Ad

Tag: DevendraFadnaveez

निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया है निशाने पर

[नई दिल्ली]निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में सरकारी एयर इंडिया है निशाने पर|
राष्ट्रीय वाहक विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ के कड़ेरुख के कारण उड्डयन मंत्रालय ने खेद प्रगट तो कर दिया लेकिन विपक्ष और मीडिया इसे आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं हैं शायद इसीलिए निजी एयर लाइन्स के विलम्बित उड़ानों को दरकिनार करके सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया को लगातार निशाना बनाया जा रहा है|गौरतलब है कि बीते माह ३५०३४ विलम्बित उड़ाने दर्ज की गई हैं |यह विलम्ब दो घंटे से अधिक अवधि का हैं| इनमे से निजी एयरलाइन्स इंडिगो एयरलाइन्स ६३०७ विलम्बित उड़ानों के साथ पहले नंबर पर हैं|इस कंपनी का मार्किट शेयर ३८.९% है |सीटों की स्थिति ९१.९%रही हैं| इसके पश्चात स्पाइस जेट +एयर वेज़ हैं |एयर इंडिया की विलम्बित उड़ानों का रिकॉर्ड २०८२६ रहा है सम्ब्वत सरकारी कंपनी होने के फलस्वरूप इसपर अनेको बंधन भी हैं इन बंधनों में उपरोक्त दर्शाये बंधन मुख्य हैं |इस सबके बावजूद केवल एयर इंडिया ही टारगेट है शायद इनका लिंक वी आई पी से होने के कारण ही एयर इंडिया सॉफ्ट टारगेट बन रही है
पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेेंद्र फड़णवीस और फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु की वजह से विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ ने सख्त रूख अपना लिया है। पीएमओ ने फड़णवीस और रिजिजु सहित वीआईपीज के कारण लेट हो रही उड़ानों के संबंध में उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया से रिपोर्ट भी मांग ली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यूयॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था।
जबकि हाल में ही में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजुजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि 24 जून को रिजिजू सिंधु दर्शन के लिए लेह गए हुए थे। लेह से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 191 ने लगभग घंटे भर देरी से उड़ान भरी। इस दौरान रिजिजू के लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में इसका खुलासा हुआ।
किरन रिजिजू के पास पौने 10 बजे तक कोई टिकट नहीं था आखिरी समय में पौने 11 वाली फ्लाइट में उन्हें तीन यात्रियों की जगह एडजस्ट कर दिया गया। नियमानुसार प्लेन के उड़ान भरने के एक घंटे पहले तक टिकट बुकिंग नहीं होती है। बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहाकि, अगर किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी उस एयरक्राफ्ट में यात्रा तय नहीं थी।

मुंबई की रफ़्तार मौसम की मार से मंद हुई:सीएम ने मुंबईकरों को घर में ही रहने की सलाह दी

[मुंबई]मौसम की मार से मुंबई की रफ़्तार मंद हुई |मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के लोगों से घर में ही रहने की सलाह दी |
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जरूरत होने पर ही बाहर निकलें
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में मानसून की भारी बारिश से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है |ट्रैफिक रेंग रहा है |इसीबीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहर के लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और ज्वार के समय समुद्र से दूर रहें अन्यथा यह उनके लिए घातक हो सकता है।
बृह्नमुंबई नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने लोगों को मश्वरा दिया कि घर से निकलने से पहले वह स्थानीय निकाय द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का पालन करें।
उन्होंने कहा, निचले इलाकों में और ज्यादा पानी भरने का अंदेशा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हमने लोगों से घर से बाहर न आने को कहा है। अगर आप बाहर आना चाहते हैं तो बीएमसी द्वारा हर घंटे जारी किए जा रहे परामर्श का ध्यान रखें।’’ उन्होंने लोगों को समुद्र तट से भी दूर रहने को कहा क्योंकि लहरें चार मीटर तक उंची हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह घातक हो सकती हैं इसलिए हम लोगों और खासकर युवकों से अपील करते हैं कि वह समुद्र से परे रहें।’’ बारिश को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने को कहा गया है।

कांग्रेस मुक्त भारत के पक्षधर नरेंद्र मोदी और शरद पवार बारामती की किसान रैली में साथ साथ

[बारामती,महाराष्ट्र]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शरद पवार को न केवल अपने साथ मंच पर बैठाया बल्कि कृषि छेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनसीपी सुप्रीमो की सराहना भी की |बारामती में आयोजित किसान रैली में नरेंद्र मोदी और शरद पवार साथसाथ दिखाई दिए | वर्तमान में मोदी और पवार दोनों कांग्रेस मुक्त भारत के पक्षधर हैं इस लिए इसे देश में एक नई राजनीती की शुरुआत माना जा सकता है |आज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए|
बारामती में किसान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा गरीबी उन्मूलन में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है|
उन्होंने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और नरेगा के जरिए जल भंडारण क्षमताएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है|
प्रधानमंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र, विद्या प्रतिष्ठान का दौरा किया और अप्पा साहेब पवार आडिटोरियम का उद्घाटन भी किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि देश में गरीबी दूर करने में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए सरकार जल भंडारण क्षमताएं बढ़ाने के उपाय कर रही है। नरेगा के माध्यम से भी जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अद्यतन उपलब्ध प्रौद्योगिकी के जरिए खेती को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि फरवरी से जुलाई की अवधि में स्कूल प्रयोगशालाओं में अधिक कार्य नहीं होता है अतः इस दौरान दसवीं और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर मृदा परीक्षण कार्य में लगाया जा सकता है और ये प्रयोगशालाएं मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के रूप में काम कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री ने भारत में खेती के विकास में योगदान के लिए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार की सराहना की जो मंच पर मौजूद थे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस तथा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह भी उपस्थित थे।

नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंका,अराजक+धरना विशेषज्ञ बताकर”आप”पार्टी को जंगल में भेजने को कहा

[नई दिल्ली]नरेंद्र मोदी ने अपनी विशिष्ठ भाषण शैली में चुनावी बिगुल फूंका और आम आदमी पार्टी को निशाने पर रखा श्री मोदी ने दिल्ली को जनरेटर +झुग्गी मुक्त राज्य बनाने का वायदा भी किया|
श्री मोदी ने “आप “पार्टी को अराजक [anarchist ]और धरना विशेषज्ञ की संज्ञा देते हुए “आप” को नकारने की अपील की और बिना नाम लिए अरविन्द केजरीवाल को अनार्किस्ट बता कर केजरीवाल को जंगल में नक्सलियों के पास भेजने का आग्रह किया |
श्री मोदी अपने साथ हरियाणा के पंजाबी मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही +झाड़खंड+ महाराष्ट्र के नव निर्वाचित सीएम भी लेकर आये थे |गौरतलब है कि इन राज्यों से संबंधित बढ़ा तबका दिल्ली से जुड़ा हुआ है|दिल्ली प्रदेश में पंजाबी और वैश्य बिरादरियों के ही आधे से अधिक वोटर है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यूंपी और बिहार का कोई कद्दावर नेता मंचासीन नहीं था | इसके अलावा वर्तमान में मोदी के सहयोगी योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध जंग छेड़ी हुई है |भाजपा के पांच मुख्य मंत्रियों के साधारण व्यवहार को दर्शाते हुए मफलर वाले केजरीवाल को झूठा बताकर सावधान किया जा आरहा है
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति बहुत हो चुकी है और नारे भी बहुत लग चुके हैं लेकिन जितने नारे लगे उतनी गरीबी बढ़ी है
पीएम ने 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए कहा कि राजधानी को जेनरेटर और ज़हरीली हवा से मुक्ति दिलाई जाएगी|
उन्होंने 2022 तक झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त कराने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनता से सत्ता का आशीर्वाद माँगा|
आप पार्टी पर हमाल बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मास्टरी धरना देने में है उनको वह काम दीजिए हमारी मास्टरी सरकार चलाने में है इसलिए हमें यह काम दीजिये
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने सात महीने में साफ़ सुथरी सरकार देने के लिए भ्रष्टाचार मिटाने की शुरुआत ऊपर से की है

डॉ अम्‍बेडकर के ५९वें महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि :मुंबई में स्मारक बनेगा

[नई दिल्ली,मुंबई]भारत के सविंधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को उनके महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई |डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की आज ५९ वां महापरिनिरवाण है|इस अवसर पर मुंबई में भव्य स्मारक बनाने के लिए प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया |
[१] भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ बी आर अम्‍बेडकर के महापरिनिरवाण दिवस पर श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि “मैं डॉ बाबा साहेब अम्‍बेडकर को नमन करता हूं। राष्‍ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्‍य और उल्‍लेखनीय है। वे ऐसे व्‍यक्‍ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्‍व का हम स्मरण करते हैं”। पीएम ने कहा कि डॉ अम्‍बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।
[२] महापरिनिर्वाण दिवस पर मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के निकट उनके स्मारक चैत्यभूमि पर राज्य भर के हजारों अनुयायी पहुंचे।
चैत्यभूमि पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े शामिल थे।
[३]महाराष्ट्र विधान भवन में और राज्य सचिवालय में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
[4]मुम्बई में चैत्य भूमि के निकट डा. अम्बेडर के स्मृति में स्मारक बनाने का मुद्दा सरकार के विचाराधीन है। ये जमीन पूर्ववर्ती इंदू मिल की है। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर यह फैसला किया गया है कि सरकार यहां समुचित स्मारक बनाएगी जिसके लिए राज्य सरकार के साथ परामर्श से विवरण तैयार किया जा रहा है। सरकार ने कल कहा है कि सभी कानूनी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, the Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan, the Secretary, Social Justice & Empowerment, Shri Sudhir Bhargava and other dignitaries paid tributes to Bodhisatva Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar on his 59th Mahaparinirvan Diwas, in New Delhi on December 06, 2014.

भाजपाई चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेस के हाथों से, महाराष्ट्र में, विपक्ष की कुर्सी भी गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड वाले को |ओये दिल्ली में नरेंद्र और महाराष्ट्र में अपने देवेन्द्र फड़नवीस के साथ स्पीकर भी हसाड़ा हरिभाई बागडे हो गया |ओये देख तो ये एनसीपी वाले हसाडे दुश्मन होकर भी हसाडे फड़नवीस को देवेन्द्र मान रहे हैं और शिव सैनिक हसाडे डीएनऐ भाई होने के बावजूद हसाड़ी काट पर लगे हुए हैं |अब ये लोग हसाडे खिलाफ विपक्ष में बैठने को तैयार हो गए हैं |खैर इस सब के बावजूद हसाड़ी सरकार अल्पमत वाली नहीं रहेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण होते जा रहे सेठ जी !ये भाजपाई+एनसीपी+शिव सेना के रचे हुए चक्रव्यूह में बेचारे कांग्रेसी फंस कर रह गए हैं |ये अब “ना तीन के रहे और ना तेरह के”
इनकी सरकार तो पहले ही छिन गई थी अब दिल्ली+हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के विपक्ष का पद भी हाथ से जाता |