Ad

Tag: DelhiGovt

कोरोनावधि में फीस वसूलने वाले स्कूलों पर बरसे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

(नयी दिल्ली) कोरोनावधि में फीस वसूलने वाले स्कूलों पर बरसे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया
दिल्ली राज्य के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘‘ स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने के संबंध में हमें कई शिकायतें मिलीं और यातायात शुल्क भी वसूले जा रहे हैं जिसका बंद के दौरान कोई इस्तेमाल तक नहीं हो रहा है। स्कूलों को ट्यूशन शुल्क से ज्यादा वसूलने की इजाजत नहीं है।’’
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यातायात शुल्क, सालाना शुल्क या कोई भी अन्य शुल्क बंद के दौरान वसूला नहीं जा सकता है जो कि तीन मई तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी स्कूल एक समय पर तीन महीने का शुल्क नहीं वसूल सकते हैं। इस शुल्क को महीने के हिसाब से लिया जाएगा। स्कूलों को अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों समेत सभी कर्मियों को वेतन देने का निर्देश दिया जाता है, वे अपने पैतृक संगठनों से कोष के लिए संपर्क कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि शुल्क जमा हो या नहीं किसी भी छात्र को ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जा सकता है।

केजरीवाल ने १० वायदों का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस

(नई दिल्ली)केजरीवाल ने ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया: फ्री -बिजली+पानी+बस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक गारंटी कार्ड जारी किया जिसमें 10 वादे सूचीबद्ध किये गए हैं। इन वादों में छात्रों के लिए मुफ्त बस सफर और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘‘मोहल्ला मार्शल’’ की तैनाती शामिल है जो उनकी पार्टी ‘आप’ दिल्ली में फिर से चुनकर आने पर पूरे करेगी।
कार्ड ‘‘केजरीवाल की 10 गारंटी’’ में
200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त योजना जारी रखने,
मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं,
दो करोड़ पौधे लगाने,
स्वच्छ यमुना नदी और
अगले पांच वर्ष के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कम करने का वादा शामिल है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहा हूं। यह कोई घोषणापत्र नहीं है। हम वृहद घोषणापत्र अगले सात से 10 दिनों में जारी करेंगे। घोषणापत्र में और चीजें होंगी, विशेष तौर पर छात्रों, शिक्षकों आदि के लिए। यह सभी के लिए होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष कह रहा है कि हमारी कई योजनाएं 31 मार्च तक ही चलेंगी, इसलिए यह हमारी गारंटी है कि ये योजनाएं अगले पांच वर्षों तक चलती रहेंगी। 24 घंटे बिजली जारी रहेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।’’
‘‘गारंटी कार्ड’’ में 11 हजार से अधिक बसें और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा भी शामिल है।
केजरीवाल ने कार्ड उस पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे जारी किया।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट ने जमीनी स्तर पर कार्य की हकीकत बयां की

(नई दिल्ली)दिल्ली में दिनोदिन वायु गुणवत्ता में गिरावट ने जमीनी स्तर पर कार्य की हकीकत बयां की
आज भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में #वायुगुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई इससे यह तो साबित हो गया के इस दिशा में भाषण बाजी और विज्ञापनों से हट कर भी कार्य करने की आवश्यकता है
गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
201 से लेकर 300 के बीच #एक्यूआई को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ श्रेणी का माना जाता है।
सरकारी वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था #सफर के अनुसार शनिवार को हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है जिससे प्रदूषक तत्व छितरा जाएंगे और प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि वायु गुणवत्ता गुरुवार और शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।

१०० करोड़ रु के क्लब में प्रवेश कर चुकी सुपर 30’ दिल्ली में भी कर मुक्त

[नयी दिल्ली] १०० करोड़ रु के क्लब में प्रवेश कर चुकी सुपर 30’ दिल्ली में भी कर मुक्त
दिल्ली सरकार ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘सुपर 30’’को राष्ट्रीय राजधानी में भी कर मुक्त घोषित किया|
बिहार,
राजस्थान,
उत्तर प्रदेश और
गुजरात में यह फिल्म पहले ही कर मुक्त हो चुकी है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त कर रही है ताकि यह दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित कर सके।’’
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस फैसले के लिए दिल्ली सरकार का आभार जताया है।
‘‘सुपर 30’’ पटना के विद्वान आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित हैं जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं।

दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग

[नयी दिल्ली]दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग
दिल्ली में आग लगने की दुर्घटनों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा |
आज सुबह भी बाहरी दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई।फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

देशद्रोह की परिभाषा तय करने के लिए केजरीवाल ने भी चुनावी मौसम पर ही नजरें गढ़ाई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया! ये तो सरासर अलोकतांत्रिक है
देख तो! चुनावी फायदे के लिए कन्हैया कुमार के खिलाफ देश द्रोह की चार्जशीट दायर कर दी गई है |क्या ऐसे चुनाव जीते जाते है?

झल्ला

मेरे चतुर साहिब जी! आप भी तो देश द्रोह की परिभाषा तय करने के लिए चुनावी मौसम पर ही नजरें गढ़ाए हुए हो

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर

[नयी दिल्ली] सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर |
बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में “आप” के विवादित नेता अमानतुल्ला खान ने ना केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया वरन सांसद मनोज तिवारी को मंच से गिराने के लिए स्वयं तिवारी को धक्का भी दिया ।
स्थानीय सांसद मनोज तिवारी को धक्का देकर मंच से गिराने का घ्रणित प्रयास किया गया | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार यह ‘‘अप्रत्याशित’’ था | भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आज घोषणा की थी के वोह स्थानीय सांसद हैं इसीलिए स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री का स्वागत करने उनसे पहले स्थल पर पहुंचेंगे |

स्वराजइंडिया ने दैनिक सफाईकर्मियों के वेतन घटाने पर दिल्लीसरकार को लताड़ा

[नई दिल्ली].स्वराजइंडिया ने दैनिक सफाईकर्मियों के वेतन में ४००० की घटौती करने पर दिल्लीसरकार को लताड़ा
स्वराज इंडिया ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के दैनिक वेटनभोगी स्वच्छता कर्मचारियों के वेतन को घटाकर 13,820 से 9724 किए जाने का कड़ा विरोध किया है।
स्वराज इंडिया के अनुसार एक ओर दिल्ली के विधायकों की वेतन में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है तो वहीं दूसरी ओर सफ़ाई कर्मचारियों के वेतन को घटाकर सरकार द्वारा ही निर्धारित मिनिमम वेज से भी कम कर दिया गया है।
नवगठित राजनितिक पार्टी स्वराज इंडिया ने दमनकारी फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है

कांग्रेसी आशीर्वाद से”आप”को शत्रुघ्न के भाषण+आशीर्वाद+प्यार मिलते रहे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया! मार दिया ना पापड़ वाले को |औए अब तो भाजपाई हीरो शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हसाडी दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मोदी की केंद्र में सरकार से बेहतर बता दिया |
उन्होंने हसाड़े सरकार के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी स्वयं शरू कराया |

झल्ला

कांग्रेस के आशीर्वाद से आप जी को शत्रुघ्न की उपस्थिति+भाषण+आशीर्वाद+प्यार मिलता रहे
उन्हें भी पटना से किसी दूसरी पार्टी से टिकट की दरकार होगी

सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया

[नई दिल्ली] सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया|सुप्रीम कोर्ट में “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली पर पूर्ण कब्जे के लिए यह मुकद्दमा दो सालों से चलाया जा रहा था|
सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और एलजी दोनों को खुश करते हुए कहा के दिल्ली के प्रशासक उपराज्यपाल हैं लेकिन वे चुनी हुई सरकार की केबिनेट की सलाह पर काम करें