Ad

Tag: DistrictMagistratMeerut

सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के लिए बेहद लाभकारी:जिलाधिकारी

[मवाना,मेरठ]सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के लिए बेहद लाभकारी:जिलाधिकारी
सुकन्या समृद्धि खाता योजना को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं मवाना में खाते खुलवाने का आह्वाहन किया| तहसील दिवस पर मेरठ से सटे मवाना में सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रचार प्रसार के लिए एक विशेष कैम्प लगाया गया इसमें डाक जीवन बीमा +ग्रामीण डाक जीवन संबंधी योजनाओं के भी लाभ बताये गए |जिलाधिकारी पंकज यादव+नवनीत चहल+प्रतीक झाजरिया+आदि अधिकारियों ने योजना को सुकन्याओं के लिए बेहद लाभकारी बताया |

मुस्लिम समाज ने गौहत्या के विरुद्ध आवाज उठाई और गौकशों पर सख्त कार्यवाही की मांग भी की

[मेरठ]मुस्लिम समाज ने आज गौहत्या के विरुद्ध आवाज उठाई और गौकशों पर सख्त कार्यवाही की मांग भी की
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और गौकशी करने वालों पर रासुका लगाने की पुरजोर मांग की| शहर में आये दिन गौवंश की तस्करी की खबरें छपती रहती हैं और तस्करों पर हमले होते हैं यहां तक कि गौवंश तस्करों द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बढे वाहन निकालने की होड़ में एक्सीडेंट भी हुए हैं |यहां तक कि गौहत्या में लिप्त अवैध कत्लगाहों[कमेले] को लेकर गाहे बगाहे साम्प्रादायिक तनाव भी व्याप्त हो जाता है| भ्र्ष्टाचार की बात की जाये तो पोलिस कस्टडी से गौमांस तक गायब हो रहा है|मुस्लिम समाज ने गौकशी से अपने को अलग करते हुए डी एम ऑफिस पर प्रदर्शन किया और गौकशों पर रासुका लगाने की मांग उठाई।गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में गौहत्या पर पाबंदी के लिए कानून लाये गए हैं