Ad

Tag: Dewan Group of Institutions

जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तरीय ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया

[मेरठ]जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तर पर आयोजित ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
जल सरंक्षण जाग्रति फ़ैलाने के लिए आज विश्व स्तर पर ऑन लाइन टेस्ट का योजन किया गया जिसमे दीवान ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के बी टेक+एम् सी ऐ+बी सी ऐ के २६ मेधावी छात्रों ने भाग लिया|
९० मिनट्स के इस आन लाइन टेस्ट में जल सरंक्षण पर विभिन्न सवाल पूछे गए जैसे:
[अ]भारत में जल बर्बादी के क्या कारण हैं ?
[आ]जल बर्बादी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
[इ]जल सरंक्षण के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ?आदि आदि
कार्यक्रम की समन्वयक + कालेज डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर रिओ +२१ अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है |वर्ष २०१३ को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | तीन महीने चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें +सी डी बांटी गई हैं|इसी क्रम में यह टेस्ट कराया गया टेस्ट में उत्तरं होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |
डॉ त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए रयान नामक एक युवा की प्रेरणा दायक योगदान की भी जानकारी दी उन्होंने बताया की रयान ने केवल ७५ डॉलर्स से जल सरंक्षण कार्यक्रम शुरू किया और अफ्रिका जैसे पिछड़े देशों में पानी के कूएं खोद कर उन्हें राहत दी |
इस सफल आयोजन के लिएमंत्रालय के सचिव डॉ एस के सरकार+ रशियन सेंटर फार साईंस एंड कल्चर मुम्बई के वी वी डेमिनेट्रीने चेयर मैन विवेक दीवान एवं स्टाफ को बधाई दी है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+प्रो. शिल्पी बंसल+प्रो. शिल्पा सक्सेना+प्रो. अर्चना +डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा आदि ने सहयोग दिया

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में आयोजित इंडक्शन ट्रैनिंग प्रोग्राम में एनिमेटिड प्रेजेंटेशन बनाना भी सिखाया

[मेरठ]५ दिवसीय इंडक्शन ट्रैनिंग प्रोग्राम का आज विधिवत समापन किया गया |दीवान ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स और राष्ट्रीय तकनीकि शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में ७ विभिन संकायों के ४५ शिक्षकों ने प्रतिभागिता की|

Dewan Group Of Institutions

Dewan Group Of Institutions

कालेज की डीन डॉ रूचि त्यागी ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान शिक्षको ने NITTTR चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. एन पी पुनिया+प्रो. यूं एन राव के निदेशन में मैनेजमेंट स्किल+ग्रीन प्रोद्योगिकी +मौखिक संचार+तकनीकि गुणवत्ता का महत्त्व+कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी आदि विषयों पर आन लाइन व्याख्यानों के द्वारा शिक्षा प्राप्त की |प्रो.एस एस पटनायक ने एनिमेटिड प्रेजेंटेशन बनाना सिखाया|कार्यशाला का समापन ई गुप्ता ने कराया | कालेज के युवा चेयर मैन विवेक दीवान ने सभी को शुभ कामनाएं दी| डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा+प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+डॉ एस एम् शर्मा+डॉ आर के त्यागी आदि ने विशेष योगदान दिया

दीवान कालेज को आज आई आई टी दिल्ली की वर्चुअल लैब मिली और नोडल सेंटर भी बना

दीवान कालेज परिसर में आज वर्चुअल लैब का शुभारम्भ किया गया| राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अंतर्गत आई आई टी दिल्ली की सहभागिता से वर्चुअल लैब का उद्घाटन आई आई टी दिल्ली वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट इंजीनियर तन्मय तरुण दास ने किया |इस अवसर पर दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस मेरठ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आई आई टी दिल्ली का नोडल सेंटर भी घोषित किया गया|
श्री तन्मय ने बताया कि भारत सरकार ने यह प्रोजेक्ट अप्रैल २०१० में शुरू किया था और वर्तमान में ८० वर्चुअल लैब देश भर में चल रहे हैं| कार्यक्रम समन्वयक और डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि अध्यापकों के लिए भी कार्यशाला आयोजित कि गई जिसमे ५० से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया|ग्रुप के चेयर मैन विवेक दीवान आई आई टी दिल्ली से आई चार सदस्यीय टीम को धन्यवाद एवं शुभ कामनाएं दी|डॉ सजीव+प्रो.नवीन+प्रो बी एम् राणा+ऐ एन सेठ डॉ एन के गोएल ने विशेष योग दान दिया|