Ad

Tag: DoctorsDay

प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टेड अकाउंटेंट और चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी

[नयी दिल्ली] प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टेड अकाउंटेंट दिवस की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की भूमिका की सोमवार को सराहना की।
साथ ही उन्होंने समाज को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सकों के दिन-रात के प्रयासों के लिए उनको भी शुभकामना दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट का मेहनती समुदाय हमारे समाज में ईमानदारी की संस्कृति और बेहतर कॉर्पोरेट संचालन को मजबूत कर रहा है।’’
उन्होंने ट्वीट किया कि सीए आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
वहीं चिकित्सक दिवस पर मोदी ने सभी मेहनती चिकित्सकों को समाज को सेहतमंद एवं दुरुस्त बनाने के उनके दिन-रात के प्रयासों के लिए भी शुभकामना दी।
उन्होंने कहा, “लोक कल्याण में उनके महती योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं डॉ बी सी रॉय को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो खुद भी एक प्रख्यात डॉक्टर थे।”
रॉय की जयंती को ‘डॉक्टर्स डे’ के तौर पर मनाया जाता है।

स्थापना दिवसों पर मोदी भापे के ट्वीटों का असर राज्यों पर भी पढ़े तो हो जाये न सोने पे सुहागा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ा सोणा नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी सभी संस्थाओं को सम्मान देने के लिए, बिना किसी भेद भाव के, उनके स्थापना दिवसों पर नियमित रूप से बधाई सन्देश ट्वीट कर रहे हैं
इसी हफ्ते मोदी जी ने[१] सांख्यिकी दिवस[२]चिकित्‍सक दिवस[३]चार्टर्ड एकाउंटेड दिवस[४]रमजान दिवस [५] और यहाँ तक कि कनाडा दिवस पर भी समान रूप से बधाई ट्वीट की है

झल्ला

सेठ जी मोदी भापे का आम जनता से सीधे संवाद का यह प्रयास वाकई भापे को अमेरिकन बराक ओबामा के समतुल्य खड़ा करता है लेकिनसेठ जी मजा तब है कि जब इन संदेशों का राज्यों के कर्णधारों पर भी असर पढ़े| उदहारण के तौर पर अब देखो बिहार में भी सांख्यिकी दिवस धूम धाम से मनाया गया लेकिन उसके अगले दिन ही प्रदेश की राजधानी पटना में अपना वेतन मांग रहे सांख्यिकी विभाग के कर्मियों को लाठियों से निर्ममता पूर्वक पीटा गया|भाग दौड़ में जो बेचारे गिर गए उन्हें तो घेर कर पीटा गया|
अगले डाक्टर दिवस पर अगर देश में डाक्टर बनाने वाले कारखानो में लाखों रुपयों की कैपिटेशन फी के चलन का टंटा खत्म हो जाये तो समझो सोने पे सुहागा
रमजान के महीने में साफ़ सफाई हो जाये बिजली मिल जाये और पानी पीने को हो तो दुआएं मिल जाएँ
चार्टर्ड एकाउंटेंट कौन सा सस्ते में बन रहे हैं|
अगले कनाडा दिवस पर वीजा मिल जाये तो कहने ही क्या