Ad

Tag: Democracy

मोदीभापे !हम कहते हैं फिर लोक तंत्र के जुमले से लोक हटाइये

#मोदीभापे !

हम कहते हैं सड़कें कमर तोड़ रही  हैं

वोह कहते हैं ,हाइवेज पर चलिए

हम कहते हैं बेरोजगार हैं ,रोजगार चाहिए

वोह कहते हैं,मुफ्त का राशन खाइए

हम कहते है लोकतंत्र बहाल कराइये

वोह तंत्र की दुहाई देने लगते हैं

हम कहते हैं न्याय नही मिल रहा

वोह लोक तंत्र की दुहाई देते हैं

लोक अपने पुरखों का हक मांगते हैं

वोह तंत्र की पूजा करने का उपदेश देते हैं

हम कहते हैं फिर लोक तंत्र के जुमले से लोक हटाइये

वोह हमे हिन्दुतत्व की घुट्टी पिलाते है

देशद्रोह का आरोप लगाते हैं

भीड़तंत्र फैलाने वाली अदर्शयस्याही को मिटाने वाला रसायन चाहिए

#भयभीतनागरिक
ओए झल्लेया! ये कौन सी नई भसुडी पड़ गई ?
कथित #किसानों ने #लोकतंत्र की दुहाई देते हुए हसाडी सोणी दिल्ली में #भीड़तंत्र लागू कर दिया राजधानी में #कोरोनासुरों को खुराक मुफ्त में मिल रही है ।!मेरठ से दिल्ली का सफर राम राम करते आठ घण्टों में पूरा हुआ।पैट्रोल और वाहन के साथ पर्यावरण की ऐसी की तैसी हुई जा रही है।इनके लिए अब बेफालतू में जेब कटेगी।
#झल्ला
भापा जी! भीड़तंत्र फैलाने वाली अदर्शयस्याही को मिटाने वाला रसायन चाहिए
आज के 1775 में #अदृश्यस्याही का अविष्कार कर लिया गया था लेकिन भीड़तंत्र को फैलाने वाले अदृश्य हाथ अभी तक ढूंढे नही जा सके। अगर इन हाथों की लिखी स्याही मिटाने वाले रसायन का अविष्कार हो जाये तो मुल्क में स्वच्छ लोक तन्त्र आ जाणा है

“आप”पार्टी लोक तंत्र को गालियां देते देते लोकतंत्र की आवाज को ही दबाने लग गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ोए झल्लेया ये “आप” पार्टी वाले अपनी कंकड़ों भरी दाल छुपाने के लिए दूसरों के सालन में कंकड़ डालने लग गए हैं| अपनी कमियां छुपाने के लिए लोकतंत्र का ‘गला तक घोंटने पर उतारू हो गए हैं
हसाडे वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार को लोकतंत्र की आवाज को दबाने वाली पार्टी करार दे दिया है
ोए हमने दिल्ली में चुनाव हारे हैं लेकिन जोश अभी भी बरकरार है लेकिन ये कांग्रेस वाले जोश और होश दोनों खो चुके हैं शायद इसीलिए “आप” पार्टी की अलोकतांत्रिक गतिविधियों को स्पोर्ट करने लग गए हैं| ोए इनकी नौटंकी ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली |हमने सबकी पोल खोल देनी हैं |

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आपजी ने शायद सुना नहीं के असल से नक़ल ज्यादा तेज होती है शायद इसीलिए कांग्रेस की बी टीम के रूप में उभरी “आप” पार्टी वाले लोकतंत्र को गालियां देकर ही सत्ता पर काबिज हुए हैं औरअब ये लोग लोकतंत्र का गला ही घोँटगे