Ad

Tag: DengueInDelhi

केजरीवाल जी!दूसरों पर डेंगू की जिम्मेदारी टालने के बजाय दिल्ली कल्याण में मन लगाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?एक तरफ तो दिल्ली में डेंगू से जनता मर रही है ,तो दूसरी तरफ ये केंद्र और अम्बानी के दूत एलजी नजीब जंग हमसे ही लड़े जा रहे हैं |अरे भाई! जरा इन्हें समझाओ के हमसे लड़ने के बजाय डेंगू से लड़ो डेंगू को दिल्ली से खत्म कराओ |हसाडे केजरीवाल साहब ने भी हाथ जोड़ कर अपील की है के जनता को राहत दिलाओ

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !अब तो बढे बन जाओ |कुछ करके दिखाओ |दूसरों को काम करने के लिए कहने का बजाय अब तो काम में मन लगाओ डेंगू को दिल्ली से भागने को कोई जुगत लड़ाओ |केजरीवाल जी!दूसरों पर डेंगू की जिम्मेदारी टालने के बजाय दिल्ली कल्याण में मन लगाओ

आम आदमी पार्टी ने डेंगू पीड़ितों के लिए ५२ यूनिट रक्त दान किया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने आज ५२ यूनिट रक्त दान किया
डेंगू का दंश झेल रही दिल्ली की जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आप पार्टी की युवा इकाई + समर्थित छात्र संगठन ने 10 बजे तक शाम 4 बजे तक आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे आम आदमी पार्टी के नेताओं + वलेंनटियर्स ने रक्तदान किया |
आम आदमी पार्टी की युवा इकाई ने आम आदमी पार्टी के पटेल नगर ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे पार्टी के नेता आशुतोष+संजय सिंह + युवा इकाई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अंकुश नारंग आदि युवाओं नेभाग लिया | शिविर में शाम 4 बजे तक 52 यूनिट रक्त दान हुआ |
गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भी पार्टी समर्थित छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने रक्तदान शिविर आयोजन किया जिसमे दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्त्व में अनेक छात्रों ने रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर में शाम 4 बजे तक 30 यूनिट रक्त दान हुआ|
फोटो कैप्शन
आप पार्टी के ब्लड डोनेशन कैंप में नेता आशुतोष रक्त दान करते हुए १५ सितम्बर