Ad

Tag: DigitalPayments

मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां ! औए हसाडी सरकार ने भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट
की शुरुआत करवाई है |इससे स्मार्ट शहरों को मार्ग दर्शन +प्रेरणा+पहचान और पुरुस्कृत किया जाएगा |६५ शहरों में इसके लिए प्रश्नावली भी आयोजित की जा चुकी है

झल्ला

चतुर सेठ जी! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ |यूपी में बिजली विभाग द्वारा तीन दिन लिए जा रहे हैं इस दौरान बिल पेमेंट के बावजूद कनेक्शन काट दिए जाते हैं | इसीलिए मोदी भांपे ! डिजिटल पेमेंट को सरकारी खातों में अपडेट्स को भी गति दिलवाओ

रु ५० हजार से अधिक की निकासी पर फ़िलहाल टैक्स सम्बन्धी निर्णय नही

[नईदिल्ली]रु ५० हजार से अधिक की निकासी पर फ़िलहाल टैक्स सम्बन्धी निर्णय नही |मुख्य मंत्रियों की कमिटी द्वारा प्रस्तावित सिफारिशों के आधार पर लगाई जा रही मीडिया अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्र द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है जिसके अनुसार फिलहाल कमिटी की सिफारिशों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है| आंध्र प्रदेश के सी एम् चंद्रबाबु नायडू की अध्यक्षता में मुख्य मंत्रियों की कमिटी ने डिजिटल पेमेंट्स पर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत कर दी है |इन सिफारिशों के आधार पर अनेकों अटकले लगाईं जा रही है |एक मीडिया अटकल के अनुसार रु ५०००० की नकदी निकालने पर टैक्स लगाया जाएगा|इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा गया है के फ़िलहाल इस पर कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है