Ad

Tag: DelhiPolice

दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया

(नयी दिल्ली)दिल्ली पुलिस ने भगोड़े देश द्रोही शरजील इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया जिस पर देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
आई आई टी से स्नातक और अब जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत पीएचडी छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किये गये हैं।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।’’
पुलिस ने बिहार निवासी इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था। उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे गये।शरजील के साथ ही उसकी माँ और दो भाइयों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में जामिया का हिंसक प्रदर्शन

#CAA
#नागरिकताकानून के खिलाफ #दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन
पोलिस के वाहनों पर पथराव
तीन बसें फूंकी
हिंसक भीड़ में दिल्ली से सत्तारूढ़ आप पार्टी के विधायक #अमानुतल्लाह खान भी दिखाई दिए
दक्षिण दिल्ली में #जामिया के बेकाबू छात्रों ने आगजनी की,तीन बसों को आग के हवाले किया अग्निशमन वालों को खदेड़ा
स्थिति को काबू करने के लिए #दिल्लीपुलिस ने बल प्रयोग किया लेकिन जामिया के गेट ६ से भी पथराव जारी हैं
जिसके जवाब में पोलिस आंसू गैस छोड़ रही है

पोलिस ने खुद की सुरक्षार्थ प्रदर्शन किया:आईटीओ पर ट्रैफिक हुआ जाम

(नयी दिल्ली) पोलिस ने खुद की सुरक्षार्थ प्रदर्शन किया:दिल्ली में ट्रैफिक हुआ जाम
सैकड़ों पुलिसकर्मियों का दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी है
काली पट्टी बांधे पुलिसकर्मियों ने तख्तियां ले रखी हैं जिन पर लिखा है ,
‘‘पुलिस वर्दी में हम इंसान हैं’’ और ‘‘रक्षा करने वालों को सुरक्षा की जरूरत’’।
पुलिसकर्मी आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए और उन्होंने अपने वरिष्ठों से अनुरोध किया कि वर्दी का सम्मान बचाने की खातिर वे उनके साथ खड़े रहें।
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या पर ध्यान दिया जाएगा।
सिंघल ने कहा, ‘‘आपकी चिंता और नाराजगी के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां आपका प्रदर्शन बेकार नहीं जाएगा।’’
साकेत अदालत के बाहर सोमवार को वकीलों ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी थी।
घटना के एक वीडियो में, वकील बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वकीलों में से एक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते भी देखा गया बाइक पर जाते पोलिस कर्मी पर हेलमेट फैंकते भी देखा गया
गौरतलब है कि शनिवार को तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई या उनमें आग लगा दी गई।

दिल्ली पुलिस ने किडनैपेड लड़की को देहव्यापार से छुड़ाया

[नयी दिल्ली]दिल्ली पुलिस ने किडनैपेड लड़की को देहव्यापार से छुड़ाया
दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से अपहरण के बाद देह व्यापार में धकेली गयी एक नाबालिग लड़की को आज छुड़ाया और इस सिलसिले में 32 साल की महिला को गिरफ्तार किया।
लड़की की मां द्वारा दायर की गयी शिकायत के मुताबिक पीड़िता गत सात जनवरी को न्यू सीलमपुर से लापता हो गयी थी।
पुलिस के anusar फैजान नाम का व्यक्ति लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके सारे पैसे लेने के बाद भजनपुरा इलाके में उसे छोड़ दिया। जहाँ से ‘आरोपी महिला पीड़ित लड़की को अपने साथ ले गयी और उसे अनैतिक गतिविधियों में धकेल दिया।

दिल्ली का,५० हजारी वांटेड, गैंगस्टर मंजीत महल ‘द्वारका’ से गिरफ्तार

[नयी दिल्ली] दिल्ली का वांटेड गैंगस्टर मंजीत महल द्वारका से गिरफ्तार
दिल्ली के वांछित गैंगस्टरों में से एक मंजीत सिंह महल को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका से आज गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल और 51 लाइव कारतूस जब्त किए गए हैं।
विशेष शाखा में उपायुक्त पीएस कुशवाह अनुसार,
महल उगाही,
हत्या,
हत्या की कोशिश और
सशस्त्र कानून के करीब दो दर्जन मामलों में कथित तौर पर शामिल है।
वह दो सनसनीखेज मामलों में वांछित है, जिसमें
मार्च 2015 में पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या और
दिसंबर 2015 में सुनील उर्फ डॉक्टर का कल्त शामिल है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का इनाम घोषित किया था।

Two Murderer & Extortionist Arrested,After Encounter, at PS Khyala

[New Delhi]Two Murderer & Extortionist Arrested at PS Khyala
A team of Police Station Khyala/West District Delhi has arrested two dreaded Criminals namely
Ranjeet S/o Nahar singh R/o Sonia Vihar Delhi Aged 42 year. and
Mohd Zakir S/o Mohd Idrish R/o Navjivan Camp Govind Puri Delhi,
when they opened fire at police party
Ranjeet[8th Class Pass]is a BC of police station Khyala. He had been involved in more than 25 cases of Murder,Attempt to murder, Assault on Govt. Servant, Riot, Snatching, Intimidation,Hurt, and Arms Act in west Delhi area.
Zakir is found involved in 6 Cases of murder, attempt to murder, and arms act in south east, west Delhi area and Faridabad in Haryana.
Ranjeet has studied upto 8thclass and during school time he indulged himself in the company of bad elements and started involving himself in petty offences. He is the first person of west Distt. arrested in TADA After getting bail he murdered his girl friend He was convicted life imprisonment on 26/08/2004 by the Hon’ble Session Court. In March 2009 he was granted bail by Court. After getting bail he again murdered one Badshah and was arrested. In February 2016 his father expired and he was granted parole for four weeks by Court. But after completion of parole period he did not surrender before the Court and involved himself consistently in crimes.
Zakir has studied up to 6th class. He had also committed murder and was arrested
As per Dy Commissioner Vijay Kumar Police Recovered
[1]Two country made pistol (Automatic)
[2]06 live cartridges ( 3 from each)
[3]two empty cartridges
[4]One black motorcycle –apache (TVS) No. DL-3SBB-0142
Police Party involved in this good work is being rewarded suitably.

जेऍनयूं प्रशासन+दिल्ली पोलिस के लिए अब परिसर में”पाया”भी होगा सरदर्द?

[नई दिल्ली]जेऍनयूं प्रशासन+दिल्ली पोलिस के लिए अब परिसर में”पाया”भी होगा सरदर्द? जेऍनयू फिर चर्चा मैं है आज किसी छात्र के खोने का मसला नहीं है वरन कुछ पाए जाने का है |यह “पाया” भी खोये “नजीब” की तरह ही प्रशासन के लिए सिरदर्द बन सकता है|परिसर में आज सुबह तड़के काले रंग का एक लावारिस बैग बरामद हुआ हैजिसमे पिस्तौल और जिन्दा कारतूस मिले हैं |यह काले रंग का लावारिस बैग इसलिए सिरदर्दी पैदा कर सकता है क्योंकि परिसर में लापता छात्र को लेकर एक गुट द्वारा असन्तोष उबाला जा रहा है| गौरतलब हे के बदायूं निवासी एम् एस सी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद को ढूंढ पाने में पोलिस और जे ऍन यूं प्रशासन अभी तक विफल रहा है |बीते दिन नजीब के परिजनों ने पोलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके मामले को गरमा दिया था |इसी परिसर में आज सुबह तड़के सिक्योरिटी गार्ड को यह काला बैग मिला है जिसमे ७.६५ की पिस्टल और ७ ज़िंदा कारतूस मय पेंचकस मिले हैं |

ऑनलाइन बाल उत्पीड़न को रोकने के लिए अपराध ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा:दिल्ली पोलिस

[नयी दिल्ली] दिल्ली में ऑनलाइन बाल उत्पीड़न को रोकने के लिए अपराध ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा:दिल्ली पोलिस
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन बाल उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए अपराध ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है इस सॉफ्टवेर को अमेरिका में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा विकसित किया गया है
संयुक्त राष्ट्र के नशीले पदार्थ एवं अपराध कार्यालय द्वारा जारी अध्ययन के अनुसार ऑनलाइन बाल उत्पीड़न के मामलों से निपटने में सबसे बड़ी कमी कुशलता और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में समर्पित कर्मियों की है।
महिला सुरक्षा, हवाईअड्डा और आधुनिकीकरण की विशेष पुलिस आयुक्त सुंदरी नंदा ने भी इसी बात पर जोर देकर कहा था कि पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन माध्यमों के बारे जानना चाहिए ताकि परेशानी में वे लोगों की मदद कर सकें।

Delhi Police Arrested Three Dacoits

[New Delhi]Crime Branch Arrested Three Dacoits namely (i)Rashid (23 yrs) Of Loni,Ghaziabad, UP,
(ii) Mohit Kumar (22 yrs) Of Sonia Vihar, Delhi and (iii) Luvkush (22 yrs) Of New Delhi
As per Ravindra Yadav (IPS) Joint Commissioner Of Police These Criminals recently committed sensational dacoity in Kashmere Gate.Using Firearm

Absconding Rewarded Criminal Of Delhi Arrested From Pathankot,Punjab

[New Delhi]Absconding Rewarded Criminal Of Delhi Arrested From Pathankot,Punjab
The Crime Branch has arrested an absconding rewarded criminal Khushiram @ Vishal @ Golu (aged 26years) s/o Late Kalicharan r/o Jhuggi No. 482, Soniya Gandhi Camp, Smalkha,Kapashera Delhi from Pathankot, Punjab who is wanted in an attempt to murder case of PS Kapashera and avoiding his arrest since July, 2014. A cash reward of Rs. 25,000/- was also declared by CP/Delhi on his arrest.