Ad

Tag: DeraBassi

समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा

{चंडीगढ़,पंजाब} समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा |मोहाली जिले के इस सेटेलाइट टाउन में
भीषण आग लगने पर भी दमकल के लिए अपनी तहसील डेराबस्सी पर ही निर्भर रहना पढता है|
यहां बढ़ी संख्या में बैंक्वेट हाल है इसी लिए इस छेत्र को वेडिंग कैपिटल भी कहा जाता है | यहाँ स्वभाविक रूप से आतिशबाजी कुछ ज्यादा ही होती है |इसके अलावा बलटाना को जाती हुई मुख्य सड़क को फर्नीचर मार्किट के नाम से भी पुकारा जाता है|इन दोनों व्यवसाईक प्रतिष्ठानों में आग लगाने की हमेशा संभावना बनी रहती है |
बताते चले के २८ अप्रैल २०१६ को तत्काली उपमुख़्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा जीरकपुर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं देने की घोषणा की गई थी
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है के समय समय पर विशेषकर त्योहारों में उगाही के लिए डेरा बस्सी के दमकल विभाग वाले आते हैं और जाँच के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित करते हैं | आग लगने पर डेराबस्सी के दमकल विभाग पर ही निर्भर रहना पढता है |तहसील से दमकल के आने तक टैक्सपैयर्स का भारी नुक्सान हो चूका होता है

डेराबस्सी+जीरकपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सोमवार तक लटका

[ज़िरकपुर,चंडीगढ़]डेराबस्सी+जीरकपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सोमवार तक लटका इसके लिए फर्दों के विवरण पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं
डेराबस्सी और उसकी सब तहसील जीरकपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन अब सोमवार से शुरू होगा |९ अगस्त को तहसील डेराबस्सी में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप्प रहा |प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्दों को कम्पूटर पर अपलोड करने में धांधली की शिकायते आ रही हैं |इस विषय में तहसीलदार के नाम पर आवंटित लैंड फोन ०१७६२२८३२२४ पर लगातार डायल करने पर फोन की घंटी बजती रही मगर उस तरफ से फोन उठाया नहीं गया| बाबते चले के उस समय तहसील में बिजली थी +सर्वर भी चालू था

पंजाब के मुबारकपुर से यूपी की युवती को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज

[चंडीगढ़,मुबारिकपुर]पंजाब के मुबारकपुर से यूपी की युवती को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज
चंडीगढ़ से लगे जीरकपुर के गावं मुबारकपुर से एक विवाहिता को अपहरण करके गैंगरेप किये जाने का घिनौना अपराध दर्ज हुआ है
प्राप्त जानकरी के अनुसार २१ वर्षीय पीड़िता किरायेदार थी |पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पोलिस ने दो महिलाओं+३ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है |पीड़िता उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है |बताया गया है के चाय की दुकान करने वाली दो महिलाओं ने नशीला सुंघा कर किराये दर को अगवा किया और उसके बाद कई दिन तक गैंगरेप करवाया |

बेशकीमती सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में पूर्व भाजपा नेता को हुई जेल

[डेराबस्सी,पंजाब]बेशकीमती सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में भाजपा नेता को हुई जेल
बीते दिनों दो बीघा + जमीन की जाली रजिस्ट्री कराने के आरोप में भाजपा नेता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार पूकिया गया था जिसे अदालत ने शनिवार को जेल भेज दिया।
नगर परिषद के चुनावों के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ के विषय में सुरेश गुप्ता की याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग+पंजाब स्टेट चुनाव आयोग + मोहाली के जिला उपायुक्त को नोटिस जारी किया था।इसमें सुरेश बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़े थे