Ad

Tag: DharmendraPradhan

पीएम “मोदी” ने “राजस्‍थान रिफाइनरी” कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये

[बाड़मेर राजस्थान]पीएम “मोदी” ने पचपदरा के राजस्‍थान रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पर प्रहार किये
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍थान के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्‍थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ होने के अवसर पर एक विशाल एवं उत्‍साहपूर्ण सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के संतों+नेताओं+वीरों का स्मरण करके वाहवाही लूटी|सबसे ज्यादा अस्वस्थ चल रहे वयोवृद्ध जसवंत सिंह का उल्लेख कर तालिया बटोरी | अपनी विशेष शैली में मोदी ने कांग्रेस और अकाल के साथ ही वसुंधरा राजे और पानी के संयोग सुना कर कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार किये |पीएम् ने अनेकों उद्धारण सूना कर कांग्रेस की शिलापट कार्यशैली का भी खूब मजाक उड़ाया|उन्होंने बताया के इस राजस्‍थान रिफाइनरी के लिए भी आनन् फानन में श्रीमती सोनिया गांधी को बुलवा कर शिलापट लगवा दिया गया लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई गई |यहां तक जमीन भी चिन्हित नहीं की गई |
इस अवसर पर राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और केन्‍द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत में मकर संक्रान्ति बड़े उत्‍साह के साथ मनाई गई। उन्‍होंने कहा कि यह त्‍योहारी सीजन समृद्धि का अग्रदूत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्‍न तरह के त्‍योहारों के तत्‍काल बाद वह एक ऐसी परियोजना के लिए राजस्‍थान आकर अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं जो अनगिनत लोगों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘संकल्‍प से सिद्धि’ का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने लक्ष्‍यों की पहचान करनी है और देश की आजादी के 75वें साल यानी वर्ष 2022 तक उनकी प्राप्ति के लिए अथक कार्य करने हैं।
प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्‍ट्रपति एवं राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री भैरों सिंह शेखावत के योगदान का स्‍मरण किया और कहा कि उन्‍होंने राजस्थान के आधुनिकीकरण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान दिया था। उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में श्री जसवंत सिंह ने उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने सूखे के हालात का समुचि‍त प्रबंधन करने और कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए आम जनता की भरपूर मदद करने हेतु राज्‍य सरकार और मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को एक वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार ने इसे संभव बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘जन धन योजना’ का उल्‍लेख किया और कहा कि गरीबों की पहुंच अब बैंकिंग सेवाओं तक सुनिश्चि‍त हो गई है। उन्‍होंने रसोई गैस से जुड़ी ‘उज्‍ज्वला योजना’ के साथ-साथ 18,000 गैर विद्युतीकृत गांवों में बिजली पहुंचाने की दिशा में हुई उल्‍लेखनीय प्रगति का भी उल्‍लेख कि‍या।
प्रधानमंत्री ने राजस्‍थान के हितों और प्रगति के प्रति मुख्‍यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की कटिबद्धता के लिए उनकी सराहना की
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being welcomed by the Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje, on his arrival at Uttarlai Air Force Station, in Barmer, Rajasthan on January 16, 2018.

केरोसिन पर भी एलपीजी की तर्ज पर ही सीधे सब्सिडी मिलेगी

[कोलकाता] केंद्रीय सरकार अब एलपीजी की तर्ज पर ही केरोसिन पर भी सीधे सब्सिडी मुहैया कराने की योजना बना रही है।इसकी जानकारी आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सीआईआई की गोष्ठी में दी |
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जरूरतमंद तबके को सब्सिडी मुहैया कराने के लिए एलपीजी की तरह केरोसिन पर भी सीधे सब्सिडी मुहैया कराने की योजना बनाई जा रही है।
उपभोक्ताओं से एलपीजी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आज दोहराया कि अब समय आ गया है कि सरकार को सब्सिडी के मुद्दे पर विचार करना चाहिये |
प्रधान ने कहा ‘‘वित्त मंत्री ने मुझसे यह पूछा कि क्या एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करे वाले उपभोक्ताओं के लिए आय सीमा तय किये जाने पर विचार करने का समय आ गया है। मैंने उनसे कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण लागू करने के बाद से पिछले वित्त वर्ष के दौरान सरकार को 15,000 करोड़ रपए की बचत हुई है।
प्रधान ने कहा कि तीन करोड़ नकली एलपीजी कनेक्शन खत्म किए गए जिससे यह बचत हुई।
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार जरूरतमंद तबके को सब्सिडी मुहैया कराने के लिए एलपीजी की तरह केरोसिन पर भी सीधे सब्सिडी मुहैया कराने की योजना बना रही है।उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी भाग में एलपीजी सब्सिडी वापस करने के मामले सबसे कम रहे। कोलकाता में यह आंकड़ा एक लाख से भी कम रहा जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 46 लाख कनेक्शन वापस किए गए।

मिलावटी पेट्रोलियम+डीजल बेचने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन

[नई दिल्ली]मिलावटी पेट्रोलियम+डीजल बेचने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार पेट्रोलियम +डीजल में मिलावट करने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन है
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में बताया कि पिछले तीन वर्ष और चालू वर्ष के दौरान तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) अर्थात् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने देश में अपने-अपने खुदरा बिक्री केन्द्रों में कम माप और मिलावट सहित कदाचार के मामले पकड़े हैं।
मिलावट के देश भर में कुल ३५१६ मामले पकड़े गए हैं जिनमे से ५८६ मामले केवल उत्तर प्रदेश से हैं |पेट्रोलियम पदार्थों का व्यापार [१]बीपीसीएल[2एचपीसीएल
[३] द्वारा किया जाता है इनमे =आईओसीएलकंपनी के ==१७५२ममले पकडे गए हैं
“पेट्रोल/डीजल में मिलावट” के संबंध में दिनांक 27.07.2015 को प्रतापराव जाधव द्वारा लोक सभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधानद्वारा
ये आंकड़े दिए गए हैं