Ad

Tag: DelhiGovernment

कचरे से बिजली की योजना परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी

[नयी दिल्ली] दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने की योजना अभी परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से अपनी राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी हैजिसके फलस्वरूप ये लोग आजकल मीडिया के फ़्लैशलाइट में आ गए हैं |लगभग पंद्रह हजार सफाई कर्मी परिवार सहित १२ दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके फलस्वरूप राजधानी में यत्र तत्र सर्वत्र लगे कूड़े के ढेर बदबू मारने लगे हैं |लेकिन दुर्भाग्य से समस्या को सुलझाने के बजाये बयानों से इसे और उलझने का प्रयास किया जाता रहा है |भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हड़ताली कर्मियों के बीच बैठ कर आज खूब वाहवाही बटोरी|कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और “आप” सरकार दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों को सेना के सिपाही की संज्ञा देते हुए उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करने को भी कहा |आज के इस घटना क्रम के पश्चात
उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा 493 करोड़ रूपए वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी|
शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुए हैं और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा है । सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी हो गयी हैं । इससे परेशान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार औसतन प्रति दिन 2000 से 2000 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है।

AAP Party’s Law Minister Obtained Law Degree Unlawfully:Oppsn Demands His Ouster

[New Delhi] Delhi State Law Minister Unlawfully Obtained Degree. Opposition in Delhi Govt demands AAP Party minister’s ouster
Delhi Law Minister Jitender Singh Tomar today faced demands for his ouster amid a row over allegedly “fabricating” his law degree, but he rejected the charge of any wrongdoing and refused to step down.
He said the controversy was a BJP ploy to sully the image of Aam Aadmi Party and contended that since no FIR had been registered against him nor any court had made any observation “there is no question of stepping down”.
He also met Chief Minister Arvind Kejriwal and was understood to have given an explanation over the whole issue.
Despite demands by the BJP and Congress for Tomar’s ouster, Kejriwal is believed to be backing his minister in this case.
Responding to a petition which alleged that Tomar had enrolled himself as an advocate on the basis of a “false and bogus” degree, the Tilka Manjhi Bhagalpur University in Bihar had yesterday submitted an affidavit in the Delhi High Court stating that his provisional certificate was “fabricated”.
Seizing upon the opportunity, main opposition BJP accused Kejriwal of adopting “double standards” on the issue of corruption and demanded that he dismiss Tomar from the government.
“He (Kejriwal) has continuously been adopting double standards. After the affidavit of Bhagalpur university in the Delhi High Court what are they waiting for,” Delhi BJP chief Satish Upadhyay said and warned that his party will take to streets if Tomar was not dismissed.
BJP MP Meenakshi Lekhi taunted the AAP, saying the Law Minister himself has shown how law is being toyed with.
“Whatever degrees were submitted (by Tomar), were fake.
Congress went a step further by not just demanding Tomar’s sacking but also Kejriwal’s resignation owning “moral responsibility”.

केजरीवाल में भी”पानी”नहीं रहा सो आंकड़ों के खेल में दिल्ली”मानस”को”चूना”लगा”मोती”दिखाए जायेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली का ठगा आम आदमी

ओये झल्लेया ये तो जुल्म हो गया
ओये पहले इन “आप” वालों ने मुफ्त में पानी+वाई फाई के सपने दिखाए और सत्ता कब्जाते ही पानी के दाम १०% बढ़ा दिए |अब वाई फाई का क्या होगा खुदा जाने ?

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो केजरीवाल में भी”पानी”नहीं रहा सो आंकड़ों के खेल में दिल्ली”मानस”को”चूना”लगा”मोती”दिखाए जायेंगे
बादशाहो सयानों ने सदियों पहले कहा है कि पानी बिना ना ऊबरे मोती+मानस+चून जिसका अक्षरः पालन करते हुए आपसी मन भेदों से ग्रस्त अरविन्द केजरीवाल में भी पानी की कमी हो गई है इसीलिए अब आकड़ों का खेल करते हुए दूसरों की तरह अपनों के लिए “मोती” बनाये जायेंगे और जन “मानस” को “चूना” लगाया जायेगा

सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया

[नई दिल्ली]सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया
आम आदमी पार्टी[आप] के दो विधायकों के खिलाफ पोलिस ठाणे पर हंगामा+तोड़फोड़ [Rioting]करने के आरोप में ऍफ़आईआर दर्ज हुई
आप की पिछली ४९ दिन की सरकार के कानून मंत्री सोम नाथ भारती के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाही हो चुकी है|नार्थ दिल्ली के बुराड़ी के पोलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार की रात यह हंगाम हुआ |इसमें विधायक संजीव झा[बुराड़ी]+अखिलेश त्रिपाठी [मॉडल टाउन]और ६ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है|
प्राप्त जानकरी के अनुसार थाने में वाहन पार्किंग को लेकर संजीव झा का अहम ड्यूटी पर एक कांस्टेबिल के अहम से जा टकराया जिसके फलस्वरूप यह हंगामा हुआ|गौरतलब है के जनवरी २०१४ में डैनिश महिला विवाद में सोमनाथ भारती ने भी अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर हंगामा किया था उनके खिलाफ भी रंगभेद के आरोप लगे और कानूनी कार्यवाही हुई जिसके फलस्वरूप “आप” पार्टी की बेहद किरकिरी हुई|सम्भवत उसी आंच से बचने के लिए सोम नाथ को वर्तमान केबिनेट में शामिल नहीं किया गया लेकिन उस घटना से सबक लेकर अपन आचरण सुधारने के बजाय इन दो विधायकों ने भी रात को कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास किया|हंगामा किया और पोलिस पर पथराव तक कराया|जिसमे ९ पोलिस वालों के आलावा ६ आप कार्यकर्ता के जख्मी होने के समाचार हैं
मालूम हो के सी एम पद की शपथ ग्रहण समारोह में स्वयं अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को घमंड नहीं करने का उपदेश दिया था लेकिन यहाँ उनके अपने विधायकों का अहम ही कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया|

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट मात्र १० हजार रुपये में

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट १० हजार रुपये में| यदि आपको अपनी शादी का प्रमाण पत्र चाहिए और तत्काल चाहिए तो दस हजार रुपयों का भुगतान कीजिये और और पाइए शादी का प्रमाण पत्र| इस व्यवस्था से अप्रवासीऔर विदेश जाने के इच्छुक भारतीयों को राहत मिलेगी|
पासपोर्ट और रेल टिकट की तरह अब शादी का प्रमाण पत्र भी मात्र 24 घंटे में हासिल किया जा सकेगा |इसके लिए तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होगा। यह सेवाप्राप्त करने के लिए १००००/=फीस निर्धारित की गई है यह योजना दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई है|

दिल्ली की कमान एल जी के हाथों सोंपने के विरुद्ध “एस सी” में”आप”की याचिका स्वीकार :२४ फरवरी को सुनवाई

दिल्ली की कमान लेफ्टिनेंट गवर्नर के हाथों सोंपने के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में”आप पार्टी “की याचिका स्वीकार हो गई है जिस पर २४ फरवरी को सुनवाईहोगी|
सर्वोच्च न्यायलय ने “आप” की दायर याचिका को सुनवाई के लिए संज्ञान में ले लिया है |सुनवाई के लिए २४ फरवरी [सोमवार] की तारीख दी गई है|
गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल को जब दिल्ली की विधान सभा में जन लोक पाल पेश नहीं करने दिया गया उस समय केजरीवाल ने मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा देकर विधान सभा भंग करके चुनाव कराने की सिफारिश की थी लेकिन गृह मंत्रालय ने माइनॉरिटी का डिसिशन कह कर इसे अस्वीकार कर दिया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया अब दिल्ली की कमान लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के हाथों में है |नजीब जंग पर कांग्रेस पार्टी+पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित+ और अम्बानी का नजदीकी बताया जा रहा है|दिल्ली में एल जी शासन के विरुद्ध “आप” पार्टी द्वारा बीते दिनों एक याचिका दायर की गई जिसे संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस पी सथासिवम[ Chief Justice P Sathasivam ] की बेंच ने पेटिशन [ petition ] पर सुनवाई के लिए २४ फरवरी तय की है|

कुमार विश्वास ने राहुल को अमेठी में चुनौती दी तो शोएब ने कुमार के खिलाफ दिल्ली में पुराने धार्मिक उन्माद के शोशे छोड़े


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जनता दल [यूं] का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो इन “आप” पार्टी वालों की धोखा धड़ी अपने किये वायदों को एक के बाद एक टालते जा रहे हैं |और तो और इनके नेता कुमार विश्वास हसाडे मजहब का भी मजाक उड़ाने लग गए हैं ओये इसीलिए हसाडे दिल्ली में एक मात्र विधायक शोएब इकबाल ने “आप” की दिल्ली में जुम्मे जुम्मे आठ दिन की सरकार से समर्थन वापिसी लेने की धमकी दे डाली है

झल्ला

अरे मियाँ भाई क्यों ख्वाहमखाः उछल रहे हो ?अरे आप से “आप “वालों ने समर्थन मांगा नहीऔर आपके शोएब इकबाल के समर्थन वापिस लेने से भी इनके पास ३६ विधायकों का समर्थन रहेगा सो इनका कुछ बिगड़ना नही| क्योंकि आप जी के नेता ने महीनों पुराने इस शोशे को अब हवा दी है तो कुछ ना कुछ परदे दारी जरुर होगी |कहीं ऐसा तो नहीं कि अमेठी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने वाले कुमार विश्वास की टांग खींचने के लिए कोई डील हुई है???