Ad

Tag: DelhiPolitics

“आप” पार्टी ने किया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार

[नयी दिल्ली]”आप” पार्टी ने किया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार |इसे पूर्व राहुल गांधी ने ‘मोदी+केजरीवाल की यह कहते हुए आलोचना की थी कि ये सोचते हैं कि सिर्फ वादे करके ही वे बदलाव ला सकते हैं
महज वादों के जरिए बदलाव लाने वाले यह बयान देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए “आप” ने आज कहा कि अगर उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा किया होता तो उन्हें लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना नहीं करना पड़ता।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया होता तो उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते जो आज वह देख रहे हैं।’’ जंतर मंतर पर यहां सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ‘‘मोदी और केजरीवाल सोचते हैं कि सिर्फ वादे करके वे बदलाव ला सकते हैं। वादों के जरिए कोई बदलाव नहीं लाए जा सकते। बदलाव यहां खड़ा होकर और दबाव डालकर लाए जा सकते हैं।

अरविन्द केजरीवाल अपने नाम से किसी को मुफ्त में पब्लिसिटी भी हथियाने नहीं देंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब ने भारी बहुमत से सीएम बन कर भी घमंड नहीं दिखाया उलटे उन्होंने दिल्ली में लग रहे बधाई के पोस्टर्स +बैनर्स+होर्डिंग्स पर भी एतराज जता दिया है ओये ऐवेंई नही हम काम करके दिखाएंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर भापा जी
अरविन्द केजरीवाल अपने नाम से किसी को मुफ्त में पब्लिसिटी भी हथियाने नहीं देंगे
बकौल अरविन्द केजरीवाल साहब वोह खुद काईयाँ बनिया हैं बिना हिसाब किताब किये वोह कोई काम नहीं करते ऐसे में बिना गुणाभाग किये मुफ्त में तो अपने नाम से किसी को पब्लिसिटी भी नहीं लेने देंगे

विदेश में बैठे भाजपाई पी एम पर अटैक करके अपने ही देश की मिटटी पलीद करने पर क्यूँ तुले हो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ले भई अब हसाड़ी कांग्रेस के जांबाज भी आ गए हैं मैदान में |ओये हसाड़ी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आज भाजपाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर धावा बोल दिया |ओये ये भाजपाई ब्लैक मनी को विदेशी बैंकों से निकलवाने के लिए बढे बढे दावे करते फिरते थे अब इनकी सरकार के १०० दिन पूरे होने पर भी एक धेला तक नहीं आया |ओये ऐसे ही चलाएंगे ये मुल्क को ?ओये हसाडे मुंडे+मुंडियों ने राजनाथ सिंह की उसके अपने घर पर ही मुर्दाबाद करके रख दी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !विदेश में बैठे भाजपाई पी एम पर अटैक करके अपने ही देश की मिटटी विदेशों में पलीद करने पर क्यूँ तुले हो अरे भई दिल्ली में इतने समय के बाद मौसम खुशनुमा हुआ है ऐसे में क्यूँ यहाँ हाय हाय +मुर्दाबाद कर रहे हो और विदेश में बैठे प्रधान मंत्री के माध्यम से अपने ही देश की मिटटी पलीद करने पर तुले हो?लेकिन तुम्हारा भी कसूर नहीं है तुम्हारे नेता ने तो अपने प्रधान मंत्री के भी विदेश में होने पर उनके फरमान को दिल्ली में फाड़ डाला था |

दिल्ली के सी एम की कुर्सी वाया जेल,क्या अरविन्द केजरीवाल का यह नया सियासी पैंतरा है?

[नई दिल्ली] दिल्ली के सी एम की कुर्सी वाया जेल क्या अरविन्द केजरीवाल का यह नया सियासी पैंतरा है?
आज के घटना क्रम को लेकर सियासी हलकों में यही चर्चा का विषय बना हुआ है|
आज सुबह केजरीवाल ने दोबारा चुनाव में उतरने की घोषणा की तो अपराह्न तक आते आते न्यायलय में मुचलका भरने से इंकार करके जेल जाना पसंद किया | केजरीवाल को अपराधिक मानहानि के मुकदमे में २३ मई तक न्यायायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है|
Jamos cartoon लगता है लोक सभा के चुनावों में मिली करारी हार के झटके से अरविन्द केजरीवाल उबर चुके हैं तभी उन्होंने मीडिया में रहने की कवायद फिर से शुरू कर दी है | अब केजरीवाल का लक्ष्य फिर से दिल्ली राज्य की सत्ता झटकना है| सम्भवत इसी लक्ष्य की पूर्ती के लिए “आप” पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने अपराधिक मान हानि के एक मुकदमे में जमानत के लिए मुचलका भरने के बजाय जेल जाना पसंद किया|
माननीय न्यायलय द्वारा केजरीवाल को जुडिशल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजे जाते ही “आप” के सीनियर नेताओं ने अपने चिर परिचित अंदाज और संवादों के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस हिरासत को इन्ही दोनों पार्टियों का षड्यंत्र बताना शुरू कर दिया |
मीडिया और “आप” पार्टी में संवाद फिर से स्थापित करने में केजरीवाल सफल हो गए |इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आशुतोष+गोपाल राय+मनीष शिशोदिया आदि की बाइट्स आनी शुरू हो गई है|
गौरतलब है कि भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा एक अदालत में दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मामले में केजरीवाल ने आज जमानत के लिए निजी मुचलका भरने से इनकार कर दिया । अदालत ने उनसे पूछा कि क्या वह ऐसा चाहते हैं कि उनके साथ ‘‘कुछ विशेष तरह का व्यवहार किया जाए ।’’ अपने खिलाफ जारी सम्मन के अनुपालन में अदालत में पेश हुए केजरीवाल ने मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा कि वह यह हलफनामा देने को तैयार हैं कि वह अदालत के समक्ष पेश होंगे ।इसी दलील पर केजरीवाल पहले भी राहत लेते रहे हैं लेकिन इस बार बार का अपराध मान कर इसबार न्यायलय ने कोई राहत नहीं दी | केजरीवाल ने चूंकि जमानत हासिल करने के लिए मुचलका भरने से इनकार कर दिया सो अदालत ने उन्हें २३ मई तक के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया |