेदी के खिलाफ जुलूस निकाल ही दिया

bar asoociation[नई दिल्ली ]वकीलों ने २७ साल पुराने मामले को लेकर कृष्णा नगर में भाजपाप्रत्याशी किरण बेदी के खिलाफ जुलूस निकाल ही दिया |
दिल्ली के वकीलों ने कृष्णा नगर में सुश्री किरण बेदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया | बेदी के स्थानीय चुनाव कार्यालयमें तोड़फोड़ की और हर्षद मेहता से ब्लैकमनी लेने के आरोप लगाये |
हजारों [ कड़कड़डूमा ]वकीलों ने बेदी विरोधी नारे लिखे अनेकों प्लेकार्ड्स+बैनर के साथ मार्च निकाल कर किरनबेदी को हराने के लिए अनुरोध किया |इसके लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और व्यापारी संघों से व्यक्तिगत रूप में मुलाकात की|इससे पूर्व परिसर में सभा का आयोजन भी किया गया
एक्शन कमिटी के अध्यक्ष आर के वाधवा ने सुश्री बेदी के एनजीओ पर हर्षद मेहता से धन लेने के आरोप भी लगाये|
आरके वाधवा=अध्यक्ष, एक्शन कमेटी, श्री राजीव खोसला, दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष+श्री नौशाद अहमद खान, भारत के सर्वोच्च न्यायालय+सभी बार दिल्ली के संघों और भारतीय युवा के राष्ट्रपति की एक्शन कमेटी के सह समन्वयक एडवोकेट लॉयर्स एसोसिएशन, श्री अरुण शर्मा शाहदरा बार एसोसिएशन, श्री दिनेश मुद्गिल , द्वारका बार एसोसिएशन+श्री रमकण , श्री सरोहा , रोहणी बार एसोसिएशन और दिल्ली बार काउंसिल के सदस्यों सहित विभिन्न अन्य नेताओ ने मार्च में शिरकत की

काले कोट वाले वकील खाकी वर्दी वाली किरण बेदी को हराने के लिए कृष्णा नगर में मार्च निकालेंगे

[नई दिल्ली]खाकी वर्दी वाली किरण बेदी को हराने के लिए काले कोट वाले वकीलों ने दो फरवरी को कृष्णा नगर में मार्च निकलने का एलान किया है |गौरतलब है कि सुश्री बेदी कृष्णा नगर से बीजेपी के सीएम प्रत्याशी के रूप में चनाव लड़ रही हैं |
दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की एक्शन कमेटी ने कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक मार्च का नेतृत्व करने का फैसला किया है।
डीसीपी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सुश्री बेदी पर निर्दोष वकीलों और अन्य बार एसोसिएशनों के सदस्यों पर लाठीचार्ज का आरोप है
इसके विरोध में एक्शन कमेटी पहले सुश्री बेदी, का एक पुतला जलाया जा चूका है।